CUET Exam 2023, CUET परीक्षा के लिए शुरू हुए आवेदन, ऐसे करें परीक्षा की तैयारी

Nikesh Kumar

He believes that education is the key to success and wants to use his writing skills to help people learn and grow. He has written articles, blog posts, and ebooks on a variety of educational topics, including history, science, and language arts, and has 3 years of experience.

Source: safalta

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने CUET UG की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है। साल 2023-24 के लिए जो भी छात्र सेंट्रल यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट में भाग लेना चाहते हैं वो सीयूईटी के ऑफिशियल वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।
सीयूईटी के एप्लीकेशन फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 12 मार्च 2023 है। यदि आप इस वर्ष होने वाले CUET परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं और इस परीक्षा के लिए बेहतर ढंग से तैयारी करना चाहते हैं तो आप हमारे CUET Online Coaching: Join Now कोर्सेज को ज्वाइन कर सकते हैं और विशेष मार्गदर्शन प्राप्त कर सकते हैं।  

CUET 2022 आवेदन प्रक्रिया

  • आधिकारिक वेबसाइट- cuet.samarth.ac.in पर जाएं
  • 'आवेदन प्रक्रिया' लिंक पर क्लिक करें
  • अपना विवरण दर्ज करें और आवश्यक क्रेडेंशियल सबमिट करें
  • एक बार हो जाने के बाद, सीयूसीईटी आवेदन पत्र डाउनलोड करें, आगे के संदर्भ के लिए एक प्रिंट आउट लें।
CUET MOCK TEST MATH
CUET MOCK TEST PHYSICS
CUET MOCK TEST CHEMISTRY
CUET MOCK TEST BIOLOGY

CUET की परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण तिथियां
 
आयोजन तिथियां (अस्थायी)
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने का दिन  10 मार्च, 2023
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 12 मार्च 2023
फॉर्म में करेक्शन 3rd week march 2022
एडमिट कार्ड जारी परीक्षा होने के एक सप्ताह पहले
CUET 2023 परीक्षा 21 मई 2023
अनंतिम CUET उत्तर कुंजी परीक्षा होने के 20 दिन बाद
उत्तर कुंजी के खिलाफ आपत्ति परीक्षा होने के 20 दिन बाद
अंतिम उत्तर कुंजी  जल्द सूचित किया जाएगा
परिणाम घोषित किया जाएगा  जल्द सूचित किया जाएगा
CUET 2023 मेरिट लिस्ट  जल्द सूचित किया जाएगा
CUET 2023 की काउंसलिंग  जल्द सूचित किया जाएगा

एप्लीकेशन फीस क्या है ?
 

  • जनरल कैटेगरी के छात्र 3 विषयों में प्रवेश परीक्षा के लिए फॉर्म भरता है तो उसे 750 रुपये फीस देने होंगे।
  • ओबीसी कैटेगरी के छात्रों को 700 रुपये फीस और आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों को 650 रुपये देने होंगे।
  • इसके अलावा अगर कोई जनरल कैटेगरी का छात्र 7 या 10 विषयों के लिए फॉर्म भरना चाहता है तो फीस के रूप में क्रमश: 1, 500 और 1,750 रुपये फीस देने होंगे।
  • ओबीसी कैटेगरी के छात्रों को 1,400 और 1,650 रुपये देने होंगे। 
  • आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों को 1,300 और 1,550 रुपये देने होंगे। 


नोट : CUET के संबंध में अधिक जानकारी के लिए छात्र ऑफिशियल वेबसाइट पर विज़िट कर सकते हैं।

कैसे शुरू करें परीक्षा की तैयारी

कोविड-19 के चलते बीते 2 सालों से देश के स्कूल ऑनलाइन मोड पर चल रहे थे लेकिन अब छात्रों की बोर्ड परीक्षा ऑफलाइन मोड में आयोजित करवाई जा रही है। कोविड-19 के कारण बार-बार स्कूल को खोला जाता था और बार-बार स्कूलों को बंद किया जाता था जिसके कारण छात्रों की पढ़ाई अच्छे ढंग से नहीं हो पाई है बोर्ड परीक्षाओं के लिए। कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट में छात्रों से 12वीं एनसीआरटी बेस्ड सिलेबस के अनुसार क्वेश्चन पूछे जाएंगे। कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट को पहली बार आयोजित करवाया जा रहा है। ऐसे में आपकी इस परीक्षा की तैयारी में अनुभवी शिक्षक बहुत ज्यादा मदद कर सकते हैं इसलिए आपको अभी से अपनी परीक्षा की तैयारी शुरू कर देनी चाहिए। आपके सेंट्रल यूनिवर्सिटी में पढ़ने के सपने को साकार करने के लिए सफलता ने बहुत ही कम दामों पर CUET कोर्स तैयार किया है जहां पर आपको एक्सपर्ट फैकेल्टी द्वारा CUET परीक्षा की पूरी तैयारी कराई जाएगी। इस कोर्स के बारे में अधिक जानने के लिए यहां क्लिक करें- Click Here 

CUET की तैयारी के लिए फ्री बुक डाउनलोड करें

Free CUCET English E-Book- डाउनलोड नाउ 
CUET Physics E Book Free PDF -डाउनलोड नाउ
CUET Geography E Book Free PDF -डाउनलोड नाउ
CUCET General Awareness E-Book- डाउनलोड नाउ 
CUET Mathematics E Book Free PDF -डाउनलोड नाउ
CUET Quantitative Aptitude E-Book Free PDF -डाउनलोड नाउ