IBPS Clerk Syllabus in Hindi 2022, आईबीपीएस क्लर्क परीक्षा के लिए सिलेबस हिंदी में देखिए यहां

Safalta Experts Published by: Nikesh Kumar Updated Mon, 05 Sep 2022 08:06 PM IST

Source: Safalta.com

IBPS Clerk Syllabus in Hindi- आईबीपीएस ने क्लर्क 2022 भर्ती के लिए प्रीलिम्स परीक्षा 28 अगस्त, 3 और 4 सितंबर को पूरे देश भर में कई शिफ्ट में आयोजित करवाई है। आपको बता दें कि इस साल देश के 11 सरकारी बैंकों में क्लर्क के 6000 से अधिक पदों को भरने के लिए यह प्रिलिम्स परीक्षा आयोजित करवाई गई थी। आईबीपीएस क्लर्क भर्ती में सभी चरणों को पार करके क्लर्क बनने के लिए छात्रों को दो परीक्षाएं देनी पड़ती है। प्रीलिम्स परीक्षा के रिजल्ट के साथ आयोग कट ऑफ लिस्ट जारी करता है जिसके आधार पर छात्रों को मुख्य परीक्षा के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। अगर आपने भी आईबीपीएस क्लर्क परीक्षा दी है तो आपको मुख्य परीक्षा के लिए तैयारी शुरू कर देनी चाहिए क्योंकि जल्द ही आईबीपीएस क्लर्क मुख्य परीक्षा का आयोजन आईबीपीएस द्वारा करवाया जाएगा। आप छात्रों की मदद करने के लिए हमने इस आर्टिकल में आईबीपीएस क्लर्क मुख्य परीक्षा सिलेबस और एग्जाम पैटर्न की जानकारी ऑफिशियल नोटिस के अनुसार दी है जिसके बारे में आपको जरूर जाना चाहिए। अगर आप प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं और विशेषज्ञ मार्गदर्शन की तलाश कर रहे हैं, तो आप हमारे जनरल अवेयरनेस ई बुक डाउनलोड कर सकते हैं  FREE GK EBook- Download Now. / GK Capsule Free pdf - Download here
Data Interpretation and Analysis Free E-Book: Download Now Puzzle and Seating Arrangement Free E-Book: Download Now

Table of Content 

  1. IBPS Clerk Syllabus in Hindi
  2. आईबीपीएस क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा पैटर्न
  3. आईबीपीएस क्लर्क मुख्य परीक्षा पैटर्न
  4. आईबीपीएस क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा का सिलेबस 2022
  5. आईबीपीएस क्लर्क मेन्स परीक्षा सिलेबस 2022

IBPS Clerk Syllabus in Hindi (आईबीपीएस क्लर्क सिलेबस हिंदी में)

इंस्टिट्यूट ऑफ़ बैंकिंग प्रोफेशनल द्वारा आईबीपीएस क्लर्क भर्ती के लिए दो परीक्षाओं का आयोजन करवाया जाता है पहली परीक्षा यानी प्रारंभिक परीक्षा होती है जिसको पास करने वाले अभ्यार्थी मेंस परीक्षा में शामिल होते हैं। इस आर्टिकल में आप प्रारंभिक परीक्षा और मेंस परीक्षा के लिए सिलेबस देख सकते हैं। आईबीपीएस प्रारंभिक परीक्षा 100 अंकों की होती है तो वही मेंस परीक्षा 200 अंक की होगी। 

Click Here to Join- Download Now

 

आईबीपीएस क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा पैटर्न

  • प्रारंभिक परीक्षा में कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे और यह परीक्षा ऑनलाइन मोड में आयोजित करवाई जाएगी, 35 प्रश्न क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड और रीजनिंग एबिलिटी के होंगे और 30 प्रश्न अंग्रेजी सेक्शन से होंगे।
  • परीक्षा में अनुभागीय समय होगा जहां प्रत्येक अनुभाग के लिए 20 मिनट आवंटित किए जाएंगे।
  • प्रत्येक सही उत्तर के लिए उम्मीदवार को 1 अंक मिलेगा और प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक काट लिए जाएंगे।
विषय अधिकतम प्रश्न अधिकतम अंक परीक्षा अवधि
क्वानटेटिव एप्टीट्यूड 35 35 20 मिनट
सोचने की क्षमता 35 35 20 मिनट
अंग्रेज़ी 30 30 20 मिनट
कुल 100 100 60 मिनट
 
IBPS RRB Recruitment 2022 IBPS Free E-books 
IBPS RRB Syllabus 2022 IBPS Clerk Salary 2022
 

