टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज Highest Wicket-Taker bowler in T20 International match

Safalta Experts Published by: Nikesh Kumar Updated Fri, 29 Oct 2021 11:21 AM IST

Source: social media

टी20 क्रिकेट जगत का लोकप्रिये खेल है। टी 20 इंटरनेशनल मैच  की शुरुआत पुरुषो के लिए 17 फरवरी 2005 में हुआ था, जो ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बिच खेला गया था , जिसमे ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को हरा कर पहला जीत हासिल किया।
इस सिमित ओवर के खेल में गेंदबाजों की बहोत पिटाई होती है और बहुत छक्के चौके के साथ बहुत अधिक रन बनता है। इस कारन से यह लोगों का सबसे प्रिय खेल बन गया है। यह खेल 20 ओवर का होता जिसमे एक गेंदबाज अधिकतम चार ओवर दाल सकता है। लेकिन इस चार ओवर में एक अच्छे गेंदबाज की यह निसानी होती है की वह काम से काम रन दे और ज्यादा विकेट लेने की कोसिस करें। हम देखते है की बांग्लादेश के गेंदबाज शाकिब अल हसन ने अब तक टी 20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है , वह अकेले अपने दम पर बांग्लादेश टीम को बहुत मैचों में जीत दिलाए है। शाकिब अल हसन ने सिर्फ 93 मैच खेल के 117 विकेट लेकर यह रिकॉर्ड अपने नाम किया है।

अक्टूबर माह की करेंट अफेयर्स फ्री ईबुक: Download Here
 
टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में सर्वाधिक विकेट लेने वाले टॉप 20 गेंदबाजों की सूची 
 
क्रमांक खिलाडियों का नाम देश वर्ष विकेट
1 शाकिब अल हसन बांग्लादेश 2006-2021 117
2 एसएल मलिंगा श्रीलंका 2006-2020 107
3 टीजी साउथी न्यूजीलैंड 2008-2021 100
4 राशिद खान अफ़ग़ानिस्तान/ आईसीसी 2015-2021 99
5 शाहिद अफरीदी आईसीसी/ पाकिस्तान 2006-2018 98
6 उमर गुल पाकिस्तान 2007-2016 85
7 सईद अजमल पाकिस्तान 2009-2015 85
8 मुस्तफिजुर रहमान बांग्लादेश 2015-2021 82
9 जीएच डॉकरेल आयरलैंड 2010-2021 76
10 डीजे ब्रावो वेस्टइंडीज 2006-2021 76
11 आईएस सोढ़ी न्यूजीलैंड 2014-2021 75
12 सीजे जॉर्डन इंग्लैंड 2014-2021 74
13 मोहम्मद नबी अफ़ग़ानिस्तान 2010-2021 72
14 एयू राशिद इंग्लैंड 2009-2021 69
15 बीएडब्ल्यू मेंडिस श्रीलंका 2008-2014 66
16 केएमडीएन कुलशेखर श्रीलंका 2008-2017 66
17 एससीजे ब्रॉड इंग्लैंड 2006-2014 65
18 डीडब्ल्यू स्टेन दक्षिण अफ्रीका 2007-2020 64
19 इमरान ताहिर दक्षिण अफ्रीका 2013-2019 63
20 यूज़वेंद्र चहल भारत 2016-2021 63
 
अंतर्राष्ट्रीय T-20 मैच में सबसे तेज शतक ICC T20 World Cup Schedule 2021 टीम इंडिया का टी20 वर्ल्ड कप के लिए शेड्यूल ICC T20 क्रिकेट विश्व कप विजेताओं की सूची

प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कैसे करें

 प्रतियोगी परीक्षाओं की बेहतर तैयारी के लिए उम्मीदवार सफलता के फ्री कोर्स की सहायता भी ले सकते हैं। सफलता द्वारा इच्छुक उम्मीदवार परीक्षाओं जैसें- SSC GD, UP लेखपाल, NDA & NA, SSC MTS आदि परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं। इसके साथ ही इच्छुक उम्मीदवार सफलता ऐप से जुड़कर मॉक-टेस्ट्स, ई-बुक्स और करेंट-अफेयर्स जैसी सुविधाओं का लाभ मुफ्त में ले सकते हैं।