Current Affairs Ebook Free PDF: डाउनलोड करें | General Knowledge Ebook Free PDF: डाउनलोड करें |
भारतीय नौसेना 2021 : महत्पूर्ण तिथि
आवेदन करने की तिथि - 16 अक्टूबर 2021
आवेदन करने की आखरी तिथि - 25 अक्टूबर 2021
भारतीय नौसेना 2021 : कौन कर सकता है आवेदन
अर्टिफिसर अपरेंटिस (AA) लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता यह है की मान्यता प्राप्त बोर्ड से साइंस स्ट्रीम गणित और भौतिक विषय के अतिरिक्त रसायन विज्ञान / जीव विज्ञान / कंप्यूटर किसी एक विषय में 60 प्रतिशत अंको के साथ पास होना अनिवार्य है, जबकि सीनियर सेकंडरी रिक्रूट (SSR) में आवेदन करने के लिए मान्यता प्राप्त बोर्ड से साइंस स्ट्रीम गणित और भौतिक विषय के अतिरिक्त रसायन विज्ञान / जीव विज्ञान / कंप्यूटर किसी एक विषय में पास होना चाहिए। हालांकि सीनियर सेकंडरी रिक्रूट (SSR) के पदों के लिए न्यूनतम अंकों की कोई आवश्यकता नहीं है।
Source: amarujala
इनKnow difference between CDS and NDA here | भारतीय सेना क्लर्क वेतन 2021 |
Indian Coast Guard Salary 2021 | भारतीय सेना ने टेक्निकल एंट्री स्कीम (TES)-46 कोर्स के आवेदन नियमों में किए अहम बदलाव |
भारतीय नौसेना 2021 : आयु सिमा
अर्टिफिसर अपरेंटिस (AA) और सीनियर सेकंडरी रिक्रूट (SSR) पदों के लिए 1 फरबरी 2002 से 31 जनवरी 2005 के बिच जन्म लेने वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते है।
भारतीय नौसेना 2021 : चयन प्रक्रिया
भारतीय नौसेना 2021 के लिए चयन की प्रक्रिया तीन फेज में होगी , पहले चुने हुवे 10000 अभ्यर्थियों की सूची तैयार होगी , लिस्टेड किये 10000 अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा और फिटनेस टेस्ट के बुलाया जएगा इसके बाद परीक्षा में पास अभ्यर्तीयों की मेरिट सूचि तैयार होगी। शॉर्टलिस्टेड अभ्यर्तीयों का मेडिकल टेस्ट तथा अन्य टेस्ट के लिए बुलाया जएगा। अर्टिफिसर अपरेंटिस (AA) और सीनियर सेकंडरी रिक्रूट (SSR) के पदों के लिए सफी परीक्षा में पास करने वाले उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।
भारतीय नौसेना 2021 :वेतन तथा अन्य भत्ते
इन दोनों पदों के लिए जिन उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा, उन्हें शुरुआत में कुछ हफ्तों का प्रशिक्षण दिया जाएगा और इस दौरान उन्हें हर महीने 14,600 रुपये वजीफा मिलेगा. प्रशिक्षण अवधि पूरी होने के बाद उन्हें डिफेंस पे मैट्रिक्स के लेवल 3 के तहत 21,700 रुपये से 69,100 रुपये के बीच वेतन मिलेगा। इसके अलावा इन पदों पर चुने जाने वाले उम्मीदवारों को सैन्य सेवा भत्ता और कई अन्य भत्तों के रूप में 5200 रुपये प्रति माह का लाभ मिलेगा.