UP Board Result 2022: क्या आपको पता चला यूपी बोर्ड परीक्षा में हैंडराइटिंग के अंक भी दिए जाएंगे छात्रों को

Safalta Experts Published by: Nikesh Kumar Updated Thu, 28 Apr 2022 09:21 PM IST

Source: Safalta

उत्तर प्रदेश में दसवीं और बारहवीं बोर्ड परीक्षा समाप्त हो चुकी है इस परीक्षा का आयोजन उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा करवाया जाता है। इस साल उत्तर प्रदेश में बोर्ड परीक्षा का आयोजन पिछले सालों के तुलना में लेट आयोजित करवाई गई थी। दसवीं और बारहवीं बोर्ड परीक्षा 24 मार्च से उत्तर प्रदेश में शुरू हुई थी। इस साल हुई बोर्ड परीक्षा में कोविड-19 की वजह से सिलेबस को 30% तक घटा दिया गया था क्योंकि छात्रों की अधिकतर पढ़ाई ऑनलाइन मोड में हुई थी और परीक्षा का आयोजन ऑफलाइन मोड में करवाया गया था। अगर आप भी इस साल बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए थे तो जरूर परीक्षा के रिजल्ट और परीक्षा में आने वाले अंकों को लेकर परेशान हो रहे होंगे। रोजाना बोर्ड परीक्षा से जुड़ी कोई ना कोई जानकारी सामने आ रही है जिसके बारे में हम आपको आज अपने इस आर्टिकल में जानकारी देने वाले हैं तो इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़िएगा।  अगर आप भी 9वीं से 12वीं किसी कक्षा में है तो एक्सपोर्ट टीचर से ऑनलाइन कोचिंग लेने के लिए सफलता का स्मार्ट कोर्स ज्वाइन कर सकते हैं- Join now 

अभ्यार्थी को मिलेंगे हैंडराइटिंग के नंबर

बोर्ड परीक्षा समाप्त हो चुकी है और परीक्षा की उत्तर कुंजी भी 24 अप्रैल से चेक होना शुरू हो चुकी है ऐसे में बोर्ड परीक्षा को लेकर रोजाना कोई ना कोई अपडेट आ रहा है।
हाल में ही ऐसा अपडेट आया था कि इस साल बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को आयोग द्वारा बोनस अंक दिए जाएंगे और अब एक नया अपडेट आया है, जिसमें कहा जा रहा है कि छात्रों को इस साल बोर्ड परीक्षा में हैंडराइटिंग के भी नंबर दिए जाएंगे। 

यूपी बोर्ड परीक्षा में छात्रों को दिए जाएंगे बोनस अंक

उत्तर प्रदेश में हुई 10वीं 12वीं बोर्ड परीक्षा में अभ्यर्थियों की उत्तर कुंजी चेक करने के लिए आयोग ने पूरे प्रदेश भर में 271 चेकिंग सेंटर बनाए हैं। जहां पर छात्रों की उत्तर कुंजी चेक होगी इन सभी केंद्रों पर आदेश भेज दिए गए हैं कि जिन अभ्यर्थियों की परीक्षा में हैंडराइटिंग अच्छी है उनको एक अंक दिया जाए। यह चेकिंग सेंटर उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में स्थापित है प्रयागराज में आयोग ने नौ चेकिंग सेंटर बनाए हैं जो पूरे जिले के अलग-अलग कॉलेज में है।

ये भी पढ़ें 
यूपी बोर्ड 10वीं सिलेबस
यूपी बोर्ड 12वीं सिलेबस

 

कब आएगा रिजल्ट

उत्तर प्रदेश में 12वीं बोर्ड परीक्षा के समाप्त होने के बाद फिजिकल टेस्ट करवाया जाता है इस साल भी बोर्ड परीक्षा के समाप्त होने के बाद फिजिकल टेस्ट आयोजित करवाया जा रहा है। बारहवीं कक्षा के अभ्यर्थियों के लिए फिजिकल टेस्ट दो शिफ्ट में करवाया जा रहा है दूसरे शिफ्ट की फिजिकल टेस्ट 28 अप्रैल को शुरू हुई है जिसको खत्म होने में कोई दिन लगेंगे। आयोग ने बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है लेकिन हर बार परीक्षा समाप्त होने के डेढ़ महीने के अंदर आयोग बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट जारी कर देता है। 
 

9वीं से 12वीं कक्षा की तैयारी कैसे करें

अगर आप नौवीं से बारहवीं तक किसी भी कक्षा में है, चाहे तो किसी भी बोर्ड से बेहतर तैयारी के लिए उम्मीदवार  सफलता ऐप को डाउनलोड कर सकता है जहां पर छात्र को क्वालिटी टीचर से पढ़ने का मौका मिलेगा और साथ ही परीक्षा की तैयारी के लिए विभिन्न प्रकार की फ्रीबुक भी मुहैया कराई जाएगी।