IOCL Recruitment 2021: IOCL में 519 पदों पर भर्ती हुई शुरू, जल्दी करे अप्लाई

Safalta Experts Published by: Blog Safalta Updated Fri, 24 Sep 2021 09:44 PM IST

Source: amarujala

इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने वर्ष 2021 के लिए एक अधिसूचना जारी की है। IOCL भर्ती 2021 में अनुभवी गैर-कार्यकारी कर्मियों जैसे जूनियर इंजीनियर और कई अन्य पदों के 513 पदों के लिए रिक्तियां जारी की गई हैं।
योग्य और इच्छुक उम्मीदवार निगम की आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं।  यदि आप प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं और विशेषज्ञ मार्गदर्शन की तलाश कर रहे हैं, तो आप हमारे करंट अफेयर्स को सब्सक्राइब करे FREE Current Affairs Ebook- Download Now. 

IOCL Recruitment 2021 महत्वपूर्ण तिथियाँ

पद का नाम  गैर कार्यकारिणी कार्मिक ग्रेड
 पदों की संख्या 519
आवेदन भरने की प्रारम्भ तिथि 21 सितंबर 2021
आवेदन भरने की अंतिम तिथि 12 अक्टूबर 2021
आवेदन भरने का माध्यम ऑनलाइन
ऑफलाइन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 21  सितंबर 2021 से 23 अक्टूबर 2021
परीक्षा तिथि 24 अक्टूबर 2021
परिणाम घोषित की तिथि 11 नवंबर 2021

IOCL Recruitment 2021 शैक्षिक योग्यता

आवेदन करने वाले आवेदक को अपने संबंधित ट्रेड, केमिकल/रिफाइनरी और पेट्रोकेमिकल इंजीनियरिंग में तीन वर्षीय डिप्लोमा अथवा न्यूनतम 50%अंको के साथ विज्ञान में स्नातक की डिग्री जिसमे भौतिकी,रसायन विज्ञान गणित/औद्योगिक रसायन विज्ञान शामिल हो।OBC/UR/SC/ST/EWS (भौतिक विज्ञान के स्नातक में) के लिए  न्यूनतम 45%। 
उम्र सीमा - न्यूनतम 18 वर्ष(30 सितंबर 2021तक) से अधिकतम 26 वर्ष।
 
Current Affairs Ebook Free PDF: डाउनलोड करें General Knowledge Ebook Free PDF: डाउनलोड करें

ऑनलाइन आवेदन के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट 
  • (ITI) डिप्लोमा होल्डर के लिए- 10वी मार्कशीट + ITI की प्रमाण पत्र + पान कार्ड + आधार कार्ड,
  • तीनवर्षीय डिप्लोमा होल्डर के लिए-10 वी मार्क शीट + तीन वर्षीय डिप्लोमा का प्रमाण पत्र + आधार + पैन कार्ड,
  • स्नातकों के लिए- 12वी की मार्कशीट + विज्ञान में स्नातक/डिप्लोमा( यदि किए है तो अथवा नहीं)की प्रमाण पत्र+ आधार + पैन कार्ड।

IOCL Recruitment 2021 पदों का विवरण
 

जूनियर इंजीनियर सहायक,IV (उत्पादन) 296 पद
जूनियर इंजीनियर सहायक,IV(पी एंड डब्लू) 35 पद
जूनियर इंजीनियर असिस्टेंट,IV (इलेक्ट्रिकल) 71पद
जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट,IV  (मैकेनिकल) 32 पद
जूनियर इंजीनियर/टेक्निकल असिस्टेंट,IV (मशीन यूज) 37 पद
जूनियर इंजीनियर सहायक,IV (अग्नि और सुरक्षा) 14 पद
कनिष्ठ तकनीकी सहायक,IV 04 पद
जूनियर नर्शिंग असिस्टेंट,IV 01 पद

फ्री मॉक टेस्ट का प्रयास करें- Click Here

IOCL एग्जाम पैटर्न

उपर्युक्त पदों के लिए प्रत्येक के प्रश्न पत्रों में कुल संख्या 85 होती है, जिसमे से 25 प्रश्न प्रत्येक प्रश्न पत्र में एक समान होती है जो, सामान्य अंग्रेजी, सामन्य बौद्धिक परीक्षण तथा सामान्य ज्ञान से जुड़े होते है।
  • प्रश्नों के प्रकार -  वैकल्पिक
  • प्रश्नों की कुल संख्या - 85
  • प्रश्न पत्र का माध्यम - हिन्दी,इंग्लिश दोनो में
  • प्रश्न पत्र की समयावधि -120 मीन.(2 घंटे)
नोट:- प्रत्येक सही प्रश्न के उत्तर पर 1 नंबर का मार्क दी जाती है, यदि आप प्रश्नों का गलत उत्तर देते है तो आपके एक भी नंबर प्राप्त अंको में से नहीं काटी जाती है।

कैसे करें प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी :

अगर आप NDA/NA, Airforce, SSC, Army, BSF, Navy, Railway, State Bank Clerk, IBPS Clerk जैसे किसी भी एग्जाम की पक्की तैयारी करना चाहते हैं तो अभी सफलता के जरिए चलाए जा रहे फ्री कोर्स का लाभ पाने के लिए अभ्यर्थी गूगल प्ले स्टोर पर जाकर Safalta-app डाउनलोड कर सकते हैं।