Source: statista.com
प्रोग्राम का नाम | योग्यता |
उम्र | पद | सैलरी |
मास्टर सर्टिफिकेशन इन डिजिटल मार्केटिंग प्रोग्राम |
ग्रेजुएशन | 18-28 | डिजिटल मार्केटिंग मैनेजर | 50000-60000 |
प्रोफेशनल सर्टिफिकेशन इन डिजिटल मार्केटिंग प्रोग्राम | ग्रेजुएशन | 18-28 | डिजिटल मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव | 25000-30000 |
एडवांस सर्टिफिकेशन इन डिजिटल मार्केटिंग ऑनलाइन प्रोग्राम |
ग्रेजुएशन | 18-28 | डिजिटल मार्केटिंग फ्रेशर | 15000 -20000 |
एडवांस सर्टिफिकेशन इन डिजिटल मार्केटिंग क्लासरूम प्रोग्राम |
12th | 18 -28 | डिजिटल मार्केटिंग ट्रेनी |
8000-15000 |
इसलिये सीखना चाहिए डिजिटल मार्केटिंग प्रोग्राम
इस बदलते युग में जहां युवाओं को आसानी से अच्छी पैकेज वाली नौकरियां नही मिल पा रही है, वही डिजिटल मार्केटिंग के प्रोग्राम को सीख कर युवा अपना भविष्य गढ़ रहे हैं। ग्रेजुएशन के बाद छात्र डिजिटल मार्केटिंग के कोर्स को कर रहे हैं, जिससे उन्हें नए स्किल सीखने को मिल रहे हैं, जिसे सीखकर वे MNC में जॉब्स पा रहे हैं और अपने भविष्य को उज्ज्वल बना रहे हैं। क्योंकि देश में युवाओं की जनसंख्या ज्यादा है और सरकारी नौकरियां उसके अनुपात में कम है। इसलिए डिग्री हासिल करने वाले सभी छात्रों को सरकारी विभागों में नौकरियां नहीं मिल पाती। ऐसी स्थित में उन्हें प्राइवेट क्षेत्र में जॉब्स करना पड़ता है।डिजिटल मार्केटिंग प्रोग्राम से मिलेंगी इस प्रकार की नौकरियां
डिजिटल मार्केटिंग फील्ड मे जॉब की कमी नही है, साल 2023 में ही 8 लाख से ज्यादा नौकरियां डिजिटल सेक्टर में निकली हैं। 2022 में भारत में 98 हजार युवाओं ने डिजिटल मार्केटिंग सेक्टर में अपना कॅरिअर बनाया था। डिजिटल मार्केटिंग में गूगल एड्स, फेसबुक एड्स, सोशल मीडिया मार्केटिंग, ई मेल मार्केटिंग जैसे कई फील्ड हैं जिनमें आप अपनी रूचि के अनुसार जॉब्स पा सकते हैं।मार्केटिंग प्रोग्राम से कितने हजार रुपये महीने सैलरी मिल सकती है
डिजिटल मार्केटिंग स्किल को सीखकर युवा शुरूआत में 1 से 2 लाख रुपये का पैकेज आसानी से हासिल कर रहे हैं।
2-3 वर्ष का अनुभव हो जाने पर इन युवाओं का पैकेज 3 से 5 लाख रुपये का हो जाता है।
इसके बाद अनुभव के आधार पर पैकेज में बढ़ोत्तरी होती रहती है।
अगर आप भी रोजगार की तलाश में है तो डिजिटल सेक्टर में कॅरिअर शुरू कर सकते हैं।
क्योंकि कुछ ही वर्षों में ये सेक्टर आपको लाखों रुपये की आमदनी तक पहुंचा सकता है।
Read more : Digital Marketing : सिर्फ 6 महीने में पाएं आकर्षक सैलरी वाली जॉब, जानें कैसे
डिजिटल मार्केटिंग प्रोग्राम के फायदे
टेक्नोलॉजी के बढ़ते प्रयोग के कारण आज डिजिटल मार्केटिंग एक आम युवा से लेकर व्यवसायी, व्यापारी, बिजनेसमैन सबके लिए महत्वपूर्ण हो गई है। मैकिंजी ग्लोबल इंस्टीट्यूट की एक रिपोर्ट से स्पष्ट हुआ है कि डिजिटल मार्केटिंग के क्षेत्र में 2025 तक 6.5 करोड़ नौकरियां निकलने वाली हैं। इससे ये तय है कि आने वाले 2 वर्षों में डिजिटली स्किल्ड युवाओं के पास नौकरी की कमी नहीं रहेगी। डिजिटल मार्केटिंग सीखने से न सिर्फ आप कम समय में एक बेहतर जॉब हासिल कर सकते हैं बल्कि इसे सीखने में आपको ज्यादा खर्च भी नहीं करना पड़ेगा।
ये भी पढ़ें :- free e-book