Government Scholarships in Bihar: जानिए बिहार सरकार द्वारा दी जाने वाली छात्रों को स्कॉलरशिप के बारे में

Safalta Experts Published by: Nikesh Kumar Updated Mon, 18 Apr 2022 11:00 AM IST

Source: Safalta

बिहार सरकार और सरकार के सहायक विभागों द्वारा बिहार के छात्रों के लिए कई छात्रवृत्ति योजनाएँ शुरू की गयी हैं.  बिहार छात्रवृत्ति के द्वारा सामाजिक और आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग से आने वाले छात्रों को सहायता प्राप्त कराने की योजना  है . राज्य के सभी छात्रों को शिक्षा सम्बंधित सहायता प्रदान करने के लिए, बिहार सरकार ने विभिन्न पाठ्यक्रमों के लिए विभिन्न स्तरों पर अलग-अलग छात्रवृत्ति योजनाएँ शुरू की हैं . ये छात्रवृत्ति योजनाएँ गरीब छात्रों के लिए अँधेरे में  आशा की एक किरण के समान हैं, जिसकी बदौलत आर्थिक रूप से पिछड़े हुए छात्र भी अपने सपनों को नई उड़ान दे सकेंगे और अपने लिए एक सुनहरा भविष्य गढ़ सकेंगे . इनके सहयोग से वे अपनी वित्तीय बाधाओं को दूर कर सकेंगे और शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ सकेंगे. जिससे कि आगे चलकर वे अपने लिए एक अच्छे पेशेवर कैरियर का निर्माण कर सकें.  अगर आप प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं और विशेषज्ञ मार्गदर्शन की तलाश कर रहे हैं, तो आप हमारे जनरल अवेयरनेस ई बुक डाउनलोड कर सकते हैं  FREE GK EBook- Download Now.
April Month Current Affairs Magazine DOWNLOAD NOW  


बिहार छात्रवृत्ति योजना का उद्देश्य -

बिहार छात्रवृत्ति योजना का उद्देश्य राज्य के पिछड़े वर्ग, पिछड़ी जाति एवं आर्थिक रूप से पिछड़े छात्रों को एक अच्छी शिक्षा प्रणाली प्रदान करना है. इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए बिहार सरकार द्वारा कई छात्रवृत्ति योजनाएं शुरू की गई हैं. इन योजनाओं के क्रियान्वयन से निश्चय हीं राज्य का बेहतर विकास हो सकेगा. बिहार छात्रवृत्ति योजनाओं के माध्यम से कई छात्रों को शिक्षा के अवसर प्रदान किए जाएंगे और बिना किसी वित्तीय बोझ की चिंता किए वे सुशिक्षित व्यक्ति बन सकेंगे. अगर हम अपने समाज के आस पास नज़र दौडाएं तो ऐसे कई मेधावी छात्र देखने को मिल जाएँगे जो अपनी ख़राब आर्थिक स्थिति के कारण अपनी पढ़ाई पूरी नहीं कर पाते हैं. जिसके कारण उनका टैलेंट और भविष्य दोनों खराब हो जाता है. इस समस्या से निपटने के लिए हीं सरकार ने प्रतिभाशाली छात्रों को बेहतर भविष्य प्रदान करने के लिए बिहार छात्रवृत्ति योजना की शुरूआत की है.

UP Free Scooty Yojana 2022

बिहार छात्रवृत्ति सम्बंधित प्रमुख बातें -  
छात्रवृत्ति का नाम बिहार छात्रवृत्ति
शुरू किया गया बिहार सरकार और विभिन्न सहायक विभागों द्वारा
लाभार्थी छात्र
पंजीकरण प्रक्रिया ऑनलाइन
उद्देश्य आर्थिक रूप से विपन्न छात्रों को छात्रवृत्ति प्रदान करना
लाभ वित्तीय सहायता पहुँचाना .
श्रेणी राज्य छात्रवृत्ति
आधिकारिक वेबसाइट https://scholarships.gov.in/

Sports E Book For All Exams Hindi Edition- Download now
 
बिहार छात्रवृत्ति योजनाओं की सूची -
छात्रवृत्ति का नाम प्रदाता
एसटी – पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप, बिहार  पिछड़ा और अत्यंत पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, बिहार सरकार
एससी - पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप, बिहार  पिछड़ा और अत्यंत पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, बिहार सरकार
बीसी – ईबीसी पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप, बिहार पिछड़ा और अत्यंत पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, बिहार सरकार
मुख्यमंत्री मेधा वृत्ति योजना जल्द हीं अपडेट किया जायेगा
मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना (ग्रेजुएशन के लिए), बिहार बिहार सरकार
मुख्यमंत्री कन्या इंटरमीडिएट, बिहार  बिहार सरकार
मुख्यमंत्री बालक/बालिका प्रोत्साहन योजना जल्द हीं अपडेट किया जायेगा
प्री-एग्जाम ट्रेनिंग सेंटर जल्द हीं अपडेट किया जायेगा
अन्य बैकवर्ड क्लास प्री-मैट्रिक (स्कॉलरशिप) स्कीम जल्द हीं अपडेट किया जायेगा
अन्य बैकवर्ड क्लास पोस्ट-ग्रेजुएशन स्कॉलरशिप स्कीम जल्द हीं अपडेट किया जायेगा
प्रोफेशनल स्कॉलरशिप जल्द हीं अपडेट किया जायेगा
मुख्यमंत्री बैकवर्ड क्लास मेरिटोक्रेसी स्कीम जल्द हीं अपडेट किया जायेगा
मुख्यमंत्री अति पिछड़ा वर्ग मेधावी योजना जल्द हीं अपडेट किया जायेगा

 सभी सरकारी परीक्षाओं के लिए हिस्ट्री ई बुक- Download Now
 
आवश्यक दस्तावेज़ – इस छात्रवृत्ति को पाने के लिए छात्रों के पास निम्न लिखित दस्तावेजों का होना आवश्यक है -
  • जाति प्रमाण पत्र
  • शैक्षणिक प्रमाण पत्र
  • एड्रेस प्रूफ
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र (मूल रूप में)
  • आय प्रमाण पत्र
  • पाठ्यक्रम सम्बंधित रिसीप्ट
  • बैंक खाता विवरण''
बिहार सरकार द्वारा आयोजित करवाई जाने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए फ्री बुक डाउनलोड करें
Bihar History Free E-Book- Download Now
Bihar Geography Free E-Book- Download Now
Bihar Industries- Free E-Book- Download Now
Bihar Forests and Animals- Free E-Book- Download Now
Bihar Agriculture and Animal Husbandry- Free E-book- Download Now

पात्रता मानदंड -
  • इस छात्रवृत्ति को पाने के लिए आवेदक को बिहार का स्थायी निवासी होना आवश्यक है.
  • आवेदक के पास अपनी जाति की पुष्टि करने के लिए जाति सम्बंधित प्रमाणपत्र होना आवश्यक है.
  • यह जरुरी है कि आवेदक छात्रवृत्ति में वर्णित शिक्षा स्तर के समान्तर स्तर पर शिक्षा प्राप्त कर रहा हो.
  • आवेदक द्वारा किसी मान्यता प्राप्त पाठ्यक्रम का हीं अध्ययन किया जा रहा हो और मांगे जाने पर वह पाठ्यक्रम से सम्बंधित रिसीप्ट को प्रस्तुत कर सके.
  • इस छात्रवृत्ति को पाने के लिए जरुरी है कि आवेदक के परिवार की वार्षिक आय सम्बंधित आवश्यक मानदंड पूरे हो रहे हों.