इस लेख में हमनें दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल के पद पर काम कर रहे पुलिसकर्मियों को मिलने वाली सैलरी तथा अन्य भत्तों के बारे में बताया है ताकि अभ्यर्थियों को दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल के रूप में काम करने पर मिलने वाले लाभों के बारे में पता चल सके। इसके अलावा अभ्यर्थी इस लेख के माध्यम से दिल्ली पुलिस कांस्टेबल के जॉब प्रोफाइल तथा करियर ग्रोथ के बारे में भी विस्तार से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इसके साथ ही इस परीक्षा की तैयारी के लिए सफलता के फ्री कोर्स से जुड़ सकते हैं.
दिल्ली पुलिस कांस्टेबल सैलरी 2021:
Source: hindi.news18.com
इतनी अच्छी सैलरी के साथ दिल्ली पुलिस में कार्यरत कांस्टेबलों को अन्य भत्ते और लाभ भी मिलते हैं।दिल्ली पुलिस कांस्टेबल सैलरी स्ट्रक्चर 2021 :
●बेसिक सैलरी - 21,700 रुपये प्रति माह
●महंगाई भत्ता - 3689 रुपये प्रति माह
●मकान किराया भत्ता - 5208 रुपये प्रति माह
●यात्रा भत्ता - 4212 रुपये प्रति माह
●राशन खर्च - 3636 रुपये प्रति माह
●ग्रॉस सैलरी - 38,625 रुपये प्रति माह
दिल्ली पुलिस कांस्टेबल इन-हैंड सैलरी :
Attempt Free Mock Test Here |
दिल्ली पुलिस कांस्टेबल को मिलने वाले भत्ते और लाभ :
●महंगाई भत्ता (डीए)- वर्तमान में यह मूल वेतन का 12% है।
●मकान किराया भत्ता- मूल वेतन का 24%
●यात्रा भत्ता- आधिकारिक यात्राओं के दौरान जो भी खर्च होता है उसकी प्रतिपूर्ति की जाती है।
●पोशाक भत्ता - 10,000 रुपये
दिल्ली पुलिस कांस्टेबल जॉब प्रोफाइल (भूमिकाएं और जिम्मेदारियां)
●FIR और अन्य शिकायतें दर्ज करना
●जांच के दौरान वरिष्ठ अधिकारियों की सहायता करना
●इलाके में पेट्रोलिंग करते हुए कानून-व्यवस्था बनाए रखना
●मल्टी-टास्क ड्यूटी
दिल्ली पुलिस कांस्टेबल करियर ग्रोथ:
●SSC CPO परीक्षा: दिल्ली पुलिस कांस्टेबल SSC CPO परीक्षा में सब-इंस्पेक्टर के पदों के लिए परीक्षा दे सकते हैं।
विभागीय परीक्षाएं: प्रमोशन के लिए वर्ष में एक बार ●अंतर-विभागीय परीक्षा आयोजित की जाती है। दिल्ली पुलिस के कॉन्स्टेबल भी इन परीक्षाओं में शामिल हो सकते हैं।
●आयु के आधार पर प्रमोशन : 30 साल तक सेवा देने वाले कांस्टेबल इस प्रमोशन के लिए पात्र हैं। कॉन्स्टेबलों के पास सेवानिवृत्ति के 5 साल पहले अस्सिटेंट सब इंस्पेक्टर या अब इंस्पेक्टर के रूप में प्रमोट होने का मौका होता है।
दिल्ली पुलिस में रैंकों का क्रम इस प्रकार है :
●कमिश्नर
●स्पेशल कमिश्नर
●ज्वाइंट सीपी
●एडिशनल सीपी
●डीसीपी
●एसीपी
●इंस्पेक्टर
●सब-इंस्पेक्टर
●अस्सिटेंट सब-इंस्पेक्टर
●हेड कांस्टेबल
●कांस्टेबल
Get Free Ebooks Here |