Indian Army Salary : जानें भारतीय सेना वेतन के बारे में

Safalta Experts Published by: Kanchan Pathak Updated Tue, 21 Jun 2022 07:16 PM IST

Highlights

भारतीय सेना में एम्पलॉय की सैलरी उनके पदों की स्थिति के आधार पर भिन्न होती है. आज हम आपको बताते हैं की भारतीय सेना के अंतर्गत एम्पलॉय को सैलरी स्लैब और विभिन्न भत्ते किस प्रकार से दिए जाते हैं. 

Source: Safalta.com

भारतीय सेना वेतन - भारतीय सेना दुनिया की सबसे बड़ी और मज़बूत सेनाओं में से एक है. भारतीय सेना अपने एम्पलॉय को न सिर्फ एक बहुत अच्छी सैलरी प्रदान करती है, बल्कि तमाम अन्य सुविधाएं भी प्रदान करतीं हैं. भारतीय सेना में एम्पलॉय की सैलरी  उनके पदों की स्थिति के आधार पर भिन्न होती है. भारतीय सेना को अतिरिक्त भत्तों और लाभों के साथ रैंक और वेतन जैसे लाभ मिलते हैं। भारतीय सेना पद के अनुसार अपना वेतन विवरण और आधिकारिक अधिसूचना अपनी वेबसाइट पर जारी करती रहती है. आइए आज हम आपको बताते हैं की भारतीय सेना के अंतर्गत एम्पलॉय को सैलरी स्लैब और विभिन्न भत्ते किस प्रकार से दिए जाते हैं. यदि आप प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं और विशेषज्ञ मार्गदर्शन की तलाश कर रहे हैं, तो आप हमारे जनरल अवेयरनेस ई बुक डाउनलोड कर सकते हैं  FREE GK EBook- Download Now.
May Month Current Affairs Magazine DOWNLOAD NOW  


भारतीय सेना का आकर्षण 

भारतीय सेना को ज्वाइन करने की तमन्ना हर युवा दिल की ख्वाहिश होती है. भारतीय सेना सीधी भर्ती प्रक्रिया के द्वारा सोल्जर एवं कॉन्सटेबल के पदों के लिए कैंडिडेट्स का चयन करती है. जबकि ऑफिसर रैंक के लिए प्रवेश परीक्षा ली जाती है और बाद में कठिन प्रशिक्षण भी दिया जाता है. भारतीय सेना शैक्षणिक योग्यता व अभिरूचि के आधार पर ऑफिसर, जूनियर कमीशन्ड ऑफिसर या अन्य रैंकों पर उम्मीदवारों की भर्ती करती है. विभिन्न रैंकों के अनुसार ग्रॉस सैलरी स्ट्रक्चर एवं पे-स्केल का विवरण निम्नलिखित है -
 
पद का नाम सैलरी (7 वें वेतन आयोग के अनुसार)
लेफ्टिनेंट स्केल - लेवल-10, 56100/-1,77.500/-रूपए.
कैप्टेन स्केल - लेवल-10बी, 61300/- रूपए से 1,93,900/रूपए.
मेजर स्केल - लेवल-11, 69400-2,07,200/-रूपए.
लेफ्टिनेंट कर्नल स्केल - लेवल-12ए, 121200/-2,12,400/-रूपए
कर्नल स्केल- लेवल-13, 1,30,600/-2,15,900/-रूपए.
ब्रिगेडियर
 
स्केल- लेवल-13ए, 1,39,600/-2,17,600/-रूपए.
मेजर जेनरल
 
स्केल- लेवल-14, 1,44,200/-2,18,200/-रूपए.
लेफ्टिनेंट जनरल (एचएजी स्केल)
 
स्केल- लेवल-15,  1,82,200/-2,24,100/-
लेफ्टिनेंट जनरल एचएजी + स्केल स्केल- लेवल-16, 205400/-224400/-रूपए.
वीसीओएएस/आर्मी सीडीआर/लेफ्टिनेंट जनरल (एनएफएसजी) स्केल- लेवल-17, 2,25,000/-रूपए (फिक्स्ड)
सीओएएस स्केल- लेवल-18, 2,50,000/-रूपए(फिक्स्ड)


