CTET Result 2021-22: जानिए सीटेट क्वालीफाई टीचर को कितनी मिलती है सैलरी, जल्द जारी होने जा रहा है सीटेट रिजल्ट

Safalta Experts Published by: Nikesh Kumar Updated Fri, 04 Mar 2022 09:02 PM IST

Source: Safalta

सीबीएसई द्वारा सीटेट परीक्षा का आयोजन हर वर्ष करवाया जाता है, यह परीक्षा साल में दो बार आयोजित करवाई जाती है। वर्ष 2021 की दूसरी सीटेट परीक्षा 16 दिसंबर से 21 जनवरी 2022 तक आयोजित करवाई गई थी। सीबीएसई  सीटेट परीक्षा के रिजल्ट 5 मार्च 2022 को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर सकता हैं, रिजल्ट जारी होने के बाद दिसंबर माह में हुई सीटेट परीक्षा में शामिल होने वाले सभी छात्र आयोग के अधिकारी वेबसाइट पर जाकर अपना परीक्षा का रिजल्ट डाउनलोड कर पाएंगे। पहले के नोटिस के मुताबिक सीटेट परीक्षा का परिणाम 15 फरवरी को जारी किया जाना था लेकिन आयोग ने इस दिन रिजल्ट जारी नहीं किया था। यदि आप भी दिसंबर माह में आयोजित हुई सीटेट परीक्षा में शामिल हुए थे या आने वाले समय में सीटेट परीक्षा में शामिल होने की सोच रहे हैं तो यह लेख आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण है। क्योंकि इस लेख में हम आपको सी टेट क्वालिफाइड टीचर को मिलने वाले सैलरी के बारे में बताएंगे । साथ ही अगर आप वर्ष 2022 में होने वाली सीटेट परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो अपनी तैयारी के लिए हमारे फ्री FREE CTET Paper 1 Ebook - Download NOW  से जुड़ जाना चाहिए।  
Attempt Free Mock Tests- Click Here General Knowledge Ebook Free PDF: डाउनलोड करें
 

कितना होता है सीटेट क्वालिफाइड टीचर का वेतन

सीटेट परीक्षा को पास करने के बाद उम्मीदवार केंद्र सरकार के स्कूल जैसे केवीएस, एनवीएस और अन्य केंद्र शासित स्कूल में कक्षा 1 से 8 के लिए टीचर नौकरियों में आवेदन करने के पात्र होंगे। सीटेट परीक्षा क्वालीफाई टीचर को 9300 से 34800 तक का मूल वेतन दिया जाता है। नीचे हमने आपके लिए एक टेबल साझा करी है जिसमें सीटेट क्वालिफाइड टीचर की सैलरी विस्तृत रूप से आप को समझाने की कोशिश की है। 

  प्राथमिक शिक्षक टीजीटी पीजीटी
वेतनमान 9300- 34800 9300- 34800 9300- 34800
ग्रेड पे 4200 4600 4800
7वें सीपीसी के बाद मूल वेतन 35400 44900 47600
खेल 3240 3400 4350
प्रादेशिक सेना 1600 1600 1600
सकल वेतन 40240 49900 53550
शुद्ध वेतन 35000-37000 43000-46000 48000-50000
 

टीचर पात्रता परीक्षा की तैयारी के लिए फ्री ई बुक डाउनलोड करें

CTET Paper 1 Class 1 to 5 Guide and Practice Book- Download Now
CTET Practice Guide Book Paper 2 Free PDF- Download Now
CTET Child Development and Pedagogy- Download Now

CTET Exam लीफाइंग मार्क्स और कट ऑफ