SSC GD Eligibility Criteria 2022 | SSC GD Syllabus 2022 (हिंदी में) |
इन कारणों से प्रभावित होगा एसएससी जीडी कट ऑफ?
किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में कटऑफ कई कारणों को पर निर्भर करता है, नीचे दिए गए कारण किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में कटऑफ को सताया का कर सकते हैं जिसके बारे में आप को पढ़ना चाहिए।- एसएससी जीडी कांस्टेबल 2022 परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले छात्रों की कुल संख्या।
- परीक्षा के प्रश्न पत्र का कठिनाई स्तर।
- प्रत्येक उम्मीदवार की रुचि रखने वाले प्रत्येक पद के लिए कुल रिक्तियां।
- उम्मीदवारों की श्रेणी (सामान्य / अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / अन्य पिछड़ा वर्ग)।
- बैकलॉग रिक्तियां पिछले वर्ष से बची हुई सीटें हैं।
एसएससी जीडी फ्री प्रैक्टिस ईबुक
SSC GD Maths Free E-Book | SSC GD History Free E-Book |
SSC GD Reasoning Free E-Book | SSC GD General Awareness Free E-Book Kit |
SSC GD Economy Free E-Book | SSC GD E-Book Set |
प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कैसे करें
प्रतियोगी परीक्षाओं की बेहतर तैयारी के लिए उम्मीदवार सफलता के फ्री कोर्स की सहायता भी ले सकते हैं। सफलता द्वारा इच्छुक उम्मीदवार परीक्षाओं जैसें- SSC GD, UP लेखपाल, NDA & NA, SSC MTS आदि परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं। इसके साथ ही इच्छुक उम्मीदवार सफलता ऐप से जुड़कर मॉक-टेस्ट्स, ई-बुक्स और करेंट-अफेयर्स जैसी सुविधाओं का लाभ मुफ्त में ले सकते हैं।