Half Yearly Current Affair Magazine 2022 Free E-Book -Download Now | General Knowledge Ebook Free PDF: डाउनलोड करें |
आवेदन करते समय यह गलती ना करें
उत्तर प्रदेश सबोर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन कमिशन यूपी में होने वाली पेट परीक्षा के लिए सभी प्रकार के नियम और पात्रता तय करता है जो छात्र पेट परीक्षा के लिए पात्रता पूरी नहीं कर पाएंगे उनके आवेदन पत्र रद्द कर दिए जाएंगे। अब ऐसे में आपको अपना आवेदन पत्र भरते समय कई बातों का ध्यान रखना होगा तभी आपका पेट परीक्षा के लिए आवेदन पत्र स्वीकार आ जाएगा अगर आवेदन पत्र में किसी भी तरह की कोई गलती मिलती है तो आयोग आपके आवेदन पत्र को निरस्त कर देगा। तो चलिए जानते हैं कि कौन सी गलती आप को आवेदन करते वक्त नहीं करनी है।PET General Hindi Free E-Book | PET History Free E-Book |
PET Reasoning Free E-Book | PET Revision E Book |
- आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की पासपोर्ट साइज फोटो 6 महीने से ज्यादा पुरानी नहीं होनी चाहिए।
- आवेदन पत्र में जमा करने वाली फोटो मैं छात्र का चेहरा क्लियर रहना चाहिए, अगर फोटो ब्लर हुई तो आवेदन पत्र रद्द कर दिया जाएगा।
- पासपोर्ट साइज फोटो में बैकग्राउंड सफेद या हल्के कलर का रहना चाहिए।
- आवेदन करते समय सभी डिटेल बहुत ही ध्यान पूर्वक भरे।
- आवेदन पत्र जमा करते समय व्यक्तिगत शैक्षणिक और अन्य प्रकार की जानकारियों सही भरे, और कोई जानकारी अगर गलत मिलती है तो आवेदन पत्र रद्द कर दिया जाएगा।
प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कैसे करें
प्रतियोगी परीक्षाओं की बेहतर तैयारी के लिए उम्मीदवार सफलता के फ्री कोर्स की सहायता भी ले सकते हैं। सफलता द्वारा इच्छुक उम्मीदवार परीक्षाओं जैसें- SSC GD, UP लेखपाल, NDA & NA, SSC MTS आदि परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं। इसके साथ ही उम्मीदवार सफलता ऐप से जुड़कर अनलिमिटेड फ्री मॉक-टेस्ट्स, ई-बुक्स और करेंट-अफेयर्स जैसी सुविधाओं का लाभ मुफ्त में ले सकते हैं।
Source: Safalta