जूनियर कमीशंड ऑफिसर और अन्य रैंकों की सैलरी 

रैंक ग्रॉस सैलरी
सिपाही (ग्रुप Y) रूपए 5200-20200+2000+2000+ डीए 113%
सिपाही (ग्रुप X) रूपए 5200-20200+1400+2000+डीए 113%
नायक (ग्रुप Y) रूपए 5200-20200+2400+2000+ डीए 113%
नायक (ग्रुप X) रूपए 5200-20200+1400+2000+ डीए 113%
कांस्टेबल/हवालदार (ग्रुप Y) रूपए 5200-20200+2800+2000+ डीए 113%
कांस्टेबल/हवालदार (ग्रुप X) रूपए 9300-34800+1400+2000+ डीए 113%
नायब सूबेदार (ग्रुप Y) रूपए 9300-34800+4200+2000+ डीए 113%
नायब सूबेदार (ग्रुप X) रूपए 9300-34800+1400+2000+ डीए 113%
सूबेदार मेज़र (ग्रुप Y) रूपए 9300-34800+4800+2000+ डीए 113%
सूबेदार मेज़र (ग्रुप X) रूपए 9300-34800+1400+2000+ डीए 113%
हॉनररी कैप्टन रूपए 20190+6100+6000+ डीए 113%
हॉनररी लेफ्टिनेंट रूपए 19530+5400+6000+ डीए 113%


ऑर्मी ऑफिसर्स ग्रॉस पे एंड एलाउंसेस 

सैलरी/पर्क/अलाउंसेस कुल राशि
बेसिक पे स्केल + ग्रेड पे 15600/-39100/-रूपए + 5400
मिलिट्री सर्विस पे 6000/-रूपए.
ट्रांसपोर्ट अलाउंस 1600/-3200/-रूपए.
किट मेंटेनेंस अलाउंस 400/-रूपए.
काउंटर इंसर्जेंसी 6300/-रूपए.
फील्ड एरिया अलाउंस 6780/-रूपए.
सियाचिन ग्लेशियर अलाउंस 14000/-रूपए.
हाई एल्टीट्यूड /विषय जलवायु 5600/-रूपए.
फ्लाइंग पे 9000/-रूपए.
पैराशूट पे 1200/-रूपए.
स्पेशल फोर्सेज 9000/-रूपए.
पेंशन लास्ट सैलरी का 50%
बीमा सब्सीडी प्रीमियम पर 50 लाख रूपए
आउटफिट अलाउंस  14000/-रूपए (शुरूआती) हर 3 साल में नया अलाउंस.
क्वालिफिकेशन पे/ ग्रान्ट फॉर सर्विस कोर्सेस 6000/-20000/-रूपए.
 
Quicker Tricky Reasoning E-Book- Download Now
Quicker Tricky Maths E-Book- Download Now

 

PCS Judicial Service Salary: जानिए PSC जुडिशल सर्विस सैलरी स्ट्रक्चर, अलाउंसेस और बेनेफिट्स
Highest Teacher Salary in World: जानिए दुनिया के किस देश में शिक्षकों को मिलता है सबसे ज्यादा वेतन


भारतीय सेना वेतन - अन्य भत्ते

इन भत्तों के अलावा, भारतीय सेना के सदस्य को कई अन्य लाभ भी प्राप्त होते हैं जैसे -
  1. हवाई/रेल यात्रा रियायत
  2. नि:शुल्क अस्पताल सुविधाएं
  3. कम-ब्याज पर ऋण
  4. कैंटीन सुविधाएं, राशन, आदि.
सामान्य हिंदी ई-बुक -  फ्री  डाउनलोड करें  
पर्यावरण ई-बुक - फ्री  डाउनलोड करें  
खेल ई-बुक - फ्री  डाउनलोड करें  
साइंस ई-बुक -  फ्री  डाउनलोड करें  
अर्थव्यवस्था ई-बुक -  फ्री  डाउनलोड करें  
भारतीय इतिहास ई-बुक -  फ्री  डाउनलोड करें