उत्तर प्रदेश सबोर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन कमिशन के द्वारा यूपी में हर साल यूपीएसएसएससी पेट परीक्षा का आयोजन करवाया जाता है। 2022 में पेट परीक्षा का आयोजन 18 सितंबर को करवाया जाना है लेकिन अभी तक इस परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू नहीं की गई है। यूपी में ग्रुप सी पदों पर होने वाली भर्तियों में अगर छात्र शामिल होना चाहता है तो उसको यूपीएसएसएससी द्वारा आयोजित होने वाली पेट परीक्षा देनी अनिवार्य है। एक तरह से पेट परीक्षा ग्रुप सी भर्तियों के लिए एंट्रेंस एग्जाम की तरह काम करता है जहां पर आयोग पेट रिजल्ट के साथ-साथ कट ऑफ लिस्ट जारी करता है और विभिन्न भर्तियों के लिए छात्र को मुख्य परीक्षा के लिए शॉर्टलिस्ट करता है। अभी हाल में ही लेखपाल परीक्षा के लिए भी आयोग ने पेट कट ऑफ लिस्ट जारी करी थी जिसके आधार पर 2.40 लाभ अभ्यार्थियों को लेखपाल मुख्य परीक्षा के लिए शॉर्टलिस्ट किया था। अब चलिए जानते हैं किस प्रकार आयोजित करवाई जाती है पेट परीक्षा और इस साल होने वाली परीक्षा के लिए कब तक होगा नोटिफिकेशन जारी। अगर आप भी इस साल होने वाले पीईटी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो आप हमारी एक्सपर्ट फैकेल्टी द्वारा बनाई गई
फ्री UPSSSC e-Book Set 2022 को डाउनलोड कर सकते हैं।
किस मोड में आयोजित होगी पेट परीक्षा
यूपी में होने वाली पेट परीक्षा के लिए हर प्रकार के नियम यूपीएसएसएससी तय करता है, इस साल होने वाली पेट परीक्षा के लिए अभी तक नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया है जिस वजह से यह कह पाना मुश्किल है कि इस साल किस तरह पेट परीक्षा का आयोजन होगा।
मगर अगर बात करें 2021 की परीक्षा का तो पिछले साल कट परीक्षा का आयोजन ऑफलाइन मोड में ओएमआर शीट के ऊपर करवाया गया था और इसके अलावा यूपीएसएसएससी द्वारा आयोजित होने वाली अलग-अलग परीक्षाएं जैसे कि लेखपाल मुख्य परीक्षा और हेल्थ केयर वर्कर परीक्षा को भी ऑफलाइन मोड में ही आयोजित करवाया गया था। तो ऐसे मान सकते हैं कि इस साल भी पेट परीक्षा का आयोजन ऑफलाइन मोड में ही करवाया जाएगा।
कब होगा इस साल की परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी
2022 में होने वाली पेट परीक्षा के लिए अभी तक नोटिफिकेशन से जुड़ी कोई अधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन अलग-अलग मीडिया रिपोर्ट की मानें तो किसी भी देनी पेट परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी हो सकता है। अगर आप भी यूपीएसएसएससी द्वारा आयोजित होने वाली पेट परीक्षा का इंतजार कर रहे हैं तो आपको आयोग की अधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखनी चाहिए।
प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कैसे करें
प्रतियोगी परीक्षाओं की बेहतर तैयारी के लिए उम्मीदवार सफलता के फ्री कोर्स की सहायता भी ले सकते हैं।
सफलता द्वारा इच्छुक उम्मीदवार परीक्षाओं जैसें- SSC GD, UP लेखपाल, NDA & NA, SSC MTS आदि परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं।
इसके साथ ही उम्मीदवार
सफलता ऐप से जुड़कर अनलिमिटेड फ्री मॉक-टेस्ट्स, ई-बुक्स और करेंट-अफेयर्स जैसी सुविधाओं का लाभ मुफ्त में ले सकते हैं।