आर्थिक नियोजन के प्रारूप Forms of economic planning

Safalta Experts Published by: Blog Safalta Updated Sat, 04 Sep 2021 04:45 PM IST

Source: amarujala

भारत में आर्थिक नियोजन को “ समवर्ती सूची” में रखा गया है।

  • आर्थिक नियोजन का वैज्ञानिक एवं व्यवस्थित प्रारूप सर्वप्रथम «1920 ई०  में सोवियत संघ» में अस्तित्व में आया।
  • भारत में आर्थिक नियोजन का सर्वप्रथम उल्लेख 1934 ई० में “विश्वेश्वरैया” द्वारा लिखित पुस्तक *PLANNED ECONOMY FOR INDIA*  में देखने को मिलता है।
  • 1920: स्वतंत्रता के पूर्व भारत में आर्थिक नियोजन समिति का गठन “जवाहर लाल नेहरू” की अध्यक्षता में किया गया।
Current Affairs Ebook Free PDFडाउनलोड करें   General Knowledge Ebook Free PDF: डाउनलोड करें
 
  • वर्ष 1944 : मुम्बई के आठ प्रमुख उद्योगपतियों द्वारा एक योजना प्रस्तुत की गई, जो «बांबे प्लान» के नाम से जानी जाती है।
  • जनवरी 1950 ई० : “जयप्रकाश नारायण” द्वारा «सर्वोदय योजना» प्रस्तुत की गई।
  • 15 मार्च ,1950 ई०: भारत सरकार के एक प्रस्ताव द्वारा योजना आयोग का गठन किया गया।
  • योजना आयोग एक «संविंधानेत्तर परामार्शदात्री संस्था» है, जिसके पदेन अध्यक्ष “प्रधानमंत्री” होते है, तथा इसके उपाध्यक्ष योजना के उपाध्यक्ष होते है।
  • भारत में आर्थिक नियोजन का विधिवत्  शुभारम्भ 1 अप्रैल 1951 ई० में हुआ।

भारतीय अर्थव्यवस्था की संपूर्ण तैयारी के लिए आप हमारे फ्री ई-बुक्स डाउनलोड कर सकते हैं।