FSSAI भर्ती 2021: आज है आवेदन का अंतिम दिन यह सुनहरा मौका ना जाने दे हाथ से, जानें पात्रता मानदंड, आवेदन शुल्क व आवेदन करने के चरण

Safalta Experts Published by: Nikesh Kumar Updated Fri, 12 Nov 2021 12:44 PM IST

Source: social media

भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर भर्ती अधिसूचना जारी की है। भर्ती अधिसूचना खाद्य विश्लेषक, तकनीकी अधिकारी, केंद्रीय खाद्य सुरक्षा अधिकारी, सहायक प्रबंधक, सहायक, आईटी सहायक, व्यक्तिगत सहायक, के पद के लिए करीब 250 रिक्तियों के लिए है। यदि आप प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं और विशेषज्ञ मार्गदर्शन की तलाश कर रहे हैं, तो आप हमारे करंट अफेयर्स को सब्सक्राइब करे FREE Current Affairs Ebook- Download Now.
Current Affairs Ebook Free PDF: डाउनलोड करें General Knowledge Ebook Free PDF: डाउनलोड करें

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार एफएसएसएआई की आधिकारिक वेबसाइट - fssai.gov.in पर लॉग इन करके आवेदन की जांच कर सकते हैं।
इसके लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 12 नवंबर, 2021 है।
 
FSSAI भर्ती 2021 रिक्तियां-
 
  • डिप्टी मैनेजर - 6
  • सहायक निदेशक (तकनीकी) - 9
  • सहायक निदेशक - 6
  • तकनीकी अधिकारी - 125
  • केंद्रीय खाद्य सुरक्षा अधिकारी - 37
  • खाद्य विश्लेषक - 4
  • असिस्टेंट मैनेजर (आईटी) - 4
  • असिस्टेंट मैनेजर - 4
  • असिस्टेंट - 33
  • हिंदी अनुवादक - 1
  • पर्सनल असिस्टेंट - 19
  • आईटी असिस्टेंट - 3
  • कनिष्ठ सहायक (ग्रेड - 1) - 3
  • प्रधान प्रबंधक - 1
  • कुल - 254
 
FSSAI भर्ती 2021: पात्रता मानदंड-
 
शैक्षणिक योग्यता
 
  • असिस्टेंट - ग्रेजुएशन
  • जूनियर असिस्टेंट (ग्रेड - 1) - 12वीं पास
 
पीए -
 
शॉर्टहैंड 80 WPM होना चाहिए। अंग्रेजी में टाइपिंग 40 WPM होना चाहिए / या  हिंदी में टाइपिंग 35 WPM होना चाहिए। इसी के साथ स्नातक डिग्री होनी चाहिए। कंप्यूटर, एमएस ऑफिस और इंटरनेट आदि का उपयोग करने में निपुण होना चाहिए।
 
तकनीकी सहायक निदेशक  -
 
रसायन विज्ञान / जैव रसायन / खाद्य प्रौद्योगिकी / खाद्य विज्ञान और प्रौद्योगिकी या खाद्य और पोषण या खाद्य तेल प्रौद्योगिकी / सूक्ष्म जीव विज्ञान / डेयरी प्रौद्योगिकी / कृषि या बागवानी विज्ञान / औद्योगिक सूक्ष्म जीव विज्ञान / विष विज्ञान / सार्वजनिक स्वास्थ्य / जीवन विज्ञान / जैव प्रौद्योगिकी / फल और सब्जी प्रौद्योगिकी / खाद्य सुरक्षा और गुणवत्ता आश्वासन आदि में पोस्ट ग्रेजुएट होना चाहिए।
 
असिस्टेंट डायरेक्टर -
 
किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से स्नातक की डिग्री + प्रशासन, वित्त, मानव संसाधन विकास या / और सतर्कता और लेखा मामलों को संभालने में 6 साल का अनुभव होना अनिवार्य है या किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से कानून की डिग्री + कानूनी मामलों को संभालने का 3 साल का अनुभव या विधि अधिकारी के रूप में कार्य करने का अनुभव होना अनिवार्य है।
 
डिप्टी मैनेजर -
 
इस पोस्ट के लिए उम्मीदवारों के पास पत्रकारिता / जनसंचार / जनसंपर्क में स्नातकोत्तर डिग्री / डिप्लोमा (पूर्णकालिक) / मार्केटिंग में विशेषज्ञता के साथ एमबीए होना अनिवार्य है।
 
