Haryana CET Syllabus (हिंदी में) 2022: हरियाणा सीईटी परीक्षा सिलेबस और एग्जाम पैटर्न हिंदी में देखिए यहां

Safalta Experts Published by: Nikesh Kumar Updated Wed, 06 Jul 2022 10:42 PM IST

Source: social media

Haryana CET Syllabus (हिंदी में)- हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन ने 17 जून को अपनी ऑफिशल वेबसाइट पर हरियाणा सीईटी परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी किया था और आयोग के नोटिफिकेशन के अनुसार छात्र 8 जुलाई तक अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन हरियाणा सीईटी के लिए कर सकते हैं। सीईटी परीक्षा का पूरा नाम हरियाणा कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट है और आयोग के नोटिफिकेशन के अनुसार इस परीक्षा का आयोजन अगस्त महीने में करवाया जाना है। हरियाणा सरकार द्वारा होने वाली ग्रुप सी और डी भर्तियों में अभ्यार्थी तभी शामिल हो सकते हैं जब वह हरियाणा कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट परीक्षा को पास करेंगे। जिसका मतलब यह है कि बिना कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट दिए आप यूपी में होने वाले ग्रुप सी और डी भर्तियों में शामिल नहीं हो पाएंगे। हरियाणा कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट परीक्षा के लिए सिलेबस हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन द्वारा ही तय किया जाता है नीचे इस आर्टिकल में हमने आपके लिए लिखित परीक्षा के सिलेबस की पूरी जानकारी दी है जिसको आपको परीक्षा की तैयारी से पहले जरूर देखना चाहिए। अगर आप प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं और विशेषज्ञ मार्गदर्शन की तलाश कर रहे हैं, तो आप हमारे जनरल अवेयरनेस ई बुक डाउनलोड कर सकते हैं  FREE GK EBook- Download Now. 
July Month Current Affairs Magazine DOWNLOAD NOW
GK Capsule Free pdf - Download here
 

Haryana CET Syllabus (हिंदी में) हरियाणा सीईटी सिलेबस

Table of Content

1. हरियाणा सीईटी परीक्षा पैटर्न
2. Haryana CET Syllabus (हिंदी में) 
2.1 हरियाणा G. k
2.2 मैथ-
2.3 रिजनिंग
2.4 सामान्य विज्ञान
2.5 अंग्रेजी सिलेबस
2.6 Hindi
2.7 Computer


हरियाणा सीईटी परीक्षा पैटर्न-

  • परीक्षा का तरीका: ऑफलाइन

  • समय अवधि: 1 घंटा 30 मिनट

  • प्रश्नों के प्रकार: बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQ)

  • कुल अंक: 100 अंक 

  • प्रश्नों की संख्या: 100 प्रश्न

  • अंकन योजना:

  • प्रत्येक सही उत्तर के लिए एक अंक

  • कोई नकारात्मक अंकन नहीं

Haryana Geography- Free E-Book- Download Now 
Haryana Fair and Festivals- Free E-Book- Download Now
Haryana History- Free E-Book- Download Now 

Haryana Industries Free E-Book- Download Now 
Haryana Static GK- E-Book- Download Now 
Haryana Art and Culture- Free E-Book-  Download Now 

 

Haryana CET Syllabus (हिंदी में) 

हरियाणा कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट में पूछे जाने वाले सभी विषयों के टॉपिक की सूची नीचे विस्तार से दी गई है। 

हरियाणा CET परीक्षा का डिटेल सिलेबस इस प्रकार है-

  • नेशन और इंटरनेशनल लेवल का करंट अफेयर

  • भारत और उसके पडोसी देश

  • अब्रिवेशन और फुल फॉर्म

  • भारत की हिस्ट्री, जियोग्राफी, कलचर ,इकोनॉमी, स्पोर्ट, अवार्ड एंड ऑनर्स

हरियाणा G. k-
 

हरियाणा की हिस्ट्री, नागरिक शास्त्र, भूगोल, राजनीति, खेल, अवार्ड
इसमें महत्वपूर्ण स्थान, पानीपत और अन्य की लड़ाई, विभिन्न जिलों / स्थानों के पुराने नाम आदि शामिल हैं।
 
