UPSSSC PET 2022: कौन-कौन सी भर्तियों के लिए देनी होती है यूपी पेट परीक्षा, जानिए यहां

Safalta Experts Published by: Nikesh Kumar Updated Sat, 02 Jul 2022 02:16 PM IST

Source: Safalta

उत्तर प्रदेश सबोर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन कमिशन ने वर्ष 2022 पेट परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। जो अब भारतीय उत्तर प्रदेश सरकार के अंतर्गत ग्रुप सी पदों पर काम करना चाहते हैं उनको पेट परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहिए क्योंकि बिना पेट परीक्षा पास किए आप ग्रुप सी भर्ती में शामिल नहीं हो पाएंगे। पेट 2022 में आवेदन करने की अंतिम तिथि यूपीएसएसएससी द्वारा 27 जुलाई निर्धारित की गई है जिसके बाद अभ्यर्थी अपना ऑनलाइन आवेदन नहीं कर पाएंगे। 2021 पेट परीक्षा के स्कोर कार्ड 24 अक्टूबर 2022 के बाद अमान्य हो जाएंगे जिस वजह से छात्रों को फिर पेट परीक्षा देनी चाहिए क्योंकि आयोग आने वाले महीनों में ग्रुप सी भर्ती के लिए कई विभागों में नौकरियां निकालने वाला है। तो चलिए फिर जानते हैं कौन से विभागों में नौकरी करने के लिए छात्रों को देनी होगी पेट परीक्षा। अगर आप भी इस साल होने वाले पीईटी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो आप हमारी एक्सपर्ट फैकेल्टी द्वारा बनाई गई फ्री UPSSSC e-Book Set 2022 को डाउनलोड कर सकते हैं।
Half Yearly Current Affair Magazine 2022 Free E-Book -Download Now General Knowledge Ebook Free PDF: डाउनलोड करें
Gram Samaj Avam Vikas Complete E-book-Download Free UP Lekhpal Free Mock test
 

कौन से विभाग में भर्ती के लिए देनी होगी पेट परीक्षा

नीचे दिए गए पदों पर उत्तर प्रदेश में जो कि राज्य सरकार के अंतर्गत आते हैं, इन पर भर्ती के लिए यूपीएसएसएससी समय-समय पर भर्ती आयोजित करता है। 2021 में हुई पेट परीक्षा के बाद भी इनमें से कई विभागों में भर्तियां निकाली गई थी। 18 सितंबर के बाद इन विभागों में होने वाली किसी भी परीक्षा में शामिल होने के लिए छात्रों को सबसे पहले पेट परीक्षा पास करनी होगी तभी वह इन भर्तियों के लिए योग्य होंगे। पेट परीक्षा पास करने के बाद जो सर्टिफिकेट दिया जाता है उसकी वैधता केवल 1 साल की होती है। Advance GK Ebook-Free Download
 
Quicker Tricky Maths E-Book- Download Now
Quicker Tricky Reasoning E-Book- Download Now
Attempt Free Mock Test - Click here
Attempt Free Daily Current Affair Quiz - Click here
  • यूपी एएनएम
  • मंडी परिषद संयुक्त संवर्ग
  • राजस्व लेखपाल पद
  • सहायक बोरिंग टेक्नीशियन
  • आईटीआई अनुदेशक
  • सम्मिलित तकनीकी सेवा
  • वन रक्षक व वन्य जीव रक्षक
  • ग्राम पंचायत अधिकारी
  • एक्स-रे टेक्नीशियन
  • एग्रीकल्चर असिस्टेंट
  • राजस्व विभाग में जूनियर असिस्टेंट
  • अकाउंटेंट एवं ऑडिटर
  • गन्ना विभाग में सर्वेयर आदि
 PET Economy Free E-Book PET Maths Free E-Book
PET General Science Free E-Book PET Geography Free E-Book
 

किस मोड में आयोजित होती है पेट परीक्षा

पिछले साल हुई पेट् परीक्षा का आयोजन ऑफलाइन मोड में करवाया गया था यह परीक्षा ओएमआर शीट पर एमसीक्यू फॉर्मेट पर हुई थी। 2022 की पेट परीक्षा का आयोजन भी ऑफलाइन मोड में करवाया जाएगा, यह परीक्षा एक ही शिफ्ट में पूरे उत्तर प्रदेश में आयोजित होगी। 

यूपीएसएसएससी पीईटी परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण आर्टिकल
 
UPSSSC Exam Calendar 2022 UPSSSC ITI Instructor Syllabus 2022
UPSSSC ITI Instructor Eligibility 2022 UPSSSC ITI Instructor Salary 2022
UPSSSC PET Syllabus 2022 UPSSSC Supply Inspector Eligibility 2022
UPSSSC PET Eligibility 2022 UP Lekhpal Syllabus 2022
UPPSC Staff Nurse Salary 2022 UP Lekhpal Practice Set 2022

प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कैसे करें
प्रतियोगी परीक्षाओं की बेहतर तैयारी के लिए उम्मीदवार सफलता के फ्री कोर्स की सहायता भी ले सकते हैं। सफलता द्वारा इच्छुक उम्मीदवार परीक्षाओं जैसें- SSC GD, UP लेखपाल, NDA & NA, SSC MTS आदि परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं। इसके साथ ही उम्मीदवार सफलता ऐप से जुड़कर अनलिमिटेड फ्री मॉक-टेस्ट्स, ई-बुक्स और करेंट-अफेयर्स जैसी सुविधाओं का लाभ मुफ्त में ले सकते हैं। 
Attempt Free Mock Test - Click here
Attempt Free Daily General Awareness Quiz - Click here
Attempt Free Daily Quantitative Aptitude Quiz - Click here
Attempt Free Daily Reasoning Quiz - Click here
Attempt Free Daily General English Quiz - Click here
Attempt Free Daily Current Affair Quiz - Click here