विषाणुओं दृारा होने वाले मनुष्य में प्रमुख रोग Human Diseases caused by viruses

Safalta Experts Published by: Anonymous User Updated Tue, 24 Aug 2021 08:05 PM IST

Source: Health by care

विषाणुओं (virus) दृारा होने वाले मनुष्य में कुछ प्रमुख रोग 
 
रोग का नाम प्रभावित अंग रोग के लक्षण
1. गलसुआ पेरोटिड लार ग्रन्थियाँ लार ग्रन्थियआँ में सूजन, ज्वर , सिर दर्द , इस रोग से बन्ध्यता होने का भय रहता है
2. फ्लू या इन्फ्लूएंजा श्वसन - तन्त्र ज्वर शरीर में पीड़ा, सिर दर्द , जुखाम , खाँसी
3. रेबीज या हाइड्रोफोबिया तन्त्रिका - तन्त्र पीड़ा, ज्वर , पानी से अत्यधिक भय , मांसपेशियों तथा श्वसन - तन्त्र में लकवा, बेहोशी , बेचैनी , यह घातक रोग है
4. खसरा सम्पूर्ण  शरीर ज्वर, पीड़ा, सम्पूर्ण शरीर में खराश , नेत्रों में जलन, आँख या नाक से द्रव का बहना
5. चेचक सम्पूर्ण शरीर विशेषकर चेहरा तथा हाथ - पाँव ज्वर , पीड़ा , जलन व बेचैनी, सम्पूर्ण शरीर पर फफूले
6. पोलियो तन्त्रिका -तन्त्र (स्पाइनल काॅर्ड के मोटर तन्त्रिका की क्षति) मांसपेशियों के संकुचन में अवरोध तथा हाथ व पैरों में लकवा
7. हरपीस  त्वचा , श्लेष्मकला त्वचा में जलन , बेचैनी, शरीर पर फोडे़
8. मस्तिष्क शोध या एन्सेफेला - इटिस तन्त्रिका - तन्त्र ज्वर, बेचैनी , दृष्टि - दोष , अनिद्रा, बेहोशी , यह घातक रोग है
9. रोहे या ट्रेकोमा नेत्र नेत्रों में सूजन , जलन तथा पानी का बहना
10. डेंगू मांसपेशी एव जोड़ सिरदर्द , जोड़ों का दर्द, तेज बुखार