यूपी पुलिस भर्ती और प्रमोशन बोर्ड द्वारा उत्तर प्रदेश पुलिस के अंदर विभिन्न पदों को भरने के लिए भर्ती आयोजित करवाई जाती है। यूपी में 2021 से छात्र पुलिस कांस्टेबल के 26210 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी होने का इंतजार कर रहे हैं लेकिन आधा 2022 20 चुका है मगर अभी तक पुलिस भर्ती बोर्ड ने कोई नोटिफिकेशन जारी नहीं किया है। यूपी में पुलिस कॉन्स्टेबल के नए पदों को भरने के लिए भर्ती 2021 में ही आयोजित करवाई जानी थी लेकिन उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की वजह से इस भर्ती को 2022 के लिए स्थगित कर दिया गया था। जनवरी 2022 की शुरुआत में उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती बोर्ड ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर उत्तर प्रदेश कांस्टेबल भर्ती के लिए टेंडर जारी किया था जिसके मुताबिक उत्तर प्रदेश में 26210 कांस्टेबल और 172 फायरमैन के पदों को भरा जाएगा। तो चलिए जानते हैं कॉन्स्टेबल के इन पदों को भरने के लिए कब तक नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा और क्या है लेटेस्ट अपडेट। यदि आप उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं और विशेष मार्गदर्शन की तलाश में है तो आप हमारे
यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल फाउंडेशन बैच को ज्वाइन कर सकते हैं।
कब होगी यूपी में कॉन्स्टेबल भर्ती शुरू
यूपी में होने वाली पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए यूपी पुलिस भर्ती और प्रमोशन बोर्ड ने कोई नोटिफिकेशन जारी नहीं किया है।
मगर यूपी सरकार के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने पिछले सप्ताह एक ट्वीट कर कर जानकारी दी थी कि यूपी के अंदर पुलिस विभाग में 40000 पदों को जल्द भरा जाएगा उन्होंने अपने ट्वीट में इन 40000 पदों को भरने के लिए किसी तिथि की जानकारी नहीं दी थी। एक्सपोर्ट द्वारा कहा जा रहा है कि इन 40000 पदों में 26210 कांस्टेबल के पद है तो वही 8000 कॉन्स्टेबल पीएससी के पदों को भी शामिल किया गया है इसके अलावा कुछ पद सब इंस्पेक्टर के होंगे तो वहीं कुछ पद रेडियो ब्रांच के होंगे। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी कुछ दिनों पहले पुलिस कांस्टेबल के पदों को जल्द से जल्द भरने के लिए यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड को कहा था ऐसे में अब माना जा रहा है कि बहुत जल्द कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए नोटिफिकेशन आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया जाएगा।
ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए कितनी होगी आयु सीमा
उत्तर प्रदेश में होने वाली कॉन्स्टेबल भर्ती में सामान्य वर्ग के अभ्यर्थी के लिए अधिकतम आयु सीमा 22 वर्ष होती है तो वही ओबीसी और अन्य वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में आयोग द्वारा 3 से 5 वर्ष की छूट दी जाती है। अगर आप भी यूपी कॉन्स्टेबल परीक्षा का इंतजार कर रहे हैं तो आपको नोटिफिकेशन जारी होने का इंतजार करना चाहिए क्योंकि आयु सीमा और दूसरे पात्रता मापदंडों के बारे में आयोग अपने नोटिफिकेशन में विस्तृत रूप से जानकारी देगा।
प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कैसे करें
प्रतियोगी परीक्षाओं की बेहतर तैयारी के लिए उम्मीदवार सफलता के फ्री कोर्स की सहायता भी ले सकते हैं।
सफलता द्वारा इच्छुक उम्मीदवार परीक्षाओं जैसें- CUET , UP लेखपाल, NDA & NA, SSC MTS आदि परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं।
इसके साथ ही उम्मीदवार
सफलता ऐप से जुड़कर अनलिमिटेड
फ्री मॉक-टेस्ट्स, ई-बुक्स और करेंट-अफेयर्स जैसी सुविधाओं का लाभ मुफ्त में ले सकते हैं।