UP Lekhpal Exam 2022: परीक्षा में बचा है बहुत कम समय, जानिए कैसे मिलेगी लेखपाल परीक्षा में सफलता

Safalta Experts Published by: Nikesh Kumar Updated Thu, 26 May 2022 11:46 PM IST

Source: Safalta

यूपी में आने वाले कुछ दिनों के अंदर लेखपाल के 8085 पदों को भरने के लिए लेखपाल मुख्य परीक्षा का आयोजन यूपीएसएसएससी द्वारा करवाया जाना है। यूपी में होने वाली लेखपाल भर्ती में शामिल होने के लिए पेट परीक्षा के अभ्यर्थियों ने 7 जनवरी से 28 जनवरी 2022 के बीच अपना रजिस्ट्रेशन किया था। लेखपाल मुख्य परीक्षा में शामिल होने के लिए तकरीबन 11 लाख के करीब अभ्यर्थियों ने अपना आवेदन किया था लेकिन यूपीएसएसएससी में कट ऑफ लिस्ट जारी करके केवल 2.40 लाख अभ्यर्थियों को ही शॉर्टलिस्ट किया है। शॉर्टलिस्ट किए गए अभ्यर्थियों का आयोग बहुत जल्द एडमिट कार्ड जारी करने वाला है छात्रों के एडमिट कार्ड पर परीक्षा केंद्र और रोल नंबर की जानकारी दी जाएगी। जैसा की आप लोगों को पता है 19 जून रविवार को लेखपाल मुख्य परीक्षा का आयोजन करवाया जाएगा और ऐसे में परीक्षा के लिए बहुत कम दिन बचे हैं तो हम इस लेख के अंदर आपको बताएंगे कि किस प्रकार आप कम दिनों के अंदर लेखपाल मुख्य परीक्षा में सफलता पा सकते हैं। 
May Month Current Affairs Magazine DOWNLOAD NOW  General Knowledge Ebook Free PDF: डाउनलोड करें
Gram Samaj Avam Vikas Complete E-book-Download Free UP Lekhpal Free Mock test
 

किस प्रकार मिलेगी लेखपाल मुख्य परीक्षा में सफलता

लेखपाल मुख्य परीक्षा में बहुत ही कम समय बाकी रह गया है, ऐसे में छात्र अब एक बेहद ही अच्छी रणनीति के साथ केवल लेखपाल परीक्षा में सफलता पा सकते हैं। चलिए जानते हैं किस प्रकार आप इन बचे हुए कुछ दिनों में लेखपाल परीक्षा की अच्छे से तैयारी कर सकते हैं। 

लेखपाल मुख्य परीक्षा फ्री वीडियो कोर्स

गौरतलब है कि इस बार होने वाली उत्तर प्रदेश में लेखपाल भर्ती काफी समय बाद आयोजित करवाई जा रही है आखिरी बार उत्तर प्रदेश में लेकर ही 15,000 से अधिक पदों को भरने के लिए 2015 में करवाई गई थी। जिस वजह से लेखपाल भर्ती में कई प्रकार के बदलाव हुए हैं जैसे कि एग्जाम पैटर्न में। यूपी लेखपाल परीक्षा में इस बार अगर आप भी शामिल हो रहे हैं तो आपको लेटेस्ट एग्जाम पैटर्न के तहत मुख्य परीक्षा की पूरी तैयारी कराने के लिए सफलता की एक्सपर्ट फैकेल्टी ने आपके लिए फ्री वीडियो कोर्स तैयार किया है जिसकी मदद आपको जरूर लेनी चाहिए। इस कोर्स की मदद से आप कम समय में अपनी लेखपाल मुख्य परीक्षा की तैयारी पूरी कर सकते हैं।  यदि आप लेखपाल भर्ती की तैयारी कर रहे हैं तो बेहतर तैयारी के लिए आप हमारे कोर्स को फ्री में इस दिए गए UPEXAM100 कोड के साथ ज्वाइन कर सकते हैं UP Lekhpal Online Classes 2022 और एक्सपर्ट फैकेल्टी की सहायता ले। 

यूपी लेखपाल फ्री मॉक टेस्ट

यूपी में होने वाली लेखपाल मुख्य परीक्षा एम सी क्यू क्वेश्चन पर आधारित होती है और इस परीक्षा में कुल छात्रों से 100 प्रश्न पूछे जाएंगे साथ ही छात्रों को इन 100 प्रश्नों के उत्तर देने के लिए केवल 90 मिनट का समय मिलेगा। इतने कम समय में आप सभी सभी प्रश्नों के उत्तर दे पाएंगे जब आप निरंतर परीक्षा की मॉक टेस्ट से तैयारी करेंगे। मॉक टेस्ट के अभ्यास से ना केवल आपके प्रश्नों के उत्तर देने की गति बढ़ेगी साथ ही आपकी हो रही गलतियों के बारे में भी आपको समझने को मिलेगा। लेखपाल मुख्य परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यार्थी नीचे दिए गए लिंक के द्वारा अनलिमिटेड फ्री मॉक टेस्ट ज्वाइन कर सकते हैं।

UP Lekhpal Free Mock test
 
यूपी लेखपाल प्रैक्टिस सेट- 7
यूपी लेखपाल प्रैक्टिस सेट- 8 
यूपी लेखपाल प्रैक्टिस सेट- 10
 
यूपी लेखपाल परीक्षा पाठ्यक्रम और परीक्षा पैटर्न UP Lekhpal General Knowledge Question

जानिए उत्तर प्रदेश में लेखपाल का कितना है वेतन


यूपी लेखपाल भर्ती परीक्षा की तैयारी कैसे करें?
 
यूपी लेखपाल भर्ती परीक्षा के साथ अन्य परीक्षाओं की बेहतर तैयारी के लिए उम्मीदवार सफलता के फ्री-कोर्स की सहायता भी ले सकते हैं।

सफलता द्वारा इच्छुक उम्मीदवार परीक्षाओं जैसें- SSC GD, UP लेखपाल, NDA & NA, SSC MTS आदि परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं। साथ ही उम्मीदवार  सफलता ऐप से जुड़कर मॉक-टेस्ट्स, ई-बुक्स और करेंट-अफेयर्स जैसी सुविधाओं का लाभ मुफ्त में ले सकते हैं।

सामान्य हिंदी ई-बुक -  फ्री  डाउनलोड करें  
पर्यावरण ई-बुक - फ्री  डाउनलोड करें  
खेल ई-बुक - फ्री  डाउनलोड करें  
साइंस ई-बुक -  फ्री  डाउनलोड करें  
अर्थव्यवस्था ई-बुक -  फ्री  डाउनलोड करें  
भारतीय इतिहास ई-बुक -  फ्री  डाउनलोड करें