HSSC Staff Nurse result 2021: नर्स भर्ती परीक्षा रिजल्ट जारी, जाने यहां

Safalta Expert Published by: Blog Safalta Updated Thu, 28 Oct 2021 01:54 PM IST

Highlights

सार 
हरयाणा स्टाफ कमिशन की ओर से नर्स भर्ती परीक्षा आयोजित किया गया था। जिसका रिजल्ट घोषित हो चूका है, उमीदवार ऑफिसियल वेबसाइट hssc.gov.in माध्यम से ऑनलाइन रिजल्ट देख सकते है। 

Source: myresultplus

विस्तार 
हरयाणा कर्मचारी चयन आयोग ने स्टाफ नर्स समेत अन्य पदों के परीक्षा का आयोजन किया था। जारी की गई भर्ती परीक्षा का परिणाम घोषित हो गया है।
इस भर्ती परीक्षा में जिन उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया था वे अपना रिजल्ट हरयाणा कर्मचारी चयन आयोग के आधिकारिक वेबसाइट hssc.gov.in पर जाकर देख सकते है। आपको बता दे यह भर्ती स्टाफ नर्स समेत अन्य पदों पर शुरू हुई थी, जिसमे कुल 4322 पदों पर भर्तियां की जाएंगी। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 20 सितम्बर 2019 से शुरू हुई थी। उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए  9 अक्टूबर 2021 तक का समय दिया गया था। कम्पलीट फॉर्म जमा करने की आखिरी तिथि 12 अक्टूबर 2019 यही। इसकी आवेदन प्रक्रिया 31 जुलाई 2021 से पुनः शुरू की गयी थी। यदि आप प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं और विशेषज्ञ मार्गदर्शन की तलाश कर रहे हैं, तो आप हमारे करंट अफेयर्स को सब्सक्राइब करे FREE Current Affairs Ebook- Download
Current Affairs Ebook Free PDF: डाउनलोड करें General Knowledge Ebook Free PDF: डाउनलोड करें
हरयाणा कर्मचारी चयन आयोग स्टाफ नर्स परीक्षा रिजल्ट ऐसे देखें :
स्टेप 1. उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट  hssc.gov.in पर जाएं। 
स्टेप 2. वेबसाइट के होम पेज पर दिए गए लेटेस्ट नोटिस लिंक पर जाएं।
स्टेप 3. इसमें Haryana Staff Selection Commission HSSC Are Recently Uploaded Admit Card for the Various Post of 4322 Post के लिंक पर क्लिक करें। 
स्टेप 4. उम्मीदवार रिजल्ट के ऑप्शन में जाएं।
स्टेप 5. इस पर क्लिक करते ही रिजल्ट का पीडीएफ खुल जाएगा। 
स्टेप 6. उम्मीदवार अपने रोल नंबर की मदद से इस पीडीएफ डाउनलोड करके रिजल्ट देख सकते हैं।
फ्री मॉक टेस्ट का प्रयास करें- Click Here
BSSC Sachivalaya Sahayak Salary 2021 CTET Exam 2021
IBPS PO Recruitment 2021 UPPCL Recruitment 2021
हरयाणा कर्मचारी चयन आयोग ने स्टाफ नर्स समेत अन्य पदों का विवरण :
*डेंटल हाइजीनिस्ट - 29 पद 
*लेबोरेटरी टेक्नीशियन - 307 पद 
*लेबोरेटरी अटेंडेंट - 28 पद 
*एमपीएचडब्ल्यू - 565 पद 
*फार्मासिस्ट - 92 पद 
*रेडियोग्राफर - 197 पद 
*टी बी हेल्थ विजिटर - 8 पद 
*ऑपरेशन थिएटर असिस्टेंट - 100 पद 
*स्टाफ नर्स - 1584 पद 
*सुपरवाइजर फीमेल - 19 पद 
*डेवलपमेंट असिस्टेंट - 546 पद 
*जूनियर सिस्टम इंजीनियर - 126 पद 
*क्लर्क - 23 
*रेवेन्यू अकाउंटेंट - 42 पद
कुल 4332 पद है।  


प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कैसे करें

अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की बेहतर तैयारी के लिए उम्मीदवार सफलता के फ्री कोर्स की सहायता भी ले सकते हैं। सफलता द्वारा इच्छुक उम्मीदवार परीक्षाओं जैसें- SSC GD, UP लेखपाल, NDA & NA, SSC MTS आदि परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं। इसके साथ ही इच्छुक उम्मीदवार सफलता ऐप से जुड़कर मॉक-टेस्ट्स, ई-बुक्स और करेंट-अफेयर्स जैसी सुविधाओं का लाभ मुफ्त में ले सकते हैं।