जानिए फेक डाटा एंट्री कंपनियों की सूची List of fake data entry companies

Safalta Experts Published by: Blog Safalta Updated Thu, 18 Nov 2021 07:49 PM IST

Source: DesignRush

ऑनलाइन फ्रॉड से आज की तारीख में हम सभी अच्छे से वाकिफ है , और हो भी क्यों ना ऑनलाइन फ्रॉड दिन पर दिन बढ़ते ही जा रहे हैं। हम सभी किसी ना किसी तरीके से इन ऑनलाइन फ्रॉड का शिकार जरूर होते है।
आज कल इतनी सारी ऑनलाइन फ्रॉड कंपनीज़ आ गई है कि हमें पता ही नही चलता कि यह कंपनी सच में आपको फायदा देगी या आपको ही नुकसान पहुँचाएगी। ऐसे में ही बहुत सी ऐसी फेक कंपनियां है , जो ये फ्रॉड करती है और हम में से ही कोई इन कंपनियों का शिकार बन जाता है , और इसके पीछे का कारण यह भी है की आजकल लोग पैसे कमाने की धुन में है और उन्हें यह नहीं पता होता कि कौन सी कंपनी रियल है , और कौन सी फेक। ऐसी कंपनियों का एक ही लक्ष्य होता है , आप से पैसा निकलवाना । यह कंपनीज़ इस कार्य में सफल भी हो जाती है , क्यों कि बहुत से लोगों को समझ नही होती कि उनके साथ क्या हो रहा है,और यह सब आजकल बहुत ही आम हो गया है , आय दिन हम अपने रिश्तेदारों से या दोस्तों से इन सब फ्रॉड के बारे में सुनते है। आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसी ही फेक डाटा एंट्री कंपनी के नामों की सूची बताएंगे  , लेख को जरूर पढ़े , ऑनलाइन फ्रॉड और ऐसी फेक कंपनियों से बचें। यदि आप प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं और विशेषज्ञ मार्गदर्शन की तलाश कर रहे हैं, तो आप हमारे करंट अफेयर्स को सब्सक्राइब करे FREE Current Affairs Ebook- Download Now.

अक्टूबर माह की करेंट अफेयर्स फ्री ईबुक: Download Here
 

फेक डाटा एंट्री कंपनियों की सूची

      कंपनी
 ऑक्सी टेक कंपनी
 टेकेज यूनाइटेड
 ऑर्बिट वेब सिस्टम प्राइवेट लिमिटेड
 कोर एंटरप्राइजेज
 पर्ल सर्विस
 सीएसएफ एम्प्लॉयमेंट सर्विस प्राइवेट लिमिटेड
 अर्बन टेक्नोलॉजी
 वे 2 कंसल्टेंसी सर्विस
 वीजे कंसल्टेंसी सर्विस
 क्रिप्टोलाइट नेटवर्क
 पिक्सल वेब सिस्टम
 सीएसआर 
 डीटीडी सॉल्यूशन
 मैट्रिक्स इन्फो टेक
 टेक्टम टेक्नोलॉजी
 इक्विनॉक्स
 रिज्यूम फिलिंग फ्रीलांसर
 एचएस एंटरप्राइजेज
 मैक्स एंटरप्राइजेज

फ्री मॉक टेस्ट का प्रयास करें- Click Here

प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कैसे करें


अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की बेहतर तैयारी के लिए उम्मीदवार सफलता के फ्री कोर्स की सहायता भी ले सकते हैं। सफलता द्वारा इच्छुक उम्मीदवार परीक्षाओं जैसें- SSC GD, UP लेखपाल, NDA & NA, SSC MTS आदि परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं। इसके साथ ही इच्छुक उम्मीदवार सफलता ऐप से जुड़कर मॉक-टेस्ट्स, ई-बुक्स और करेंट-अफेयर्स जैसी सुविधाओं का लाभ मुफ्त में ले सकते हैं।