August Month Current Affairs Magazine- DOWNLOAD NOW |
क्या है अंतर सेल्स और मार्केटिंग में
कई बार लोग सोचते हैं कि सेल्स और मार्केटिंग एक हीं चीज़ है या मार्केटिंग हीं सेल्स है. अगर आप भी उन्हीं लोगों में से हैं जिन्हें मार्केटिंग और सेल्स के बीच का फर्क नहीं मालूम तो दोस्तों आज मैं आपको सेल्स और मार्केटिंग के बीच क्या फर्क है ये बताउंगी.अगर हम मार्केटिंग की बात करते हैं तो मूलतः यह एक अम्ब्रेला टर्म है. अब यह अम्ब्रेला टर्म क्या होता है ? तो अम्ब्रेला टर्म वो होता है जो अपने साथ बहुत सारे एलिमेंट्स को समेटे होता है. मार्केटिंग और सेल्स को एक समझने की गलती हम शायद इसलिए करते हैं क्यूंकि मार्केटिंग अम्ब्रेला टर्म के अन्दर का एक एलिमेंट सेल्स भी है. जी हाँ ! मार्केटिंग में सेल्स भी शामिल होता है लेकिन मार्केटिंग में सेल्स के अलावा और भी कई एलिमेंट्स होते हैं.
अब अगर सीधे साफ़ शब्दों में सेल्स को परिभाषित करें तो आप ये समझ लीजिये कि आपके पास एक स्टॉक है यानि कि किसी सामान का भंडार जमा है उस स्टॉक को लोगों को बेच देना सेल्स है. जो लोग सेल्स फ़ोर्स में काम करते हैं वो ग्राहकों से सीधा संपर्क बनाते हैं और उनकी रिक्वायरमेंट्स को समझते हैं फ़िर उनकी रिक्वायरमेंट्स को फुलफिल कर देते हैं.
जैसा कि पहले मैंने बताया कि मार्केटिंग एक अम्ब्रेला टर्म है यानि कि इसके बहुत सारे एलिमेंट्स हैं. इन एलिमेंट्स में मार्केट रिसर्च, मार्केट एनालिसिस, रिलेशनशिप बिल्डिंग, कॉम्पीटीटिव एनालिसिस करना और भी बहुत कुछ शामिल है.
सेल्स और मार्केटिंग में क्या अंतर है ?
क्रम संख्या | सेल्स | मार्केटिंग |
1 | सेल्स मतलब किसी भी सामान को बेचना | मार्केटिंग में मार्केट रिसर्च, मार्केट एनालिसिस, कॉनज्यूमर बेहवियर, प्राइसिंग स्ट्रेटेजी, सेल्स और डिस्ट्रीब्यूशन, प्रोडक्ट लाइफ साइकिल, ब्रांड मैनेजमेंट प्रोडक्ट मैनेजमेंट, प्रोडक्ट डेवलपमेंट सब शामिल होता है. |
2 | अगर मार्केटिंग से तुलना करें तो सेल्स का क्षेत्र काफी छोटा होता है. | मार्केटिंग का फील्ड अपने आप में बेहद विस्तृत है. क्यूंकि इसके अन्दर बहुत सारे अलग-अलग एलिमेंट्स हैं. |
3 | सेल्स का काम टारगेट बेस्ड होता है. यहाँ आपको वीकली, मंथली और एनुअल टारगेट्स मिलते हैं जिन्हें आपको पूरा करना होता है. | मार्केटिंग का सेल्स की तरह कोई टारगेट बेस्ड काम नहीं होता. मार्केटिंग का काम किसी भी प्रोडक्ट के बनने से पहले से शुरू होता है और उसके बिकने के बाद तक जारी रहता है. |
4 | सेल्स मार्केटिंग का हीं एक भाग है. | मार्केटिंग एक अम्ब्रेला टर्म है जिसके अन्दर विभिन्न भाग हैं. |