Indian Post Recruitment 2021: दसवीं पास छात्रों के लिए भारतीय डाक की 266 पदों पर भर्ती, जाने वेतन संरचना और मुख्य जानकारी

Safalta Experts Published by: Blog Safalta Updated Fri, 01 Oct 2021 07:02 PM IST

Source: NA

इंडिया पोस्ट भारत में एक सरकार द्वारा संचालित डाक प्रणाली है, जो भारत सरकार के संचार मंत्रालय के डाक विभाग के अधिकार क्षेत्र में है। आम तौर पर भारत में " डाकघर" कहा जाता है।
इंडिया पोस्ट ( भारतीय डाकघर) ने 10वीं पास उम्मीदवारों के लिए भर्तीयां निकाली है , उम्मीदवार जम्मू और कश्मीर क्षेत्र में ग्रामीण डाक सेवक (जीडीएस) के रूप में शामिल हो सकते हैं। इच्छुक उम्मीदवार जल्द ही आवेदन करें।
आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है और आवेदन करने की अंतिम तारीख है , 29 अक्टूबर 2021 है।   जेके जीडीएस के कुल 266 रिक्तियां भरी जाएंगी
 ग्रामीण सेवा के भर्ती के तहत ब्रांच पोस्टमास्टर, असिस्टेंट ब्रांच पोस्टमास्टर, डाक सेवक के पद भरे जाएंगे । उम्मीदवार appost.in पर अच्छे से सारी अधिसूचना ले सकते हैं। यदि आप प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं और विशेषज्ञ मार्गदर्शन की तलाश कर रहे हैं, तो आप हमारे करंट अफेयर्स को सब्सक्राइब करे FREE Current Affairs Ebook- Download Now.

आयु सीमा

जनरल  रु 100
 ओबीसी  रु 100
 ईडब्ल्यूएस  रु 100
 एससी   कोइ शुल्क नहीं
 एसटी   कोइ शुल्क नहीं
 पीडब्ल्यूडी   कोइ शुल्क नहीं
 महिलाएं  कोइ शुल्क नहीं


आवेदन कैसे करें

1) पंजीकरण प्रारंभ में उम्मीदवार को प्रति चक्र एक बार पंजीकरण मॉड्यूल में पंजीकरण करना होगा और अद्वितीय पंजीकरण संख्या प्राप्त करनी होगी।

2) जनरल, ओबीसी , ईडब्ल्यूएस को आवेदन शुल्क भरना होगा ।

3) यदि उम्मीदवार के बैंक खाते से राशि की कटौती के बाद कोई पृष्टि प्राप्त नहीं होती है, तो उम्मीदवार निपटान के लिए 72 घंटे तक प्रतीक्षा कर सकते है।

 4) ऑनलाइन आवेदन करें , फिर आवेदन भरें , दस्तावेज अपलोड करें और अपनी सही जानकारी दर्ज करे ।

5) आवेदन जमा कर के उसका प्रिंट आउट निकल लें।

फ्री मॉक टेस्ट का प्रयास करें- Click Here
 

चयन प्रक्रिया

 1) उम्मीदवारों का चयन मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा ।

2)  उम्मीदवारों का चयन 10वीं के अंको के अनुसार होगा ।

3) उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा या इंटरव्यू नहीं देना होगा।
 

आयु सीमा

1) 18 से 40 वर्ष

2) सरकार के अनुसार आरक्षित वर्ग के लिए आयु ने छूट

3) ईडब्ल्यूएस श्रेणी के लिए के लिए कोई आयु छूट नहीं
 

एजुकेशन क्राइटेरिया

1) आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान , बोर्ड से 10वीं पास होना जरूरी है ।

2) उम्मीदवार को गणित , स्थानीय भाषा और अंग्रेजी में पास होना जरूरी हैं।

3) स्थानीय भाषा ( हिंदी या उर्दू) जरूर पढ़ी होनी चाहिए।
 
Current Affairs Ebook Free PDF: डाउनलोड करें General Knowledge Ebook Free PDF: डाउनलोड करें
 

वेतन

बीपीएम - 12,000 रूपये से 14,500 रूपये

जीडीएस , एबीपीएम - 10,000 रूपये से 12,000 रूपये