UPTET 2021 हाइलाइट्स
परीक्षा का नाम | उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा |
बॉडी | उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा बोर्ड (यूपीबीईबी) |
आधिकारिक वेबसाइट | updeled |
परीक्षा स्तर | राज्य स्तर |
आवेदन का तरीका | ऑनलाइन |
पात्रता मापदंड | स्नातक और शिक्षक प्रशिक्षण डिप्लोमा |
परीक्षा मोड | ऑफलाइन |
परीक्षा का उद्देश्य | पात्रता प्रमाण पत्र जारी करना |
वैधता | लाइफ टाइम |
GK फ्री PDF- अभी डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स फ्री PDF- अभी डाउनलोड करें |
क्या हुआ है CTET में महत्वपूर्ण बदलाव :
CBSE ने हाल ही में बड़ा बदलाव करते हुए यह फैसला किया है कि CTET परीक्षा की डिग्री अब से पूरे लाइफटाइम के लिए मान्य कर होगा, तो वहीं CTET में पूछे जाने वाले प्रश्नों के पैटर्न में भी परिवर्तन किया गया है।
UPTET में भी अहम बदलाव :
CTET की तरह ही अब UPTET के डिग्री को भी अब पूरे लाइफटाइम के लिए मान्य कर दिया गया है। यहाँ आपको यह भी समझना चाहिए कि जहाँ CTET का आयोजन साल में 2 बार किया जाता है, वहीँ UPTET का आयोजन साल में सिर्फ एक बार किया जाता है।
CTET पात्रता मानदंड 2021
कक्षा I-V हेतु शिक्षक बनने के लिए न्यूनतम योग्यताएं:प्राथमिक स्तर
सीनियर सेकेण्ड्री (अथवा इसके समकक्ष) न्यूनतम 50% अंकों के साथ और प्रारंभिक शिक्षा में दो वर्षीय डिप्लोमा (चाहे किसी भी नाम से जाना जाए) के अन्तिम वर्ष में शामिल होने वाले अथवा उत्तीर्ण । अथवा, सीनियर सेकेण्ड्री (अथवा इसके समकक्ष) न्यूनतम 45% अंकों के साथ और एनसीटीई (मान्यता मानदंड एवं प्रक्रियाएं), रेगुलेशन 2002 के अनुसार प्रारंभिक शिक्षा में दो वर्षीय डिप्लोमा (चाहे किसी नाम से जाना जाए) के अन्तिम वर्ष में शामिल होने वाले अथवा उत्तीर्ण । अथवा, सीनियर सेकेण्ड्री (अथवा इसके समकक्ष) न्यूनतम 50% अंकों के साथ और 4-वर्षीय प्रारंभिक शिक्षा में स्नातक (B.El.Ed) के अंतिम वर्ष में शामिल होने वाले अथवा उत्तीर्ण। अथवा, सीनियर सेकेण्ड्री (अथवा इसके समकक्ष) न्यूनतम 50% अंकों के साथ और शिक्षा में 2-वर्षीय डिप्लोमा (विशेष शिक्षा) के अंतिम वर्ष में शामिल होने वालेे अथवा उत्तीर्ण। अथवा, स्नातक और प्रारंभिक शिक्षा में दो वर्षीय डिप्लोमा (चाहे किसी भी नाम से जाना जाए) के अन्तिम वर्ष में शामिल होने वाले या उत्तीर्ण ।
कक्षा VI-VIII के लिए शिक्षक बनने हेतु न्यूनतम योग्यताएं: प्रारंभिक स्तर
स्नातक ओैर प्रारंभिक शिक्षा में दो वर्षीय डिप्लोमा (चाहे किसी भी नाम से जाना जाए) के अन्तिम वर्ष में शामिल होने वालेे अथवा उत्तीर्ण। अथवा, स्नातक कम से कम 50% अंकों के साथ और एक वर्षीय शिक्षा में स्नातक (बीएड) में शामिल होने वाले अथवा उत्तीर्ण। अथवा, स्नातक कम से कम 45%अंकों के साथ और इस संबंध में समय-समय पर जारी एनसीटीई (मान्यता मानदंड और प्रक्रियाएं) रेगुलेशन्स के अनुसार एक वर्षीय शिक्षा में स्नातक (बीएड) में शामिल होने वाले अथवा उत्तीर्ण। अथवा, सीनियर सेकेण्ड्री (अथवा इसके समकक्ष) कम से कम 50% अंकों के साथ और चार वर्षीय प्रारंभिक शिक्षा में स्नातक (B.El.Ed) के अन्तिम वर्ष में शामिल होने वाले अथवा उत्तीर्ण। अथवा, सीनियर सेकेण्ड्री (अथवा इसके समकक्ष) कम से कम 50% अंकों के साथ और चार वर्षीय बीए/बीएससी.एड अथवा बीए.एड/बीएससी.एड के अन्तिम वर्ष में शामिल होने वाले अथवा उत्तीर्ण। अथवा, स्नातक कम से कम 50% अंकों के साथ और एक वर्षीय बीएड (विशेष शिक्षा) में शामिल होने वाले अथवा उत्तीर्ण।
CTET फ्री मॉक: अभी अटेम्प्ट करें |
UPTET पात्रता मानदंड 2021
- UPTET में आवेदकों के दो सेट हैं - प्राथमिक शिक्षकों के लिए आवेदक (कक्षा 1 से 5) और उच्च प्राथमिक शिक्षकों के लिए आवेदक (कक्षा 6 से 8)।
- UPTET 2021 राष्ट्रीयता: भारत / नेपाल / तिब्बत / भूटान से संबंधित उम्मीदवार परीक्षा के लिए पात्र हैं।
- UPTET 2021 आयु सीमा: आवेदक की आयु 18 वर्ष से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणियों से संबंधित उम्मीदवारों को सरकार द्वारा निर्धारित मानदंडों के अनुसार आयु में छूट दी जाएगी।
UPTET 2021 के लिए आवेदन कैसे करें?
- चरण 1 – UPTET 2021 पंजीकरण
- चरण 2 – UPTET आवेदन शुल्क भुगतान
- चरण 3: UPTET आवेदन पत्र 2021 भरें
- चरण 4: आवेदन पत्र भरने की प्रक्रिया को पूरा करने के लिए स्कैन की गई छवि और हस्ताक्षर अपलोड करें।
UPTET 2021 एडमिट कार्ड
UPTET 2021 परीक्षा पैटर्न
- पेपर 1 और पेपर 2 दोनों ऑफलाइन मोड में आयोजित किए जाएंगे।
- पेपर 1 में 5 विषय / खंड शामिल हैं और पेपर 2 में 4 विषय / खंड शामिल हैं।
- दोनों पेपर की अवधि 2.5 घंटे (या 150 मिनट) है।
- परीक्षा में वस्तुनिष्ठ प्रकार के बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाते हैं।
- प्रत्येक सही उत्तर के लिए 1 अंक दिया जाएगा और UPTET में नकारात्मक अंकन का कोई प्रावधान नहीं है।
- दोनों पेपर में 150 प्रश्न हैं और प्रत्येक प्रश्न में 4 विकल्प हैं, जिनमें से केवल 1 ही सही होगा।