मनुष्यों में होने वाले रोग Diseases in Human Body

Safalta Experts Published by: Anonymous User Updated Tue, 24 Aug 2021 05:51 PM IST

Source: Medical News Today

मनुष्यों में होने वाले प्रमुख रोग

जीवाणुओं दृारा मनुष्यों में होने वाले कुछ प्रमुख रोग

 
रोग का नाम  प्रभावित अंग रोग के लक्षण जीवाणु का नाम
1.निमोनिया(pneumoniae) फेफड़े फेफड़ों में संक्रमण, फेफड़ों में जल भर जाना, तीव्र ज्वर, सांस लेने में पीड़ा होना डिप्लोकोकस न्यू मोनी
2. टिटनेस  मांसपेशियाँ शरीर में झटके लगना, जबड़ा न खुलना, बेहोशी क्लोस्ट्रीडियम टिटैनी
 
3. बाटयूलिज्म या भोजन विषाक्तता साँस लेने में पीड़ा वमन, दोहरी दृष्टि क्लोस्ट्रीडियम बाटयूल्निम
4. मियादी बुखार आँत का रोग ज्वर दु्र्बलता, अधिक प्रकोप होने पर आँतों में छेद हो जाना  सासमोनेला टाइफी
5. कुष्ठ रोग  त्वचा तथा तन्त्रिकाएँ व्रणों तथा गाँठों को बन जाना  माइकोबैक्टीरियम लेप्री
6. क्षय रोग  शरीर का कोई भी अंग ज्वर, खाँसी, दुर्बलता, साँस फूलना तथा थूक में रक्त का आना माइकोबैक्टीरियम टयूबर कुलोसिस
7. हैजा  विशेषकर फेफड़ेआँत या आहार नाल निर्जलीकरण, वमन , दस्त विब्रिओ कोमा
8. डिफ्थीरिया श्वास - नली  तीव्र ज्वर, साँस लेने पीड़ा, दम घुटना कोरीनेबैक्टीरियम डिफ्थेरी
9. काली खाँसी श्वसन - तन्त्र निरन्तर आने वाली तेज खाँसी, खाँसी के सात वमन  हीमोफिलस परटुसिस
10. सिफिलिस  जनन अंग, मस्तिष्क  जननांगों पर चकत्ते बनना, लकवा, त्वचा पर दाने , बालों का झड़ना  ट्रेपोनेमा पाॅलीडम
11.प्लेग बगले, फेफड़े , लाल रक्त कणिकाएँ तीव्र ज्वर, काँखों में गिलटी का निकलना , बेहोशी पाॅसटयूरेला पेस्टिस 
12.मेनिनजाइटिस मस्तिष्क के ऊपर की झिल्लियाँ , मस्तिष्क तीव्र ज्वर, बेहोशी ,मस्तिष्क की झिल्ली में शोथ या सूजन नीसेरिया  मेनिनजाइटिडिस
,