पुलिस बलों में शामिल होने का सपना देखने वाले अभ्यर्थियों के लिए यह सुनहरा मौका है। इन पदों पर आवेदन करने से पहले कई अभ्यर्थी ज्वाइनिंग के बाद मिलने वाले वेतन, भत्तों तथा अन्य लाभों के बारे में सोचते हैं।
Source: Amar Ujala
इस लेख के जरिये आप हरियाणा पुलिस के वेतन, नौकरी प्रोफाइल, लाभ और अन्य भत्तों से संबंधित सभी सभी जानकारी ले सकते हैं।हरियाणा पुलिस कांस्टेबल के पदों पर चयनित होने के बाद यह होगी सैलरी :
हरियाणा पुलिस में कॉन्स्टेबल का वेतन 7वें वेतन आयोग के अनुसार 21700 से 69,100 रुपये के बीच है। इसके अलावा उन्हें कई तरह के भत्ते और अन्य लाभ भी मिलते हैं।पोस्ट नाम - कॉन्स्टेबल
पे-स्केल - 21700 रुपये से 69,100 रुपये
लेवल - 3
सैलरी - 35400-112400 रुपये के बीच
इसके अलावा हरियाणा पुलिस में कॉन्स्टेबलों को DA (महंगाई भत्ता), TA(यात्रा भत्ता), चिकित्सा भत्ता के साथ सिटी कॉम्पेनसट्री अलाउंस जैसे भत्ते और अन्य लाभ भी मिलते हैं।
अपनी मज़बूत तैयारी के लिए हमारे फ्री ई-बुक्स को डाउनलोड करें
हरियाणा इतिहास फ्री ई-बुक् | Download Now |
हरियाणा उद्योग फ्री ई-बुक् | Download Now |
हरियाणा मेले एवं त्यौहार फ्री ई-बुक् | Download Now |
हरियाणा शिक्षा व्यवस्था फ्री ई-बुक् | Download Now |
हरियाणा कला एवं साहित्य फ्री ई-बुक् | Download Now |
हरियाणा भूगोल फ्री ई-बुक् | Download Now |
हरियाणा पुलिस कांस्टेबल भत्ता - हरियाणा पुलिस में एक कांस्टेबल को मिलने वाले भत्ते और अन्य लाभ इस प्रकार हैं:
मकान किराया
महंगाई भत्ता
यात्रा भत्ता
चिकित्सा भत्ता
सिटी कॉम्पेनसट्री अलाउंस
हरियाणा पुलिस में विभन्न पदों पर मिलने वाली सैलरी :
कांस्टेबल के पद के अलावा हरियाणा पुलिस में विभिन्न पदों पर वेतन इस प्रकार हैपुलिस महानिदेशक(DGP) - 2,25,000 रुपये
पुलिस महानिरीक्षक(IG) - 1,44,00 रुपये से 2,18,200 रुपये
एसपी - 56,100 रुपये से 1,77,500 रुपये
डीएसपी - 53,100 रुपये से 1,67,300 रुपये
इंस्पेक्टर - 44,200 रुपये से 1,42,400 रुपये
सब इंस्पेक्टर - 35,100 रुपये से 1,12,000 रुपये
असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर - 29,200 रुपये से 92,300 रुपये
हेड कांस्टेबल - 25,500 रुपये से 81,100 रुपये
कॉन्स्टेबल - 21,700 रुपये से 69,100 रुपये
अपने परीक्षा की तैयारी को परखें हमारे फ्री मॉक टेस्ट से
हरियाणा पुलिस कांस्टेबल प्रमोशन :
कांस्टेबल के रूप में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को हरियाणा पुलिस में प्रमोशन के विभिन्न अवसर प्राप्त होते हैं। कॉन्स्टेबल के रूप में शामिल होने के बाद अभ्यर्थियों को समय समय पर प्रमोशन और वेतनवृद्धि प्राप्त होती है। 12 साल की सेवा पूरी करने के बाद कांस्टेबलों को हेड कांस्टेबल के पद पर पदोन्नत किया जाता है और 22 वर्षों के बाद उन्हें एक्सएम्प्टेड अस्सिटेंट सब इंस्पेक्टर और 30 साल की सेवा के बाद उप-निरीक्षक (ईएसआई) के पद पर प्रमोट किया जाता है।सफलता के साथ करें अपने परीक्षा की तैयारी :
अगर आप किसी भी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करते हैं तो आप अपनी तैयारी को और बेहतर बनाने के लिए SAFALTA द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न कोर्सेज को ज्वॉइन कर सकते हैं। आप इन कोर्सेज में एडमिशन लेकर घर बैठे बेहतर तैयारी कर सकते हैं। इन कोर्सेज में एडमिशन लेने के लिए आप गूगल प्ले स्टोर के जरिये सफलता ऐप डाउनलोड कर लें। इसके बाद आप अपने मनपसंद किसी भी कोर्स में तुरंत एडमिशन ले सकते हैं।बेसिक कंप्यूटर- फ्री क्लास
- बेसिक कंप्यूटर सामान्य प्रतियोगिता जैसे बैंकिंग परीक्षा, एसएससी, रक्षा के लिए एक महत्वपूर्ण खंड है जहां वास्तविक परीक्षा राज्य में कंप्यूटर अनुभाग का हिस्सा पूछा जाता है।
- पाठ्यक्रम में कंप्यूटर का बुनियादी ज्ञान शामिल है
- दैनिक रिकॉर्ड किए गए वीडियो सत्र
- लाइफ टाइम के लिए कोर्स सब्सक्रिप्शन
- अपनी तैयारी को बढ़ावा देने के लिए डाउनलोड करने योग्य पीडीएफ अध्ययन सामग्री
- त्वरित संशोधन के लिए उपलब्ध रिकॉर्डेड बैकअप