कर्मचारी चयन आयोग ने एसएससी जीडी भर्ती 2022 के लिए एक जरूरी नोटिस जारी किया है।
एसएससी ने नोटिस जारी करके छात्रों से कहा है कि जो एसएससी जीडी भर्ती 2022 में आवेदन करना चाहते हैं वह आवेदन की अंतिम तिथि यानी 30 नवंबर का इंतजार ना करें और लास्ट डेट से पहले ही अपना रजिस्ट्रेशन पूरा कर ले। दरअसल एसएससी जीडी भर्ती छात्रों के बीच काफी ज्यादा लोकप्रिय है क्योंकि इस भर्ती के तहत छात्र अर्धसैनिक बलों में जनरल ड्यूटी कांस्टेबल पद पर नियुक्त होते हैं। जिस वजह से इस भर्ती में हर साल आवेदकों की संख्या लाखों में रहती है और आवेदन करने की अंतिम तिथि नजदीक आते आते एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर यूज़र ट्रैफिक बढ़ जाता है। वेबसाइट पर ट्रैफिक ज्यादा होने के कारण छात्रों को आवेदन करने के समय कई प्रकार की तकनीकी समस्याओं का सामना करना पड़ता है जैसे वेबसाइट बार-बार क्रश होती है और सरवर डाउन भी रहता है। जिस वजह से आयोग ने छात्रों को कहा है कि आवेदन की अंतिम तिथि से पहले ही अपना रजिस्ट्रेशन पूरा कर ले ताकि उन्हें अंतिम दिनों में किसी तरह की समस्या का सामना करना ना पड़े। आयोग ने अपने नोटिस में इस बात को भी स्पष्ट रूप से कहा है कि आवेदन की अंतिम तिथि को आगे नहीं बढ़ाया जाएगा। एसएससी जीडी परीक्षा की कंप्लीट तैयारी करने के लिए आज ही ज्वाइन करें
SSC GD 60 Days Champion Batch
कितने पदों पर होगी एसएससी जीडी भर्ती?
कर्मचारी चयन आयोग द्वारा जारी हुए आधिकारिक नोटिस के मुताबिक इस साल होने वाली एसएससी जीडी भर्ती के तहत अर्धसैनिक बलों में 24,396 पदों को भरा जाएगा। इस भर्ती के लिए महिला और पुरुष दोनों ही कैंडिडेट पात्र है जिस वजह से भर्ती के लिए पदों को भी महिला और पुरुष कैंडिडेट के बीच बांटा गया है।
इस साल होने वाली भर्ती के तहत 21,579 पुरुष कॉन्स्टेबल तो वही 2,626 महिला कांस्टेबल के पदों को भरा जाना है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार एसएससी जीडी एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया के अनुसार अपना रजिस्ट्रेशन ssc.nic.in पर जाकर कर सकते हैं।
एसएससी जीडी फ्री प्रैक्टिस ईबुक
कैसे करना होगा एसएससी जीडी आवेदन
- आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं।
- होम पेज पर उपलब्ध रजिस्टर और फिर लॉगिन पर क्लिक करें।
- ऑनलाइन आवेदन पर क्लिक करें और एसएससी जीडी के लिए लिंक का चयन करें।
- सभी प्रासंगिक क्रेडेंशियल भरें और भुगतान करें।
- फॉर्म जमा करें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंट लें।