India's T20 World Cup Full Schedule: जानिए टीम इंडिया का टी20 वर्ल्ड कप के लिए शेड्यूल

Safalta Experts Published by: Nikesh Kumar Updated Wed, 27 Oct 2021 07:12 PM IST

Source: social media

T20 वर्ल्ड कप का सातवां संस्करण और ओमान में 23 अक्टूबर से  शुरू हो गया है वही 14 नवंबर को वर्ल्ड कप का फाइनल खेला जाएगा। इस बार के वर्ल्ड कप में कुल 12 टीमें हिस्सा ले रही है। वर्ल्ड कप के लीग मैच 2 ग्रुप में खेले जाएंगे दोनों ग्रुप में छह-छह टीमों को रखा गया है। दोपहर के मुकाबले 3:30 बजे से शुरू होंगे वही शाम के मुकाबले 7:30 बजे से शुरू होगें। यह आयोजन दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम, अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम, शारजाह स्टेडियम और ओमान क्रिकेट अकादमी ग्राउंड में हो रहा है। यह वर्ल्ड कप भारत में आयोजित किया जाने वाला था लेकिन COVID-19 स्थिति के कारण UAE और ओमान में स्थानांतरित कर दिया गया। हालांकि बीसीसीआई इस आयोजन की मेजबानी करता रहेगा। 

India's Matches At World Cup 2021: भारत का पूरा टी20 वर्ल्ड कप शेड्यूल

  1. 24 अक्टूबर: भारत बनाम पाकिस्तान दुबई में शाम 7:30 बजे से IST

  2. 31 अक्टूबर: भारत बनाम न्यूजीलैंड दुबई में शाम 7:30 बजे से IST

  3. नवंबर 3: भारत बनाम अफगानिस्तान अबू धाबी में शाम 7:30 बजे से IST

  4. नवंबर 5: भारत बनाम स्कॉटलैंड दुबई में शाम 7:30 बजे से IST

  5. 8 नवंबर: भारत बनाम नामीबिया दुबई में शाम 7:30 बजे से IST

अक्टूबर माह की करेंट अफेयर्स फ्री ईबुक: Download Here

नॉक-आउट चरण

10 नवंबर: सेमीफाइनल 1 (ए1 बनाम बी2), अबू धाबी शाम 7:30 बजे से IST
11 नवंबर: सेमीफाइनल 2 (बी1 बनाम ए2), दुबई शाम 7:30 बजे से IST

भारत की 15 सदस्यीय टीम:

विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप कप्तान), केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, राहुल चाहर, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह , भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी।

टी20 विश्व कप ग्रुप ए और बी
ग्रुप ए- ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका और वेस्टइंडीज। 

ग्रुप बी- अफगानिस्तान, भारत, नामीबिया, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और स्कॉटलैंड।
अंतर्राष्ट्रीय T-20 मैच में सबसे तेज शतक IPL Winners List 2021 आईपीएल इतिहास में एक खिलाड़ी द्वारा सबसे ज्यादा रन बनाने की सूची 


प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कैसे करें

अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की बेहतर तैयारी के लिए उम्मीदवार सफलता के फ्री कोर्स की सहायता भी ले सकते हैं।
सफलता द्वारा इच्छुक उम्मीदवार परीक्षाओं जैसें- SSC GD, UP लेखपाल, NDA & NA, SSC MTS आदि परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं। इसके साथ ही इच्छुक उम्मीदवार सफलता ऐप से जुड़कर मॉक-टेस्ट्स, ई-बुक्स और करेंट-अफेयर्स जैसी सुविधाओं का लाभ मुफ्त में ले सकते हैं।