CUET Exam Date 2022: आ गई सीयूईटी परीक्षा के लिए एग्जाम डेट, यहां देखे कब हो रही है परीक्षा

Safalta Experts Published by: Nikesh Kumar Updated Wed, 22 Jun 2022 09:49 PM IST

Source: Safalta

कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट के जरिए सेंट्रल यूनिवर्सिटी में होने वाले अंडर ग्रेजुएशन कोर्स दाखिले के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी और यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन ने एग्जाम डेट अपनी ऑफिशल वेबसाइट पर जारी कर दी है। केंद्र सरकार की नई शिक्षा नीति के तहत इस साल से सेंट्रल यूनिवर्सिटी में ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन एडमिशन के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट का आयोजन करवाया जा रहा है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के ऑफिसियल नोटिस के मुताबिक परीक्षा का आयोजन 15 जुलाई से 10 अगस्त 2022 तक ऑनलाइन सीबीटी मोड पर करवाया जाएगा। कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट का आयोजन अलग-अलग तिथि पर दो शिफ्ट में करवाया जाएगा आयोग ने अपने नोटिस में छात्रों को मिलने वाले परीक्षा में समय के बारे में भी जानकारी दी है तो चलिए जानते हैं कब होगी कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट परीक्षा और साथ ही किस समय पर आयोजित करवाई जाएगी। यदि आप इस वर्ष होने वाले CUET परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं और इस परीक्षा के लिए बेहतर ढंग से तैयारी करना चाहते हैं तो आप हमारे CUET Online Coaching: Join Now कोर्सेज को ज्वाइन कर सकते हैं और विशेष मार्गदर्शन प्राप्त कर सकते हैं। 
CUET MOCK TEST MATH
CUET MOCK TEST PHYSICS
CUET MOCK TEST CHEMISTRY
CUET MOCK TEST BIOLOGY

कब होगी सीयूईटी परीक्षा

यूजीसी के चेयरमैन जगदीश कुमार ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर ट्वीट करके 22 जून को जानकारी दी है कि कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट यूजी का आयोजन 15 जुलाई से 10 अगस्त 2022 के बीच करवाया जाएगा परीक्षा कई दिन दो शिफ्ट में आयोजित करवाई जाएगी। यूजीसी के चेयरमैन ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट पर यह भी बताया है कि कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट अंडर ग्रेजुएशन के लिए पूरे देश भर से 950804 अभ्यर्थियों ने अब रजिस्ट्रेशन किया है। यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट का आयोजन पूरे देश भर में सफलता पूर्ण तरीके से कराने के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी 554 शहरों में परीक्षा केंद्र बनाएगा इसके अलावा आयोग 13 देश से बाहर के शहरों में भी परीक्षा केंद्र बनाने जा रहा है।
 

सीयूईटी परीक्षा की एग्जाम डेट

CUET Exam Date 2022 15.07.2022, 16.07.2022, 19.07.2022, 20.07.2022 and 04.08.2022, 05.08.2022, 06.08.2022, 07.08.2022, 08.08.2022, 10.08.2022
Duration of Exam Slot 1: *195 minutes (3:15 hours)
Slot 2: *225 minutes (3:45 hours)
Timing of exam Slot 1: 09.00 AM to 12.15 PM (IST)
Slot 2: 03.00 PM to 06.45 PM (IST)

कब होगा सीयूईटी परीक्षा एडमिट कार्ड जारी

यूजीसी के चेयरमैन ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है मगर परीक्षा से 15 दिन पहले नेशनल टेस्टिंग एजेंसी परीक्षा के एडमिट कार्ड अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर सकता है।

Free CUET English E-Book- डाउनलोड नाउ 
Free CUET Physics E Book Free PDF -डाउनलोड नाउ
Free  CUET Geography E Book Free PDF -डाउनलोड नाउ
Free CUCET General Awareness E-Book- डाउनलोड नाउ 
Free CUET Mathematics E Book Free PDF -डाउनलोड नाउ
Free CUET Quantitative Aptitude E-Book Free PDF -डाउनलोड नाउ
Free CUET Previous Year Papers- डाउनलोड नाउ

प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी 
कैसे करें
प्रतियोगी परीक्षाओं की बेहतर तैयारी के लिए उम्मीदवार सफलता के फ्री कोर्स की सहायता भी ले सकते हैं। सफलता द्वारा इच्छुक उम्मीदवार परीक्षाओं जैसें- CUET , UP लेखपाल, NDA & NA, SSC MTS आदि परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं।

इसके साथ ही उम्मीदवार सफलता ऐप से जुड़कर अनलिमिटेड फ्री मॉक-टेस्ट्स, ई-बुक्स और करेंट-अफेयर्स जैसी सुविधाओं का लाभ मुफ्त में ले सकते हैं।