IBPS Clerk Exam Pattern: आईबीपीएस क्लर्क भर्ती के लिए शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया, यहां देखें परीक्षा के लिए एग्जाम पैटर्न

Safalta Experts Published by: Nikesh Kumar Updated Sat, 02 Jul 2022 12:20 PM IST

Source: amarujala

बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान ने क्लर्क भर्ती 2022 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है, देश के बड़े 11 सरकारी बैंकों में क्लर्क के 6035 पदों को भरने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रोसेस 1 जुलाई से शुरू किया गया है इसके साथ ही आवेदन करने का अंतिम दिन 21 जुलाई है। आईबीपीएस क्लर्क भर्ती में सबसे पहले छात्रों को प्रारंभिक परीक्षा देनी होती है जिसके बाद प्रारंभिक परीक्षा के कटऑफ के आधार पर छात्रों का सिलेक्शन मुख्य परीक्षा के लिए किया जाता है। आईबीपीएस क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन सितंबर महीने में कराया जा सकता है जिसके कुछ ही महीने बाद मुख्य परीक्षा होगी। अपने इस आर्टिकल में हमने आपको आईबीपीएस क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा पैटर्न और मेंस परीक्षा पैटर्न की जानकारी दी है जिसके मुताबिक आप अपनी परीक्षा की तैयारी एक अच्छे ढंग से कर सकते हैं। अगर आप प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं और विशेषज्ञ मार्गदर्शन की तलाश कर रहे हैं, तो आप हमारे जनरल अवेयरनेस ई बुक डाउनलोड कर सकते हैं  FREE GK EBook- Download Now. / GK Capsule Free pdf - Download here
Data Interpretation and Analysis Free E-Book: Download Now Puzzle and Seating Arrangement Free E-Book: Download Now
 

Table of Content

  1. आईबीपीएस क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा पैटर्न 
  2. आईबीपीएस क्लर्क मुख्य परीक्षा पैटर्न 

आईबीपीएस क्लर्क परीक्षा पैटर्न

प्रारंभिक परीक्षा
  • प्रारंभिक परीक्षा में 100 प्रश्न पूछे जाते हैं यह सभी प्रश्न 3 विषयों से पूछे जाएंगे, 35 प्रश्न क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड और रीजनिंग एबिलिटी के होंगे और 30 प्रश्न अंग्रेजी सेक्शन से होंगे।
  • परीक्षा में अनुभागीय समय होगा जहां प्रत्येक अनुभाग के लिए 20 मिनट आवंटित किए जाएंगे।
  • प्रत्येक सही उत्तर के लिए उम्मीदवार को 1 अंक मिलेगा और प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक काट लिए जाएंगे।
फ्री मॉक टेस्ट का प्रयास करें- Click Here
 
विषय अधिकतम प्रश्न अधिकतम अंक परीक्षा अवधि
क्वानटेटिव एप्टीट्यूड 35 35 20 मिनट
सोचने की क्षमता 35 35 20 मिनट
अंग्रेज़ी 30 30 20 मिनट
कुल 100 100 60 मिनट
 
IBPS RRB Recruitment 2022 IBPS Free E-books 
IBPS RRB Syllabus 2022 IBPS Clerk Salary 2022
 

आईबीपीएस क्लर्क मुख्य परीक्षा पैटर्न 

  • मुख्य परीक्षा में अधिकतम 200 अंकों के साथ कुल 190 प्रश्न पूछे जाएंगे।
  • रीजनिंग एबिलिटी और कंप्यूटर एप्टीट्यूड के प्रश्न 1.20 अंक के होंगे।
  • बाकी सेक्शन यानी न्यूमेरिकल एबिलिटी, इंग्लिश लैंग्वेज और जनरल अवेयरनेस प्रत्येक सही उत्तर के लिए 1 अंक का होगा।
  • उम्मीदवारों को प्रत्येक सही उत्तर के लिए 1 अंक मिलेगा जबकि नकारात्मक अंकन के रूप में 0.25 अंक काटे जाएंगे
  • परीक्षा 2 घंटे 40 मिनट की होगी।
  • उम्मीदवारों को आईबीपीएस क्लर्क में सीट सुरक्षित करने के लिए दोनों वर्गों को पास करना होगा।
विषय अधिकतम प्रश्न अधिकतम अंक परीक्षा अवधि
क्वानटेटिव एप्टीट्यूड 50 50 45 मिनट
रीजनिंग एबिलिटी और कंप्यूटर एप्टीट्यूड 50 60 45 मिनट
अंग्रेज़ी 40 40 35 मिनट
सामान्य जागरूकता 50 50 35 मिनट
कुल 190 200 160 मिनट


प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कैसे करें

अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की बेहतर तैयारी के लिए उम्मीदवार सफलता के फ्री कोर्स की सहायता भी ले सकते हैं। सफलता द्वारा इच्छुक उम्मीदवार परीक्षाओं जैसें- SSC GD, UP लेखपाल, NDA & NA, SSC MTS आदि परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं।
इसके साथ ही इच्छुक उम्मीदवार सफलता ऐप से जुड़कर मॉक-टेस्ट्स, ई-बुक्स और करेंट-अफेयर्स जैसी सुविधाओं का लाभ मुफ्त में ले सकते हैं।