MLHP Recruitment 2021 एमपी हाईकोर्ट ने ग्रुप डी के सैकड़ों पदों पर निकली भर्ती
UPPSC Recruitment 2021 एम्स भर्ती 2021

 
फ़ूड एनालिस्ट -
 
इस पोस्ट के लिए उम्मीदवारों के पास केमिस्ट्री / बायोकेमिस्ट्री / माइक्रोबायोलॉजी / डेयरी केमिस्ट्री / फ़ूड टेक्नोलॉजी, फ़ूड एंड न्यूट्रीशन / बैचलर ऑफ़ टेक्नोलॉजी इन डेरी / ऑइल में पोस्ट ग्रेजुएट / वेटरनरी साइंस में डिग्री होनी चाहिए।
 
तकनीकी अधिकारी -
 
रसायन विज्ञान / जैव रसायन या खाद्य प्रौद्योगिकी / खाद्य विज्ञान और प्रौद्योगिकी / खाद्य और पोषण / खाद्य तेल प्रौद्योगिकी / सूक्ष्म जीव विज्ञान / डेयरी प्रौद्योगिकी / कृषि या बागवानी विज्ञान / औद्योगिक सूक्ष्म जीव विज्ञान / विष विज्ञान / सार्वजनिक स्वास्थ्य / जीवन विज्ञान / जैव प्रौद्योगिकी / फल और सब्जी प्रौद्योगिकी / खाद्य सुरक्षा और गुणवत्ता आश्वासन आदि में पोस्ट ग्रेजुएट होना चाहिए।
 
केंद्रीय खाद्य सुरक्षा अधिकारी -
 
 खाद्य प्रौद्योगिकी / डेयरी प्रौद्योगिकी / जैव प्रौद्योगिकी / तेल प्रौद्योगिकी / कृषि विज्ञान / पशु चिकित्सा विज्ञान / जैव-रसायन विज्ञान / सूक्ष्म जीव विज्ञान / रसायन विज्ञान आदि में पोस्ट ग्रेजुएट या कोई अन्य समकक्ष होना चाहिए।

फ्री मॉक टेस्ट का प्रयास करें- Click Here
 
असिस्टेंट मैनेजर (आईटी) -
 
उम्मीदवार के पास कंप्यूटर साइंस में बी.टेक / एम.टेक की डिग्री होना चाहिए या किसी अन्य संबंधित इंजीनियरिंग अनुशासन या एमसीए या उपयुक्त क्षेत्र में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। कुल अनुभव 5 साल होना चाहिए। जबकि संबंधित क्षेत्र में न्यूनतम 3 वर्ष का अनुभव होना आवश्यक है।
 
असिस्टेंट मैनेजर -
 
किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से पत्रकारिता / जनसंचार / जनसंपर्क में स्नातकोत्तर डिग्री या डिप्लोमा (पूर्णकालिक पाठ्यक्रम) या पुस्तकालय विज्ञान या पुस्तकालय और सूचना विज्ञान में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए।
 
FSSAI भर्ती 2021: आवेदन करने की प्रक्रिया
 
  • अपने विवरण दर्ज करके पंजीकरण या लॉग इन करें।
  • विवरण और शैक्षणिक योग्यता दर्ज करें।
  • फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करें।
  • आवेदन संपादित करके भुगतान पर जाएं।
  • भुगतान पूरा करें और फॉर्म का प्रिंट लें।
 
एफएसएसएआई भर्ती 2021: आवेदन शुल्क
 
  • सामान्य और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 1,500 रुपये है।
  • एससी / एसटी / ईडब्ल्यूएस / महिला / भूतपूर्व सैनिक / पीडब्ल्यूबीडी उम्मीदवार के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये है।
प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कैसे करें

अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की बेहतर तैयारी के लिए उम्मीदवार सफलता के फ्री कोर्स की सहायता भी ले सकते हैं। सफलता द्वारा इच्छुक उम्मीदवार परीक्षाओं जैसें- SSC GD, UP लेखपाल, NDA & NA, SSC MTS आदि परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं। इसके साथ ही इच्छुक उम्मीदवार सफलता ऐप से जुड़कर मॉक-टेस्ट्स, ई-बुक्स और करेंट-अफेयर्स जैसी सुविधाओं का लाभ मुफ्त में ले सकते हैं।