आईबीपीएस क्लर्क मुख्य परीक्षा पैटर्न- 

  • मुख्य परीक्षा में अधिकतम 200 अंकों के साथ कुल 190 प्रश्न पूछे जाएंगे।
  • रीजनिंग एबिलिटी और कंप्यूटर एप्टीट्यूड के प्रश्न 1.20 अंक के होंगे।
  • बाकी सेक्शन यानी न्यूमेरिकल एबिलिटी, इंग्लिश लैंग्वेज और जनरल अवेयरनेस प्रत्येक सही उत्तर के लिए 1 अंक का होगा।
  • उम्मीदवारों को प्रत्येक सही उत्तर के लिए 1 अंक मिलेगा जबकि नकारात्मक अंकन के रूप में 0.25 अंक काटे जाएंगे
  • परीक्षा 2 घंटे 40 मिनट की होगी।
  • उम्मीदवारों को आईबीपीएस क्लर्क में सीट सुरक्षित करने के लिए दोनों वर्गों को पास करना होगा।
विषय अधिकतम प्रश्न अधिकतम अंक परीक्षा अवधि
क्वानटेटिव एप्टीट्यूड 50 50 45 मिनट
रीजनिंग एबिलिटी और कंप्यूटर एप्टीट्यूड 50 60 45 मिनट
अंग्रेज़ी 40 40 35 मिनट
सामान्य जागरूकता 50 50 35 मिनट
कुल 190 200 160 मिनट
 

आईबीपीएस क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा का सिलेबस 2022

आईबीपीएस क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा में तीन विषयों से प्रश्न पूछे जाते हैं इन सभी तीन विषयों के टॉपिक नीचे दिए गए हैं- 

सोचने की क्षमता बैठने की व्यवस्था
पहेलियाँ, असमानताएँ
युक्तिवाक्य
इनपुट आउटपुट
डेटा पर्याप्तता
रक्त संबंध
आदेश और रैंकिंग
अक्षरांकीय श्रंखला
दूरी और दिशा
मौखिक तर्क
अंग्रेजी भाषा परीक्षण बंद करें
समझबूझ कर पढ़ना
स्पॉटिंग एरर, वाक्य सुधार
वाक्य सुधार
पैरा जंबल्स
रिक्त स्थान भरें
पैरा/वाक्य समापन
क्वांटिटी एप्टिट्यूड संख्या श्रृंखला
डेटा व्याख्या
सरलीकरण / सन्निकटन
द्विघात समीकरण
डेटा पर्याप्तता, क्षेत्रमिति
औसत, लाभ और हानि
अनुपात और अनुपात
काम
समय, और ऊर्जा
समय और दूरी
संभावना, संबंध
साधारण और चक्रवृद्धि ब्याज
  क्रमपरिवर्तन और संयोजन
 

आईबीपीएस क्लर्क मेन्स परीक्षा सिलेबस 2022

आईबीपीएस क्लर्क मुख्य परीक्षा में 4 विषयों से 190 प्रश्न पूछे जाते हैं इन सभी विषयों के टॉपिक जून से भी यह प्रश्न आएंगे उसकी सूची नीचे दी गई है- 
 
रीजनिंग एबिलिटी  बैठने की व्यवस्था
पहेलि
असमानता
युक्तिवाक्य
इनपुट आउटपुट
डेटा पर्याप्तता
रक्त संबंध
आदेश और रैंकिंग
अक्षरांकीय श्रंखला
दूरी और दिशा
मौखिक तर्क
इंग्लिश  क्लोज टेस्ट, रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन
स्पॉटिंग एरर
वाक्य सुधार
वाक्य सुधार
पैरा जंबल्स
रिक्त स्थान भरें
पैरा/वाक्य समापन
क्वानटेटिव एप्टीट्यूड  संख्या श्रृंखला
डेटा व्याख्या
सरलीकरण / सन्निकटन
द्विघात समीकरण
डेटा पर्याप्तता
क्षेत्रमिति
औसत
लाभ और हानि
अनुपात और अनुपात
काम
समय
ऊर्जा
समय और दूरी
संभावना
संबंधों
साधारण और चक्रवृद्धि ब्याज
क्रमपरिवर्तन और संयोजन
जनरल अवेयरनेस  सामयिकी
बैंकिंग जागरूकता
जीके अपडेट
मुद्राओं
महत्वपूर्ण स्थान
किताबें और लेखक
पुरस्कार
मुख्यालय
प्रधानमंत्री योजनाएं
महत्वपूर्ण दिन
कंप्यूटर ऑपरेटर हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर की मूल बातें
विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम की मूल बातें
इंटरनेट नियम और सेवाएं
एमएस ऑफिस के बुनियादी कार्य (एमएस-वर्ड, एमएस-एक्सेल, एमएस-पावरपॉइंट)
कंप्यूटर का इतिहास
नेटवर्किंग और संचार
डेटाबेस मूल बातें
हैकिंग की मूल बातें
सुरक्षा उपकरण और वायरस।
प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कैसे करें

अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की बेहतर तैयारी के लिए उम्मीदवार सफलता के फ्री कोर्स की सहायता भी ले सकते हैं। सफलता द्वारा इच्छुक उम्मीदवार परीक्षाओं जैसें- SSC GD, UP लेखपाल, NDA & NA, SSC MTS आदि परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं। इसके साथ ही इच्छुक उम्मीदवार सफलता ऐप से जुड़कर मॉक-टेस्ट्स, ई-बुक्स और करेंट-अफेयर्स जैसी सुविधाओं का लाभ मुफ्त में ले सकते हैं।