मैथ-

  • रेशों और प्रोपोर्शन

  • नंबर सिस्टम

  • एचसीएफ व एलसीएम

  • सिम्लीफिकेशन

  • परसेंटेज

  • एवरेज

  • लाभ और हानि

  • सिंपल और कंपाउंड इंटरेस्ट

  • टाइम एंड वर्क प्रोब्लेम्स

  • टेबल और ग्राफ

 General Knowledge Ebook Free PDF: डाउनलोड करें 

रिजनिंग-

  • समानता और अंतर

  • जजमेंट

  • अर्थमेटिक रिजनिंग

  • रिलेशनशिप

  • दिशा

  • प्रॉब्लम सॉल्व करना

  • रेंकिंग

 
सामान्य विज्ञान:

  •  सिद्धांत

  •  वैज्ञानिक पद्धति

  •  अवधारणाओं

  •  तकनीक और भौतिकी,

  • रसायन विज्ञान

  • जीव विज्ञान (विटामिन, रोग, आदि)

  •  मानव शरीर रचना विज्ञान

  •  प्लांट एनाटॉमी,

  • जीवन विज्ञान

  •  पृथ्वी और अंतरिक्ष विज्ञान

  • प्रौद्योगिकी और आविष्कार

 
अंग्रेजी सिलेबस-

  • रिक्स स्थान भरे

  • गलत वर्तनी वाले शब्द

  • आम त्रुटियों

  • व्याकरण

  •  टेन्स

  • मुहावरे और वाक्यांश,

  • एक-शब्द प्रतिस्थापन

  • समानार्थी शब्द

  •  विलोम शब्द

  • वाक्य सुधार

  •  मार्ग

  • बोधगम्य मार्ग।

 
Hindi:

  • अलंकार

  • तत्सम तद्भव

  • अर्थ

  • संधि

  • समास

  • हिंदी वर्णमाला

  • शब्द रचना

  • वाक्य रचना

  • शुध्द, अशुध्द

  • क्रियाएँ

  • अनेकार्थी शब्द

  • वर्तनी

  • अर्थबोध

  • अशुद्धियाँ

  • विलोम शब्द

  • पर्यायवाची शब्द

  • मुहावरे एवं लोकोक्तियाँ

Computer:

  • कंप्यूटर का बुनियादी ज्ञान

  • कंप्यूटर का इतिहास

  •  इनपुट आउटपुट डिवाइस

  • ईमेल

  • शॉर्टकट कुंजियाँ

  • फुल फॉर्म

  • हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर

  • एमएस ऑफिस (एमएस वर्ड एक्सेल पावर प्वाइंट)

  • इंटरनेट

 
अपने परीक्षा की तैयारी को परखें हमारे फ्री मॉक टेस्ट से  
 

आप अन्य सरकारी नौकरी के वेतन के बारे में विवरण प्राप्त करना चाहते हैं, तो आप Safalta के इन लेखों पर को पढ़  सकते हैं।

CISF Head Constable Salary

NDA Salary 2022

SSC CGL Salary 2022


Delhi Police Constable Salary

UP Lekhpal Salary 2021

Uttar Pradesh Primary Teacher Salary 2022

UP Police Constable Salary 2021

Bihar Police SI Salary 2021

हरियाणा में CET का परीक्षा सिलेबस क्या है?

हरियाणा सीईटी परीक्षा में परीक्षा में सामान्य जागरूकता, तर्क, अंग्रेजी, विज्ञान, गणित, हिंदी, कंप्यूटर और हरियाणा सामान्य ज्ञान विषय से प्रश्न पूछे जाते हैं।

क्या हरियाणा सीईटी अनिवार्य है?

हरियाणा राज्य सरकार की ग्रुप सी और डी भर्तियों में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों को सबसे पहले हरियाणा कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट परीक्षा पास करनी होती है.

CET परीक्षा में कितने प्रयास होते हैं?

हरियाणा में होने वाली कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट परीक्षा में अभ्यर्थी तब तक आवेदन कर सकता है तब तक उसकी आयु सीमा एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया के पूरी नहीं हो जाती.