IBPS RRB PO Mains Exam Pattern: जानिए आईबीपीएस आरआरबी पीओ मेन्स परीक्षा पैटर्न

Safalta Experts Published by: Blog Safalta Updated Wed, 27 Oct 2021 07:03 PM IST

Source: NDTV.com

 आईबीपीएस , आरआरबी पीओ की परीक्षा करवाता है , यह परीक्षा विद्यार्थियों को ऑफिसर स्केल 1 के पद पर भर्ती करने के लिए होती है । जिन विद्यार्थियों को इस क्षेत्र में नौकरी करने की इच्छा  हैं, वो विद्यार्थी इस परीक्षा के लिए तैयारी करते हैं।
किसी भी परीक्षा के लिए तैयारी करने से पहले  उस परीक्षा के बारे में जानना बेहद जरूरी होता है , बिना जानकारी के हम किसी भी परीक्षा के लिए तैयारी करें तो उसमें सफल होना बेहद कठिन है , परीक्षा के लिए तैयारी करते समय परीक्षा का सिलेबस , परीक्षा पैटर्न जानना बेहद जरूरी है । इस लेख में आपको आईबीपीएस आरआरबी पीओ परीक्षा के मुख्य परीक्षा पैटर्न के बारे में जानकारी दी गई है । लेकिन मुख्य परीक्षा में बैठने का अवसर भी उसी विद्यार्थी  को मिलता है , जिसने पहले प्रारंभिक परीक्षा पास की हो। यदि आप प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं और विशेषज्ञ मार्गदर्शन की तलाश कर रहे हैं, तो आप हमारे करंट अफेयर्स को सब्सक्राइब करे FREE Current Affairs Ebook- Download Now.
 
दुनिया के 5 सबसे बड़े राजनीतिक दल फिल्में जिन्हें मिला ऑस्कर अवार्ड
 

आईबीपीएस आरआरबी पीओ मुख्य परीक्षा पैटर्न

कुछ मुख्य जानकारी -

1) यह परीक्षा ऑनलाइन है।
2) इसमें ऑब्जेक्टिव प्रश्न पूछे जाएंगे।
3) प्रश्नों की भाषा हिंदी और अंग्रेजी दोनों में होगी।
4) परीक्षा की अवधि 2 घंटे है।
 
 विषय  प्रश्नों की संख्या  अंक
रीजनिंग  40  50
क्वांटेटिव एप्टीट्यूड  40  50
जनरल अवेयरनेस  40  40 
अंग्रेजी / हिंदी भाषा  40  40
कंप्यूटर  40  20
कुल  200  200

 

पाठ्यक्रम

आईबीपीएस आरआरबी पीओ पाठ्यक्रम को निम्नलिखित भागों में विभाजित किया गया हैः
विचार
मात्रात्मक रूझान
अंग्रेजी भाषा
हिन्दी भाषा
कंप्यूटर ज्ञान
सामान्य जागरूकता
वित्तीय जागरूकता

फ्री मॉक टेस्ट का प्रयास करें- Click Here

प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कैसे करें

अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की बेहतर तैयारी के लिए उम्मीदवार सफलता के फ्री कोर्स की सहायता भी ले सकते हैं। सफलता द्वारा इच्छुक उम्मीदवार परीक्षाओं जैसें-  बैंकिंग ,SSC GD, UP लेखपाल, NDA & NA, SSC MTS आदि परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं। इसके साथ ही इच्छुक उम्मीदवार सफलता ऐप से जुड़कर मॉक-टेस्ट्स, ई-बुक्स और करेंट-अफेयर्स जैसी सुविधाओं का लाभ मुफ्त में ले सकते हैं।