ICC T20 क्रिकेट विश्व कप विजेताओं की सूची List of ICC T20 Cricket World Cup winners From 2007

Safalta Experts Published by: Nikesh Kumar Updated Sun, 02 Oct 2022 01:31 PM IST

Source: safalta

T20 क्रिकेट अंतरराष्ट्रीय विश्व कप का आयोजन आईसीसी द्वारा करवाया जाता है, पिछले साल t20 विश्व कप का आयोजन यूएई में करवाया गया था। इस साल T20 अंतरराष्ट्रीय विश्व कप ऑस्ट्रेलिया में 16 अक्टूबर से खेला जाएगा और इस साल होने वाले विश्व कप का फाइनल मुकाबला दो टीमों के बीच 13 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया में ही खेला जाएगा। जैसे-जैसे क्रिकेट की लोकप्रियता पूरी दुनिया में बढ़ती जा रही है वैसे-वैसे आईसीसी विश्व कप खेलने वाले देशों के नाम भी बढ़ रहे हैं। पिछले साल हुए विश्व कप में छोटे देश वाली टीमें जैसी नामीबिया आयरलैंड की टीमें भी शामिल हुई थी। तो वहीं इस साल भी विश्व कप में 16 टीमें पूरे दुनिया भर से शामिल हो रहे हैं।    Sports E Book For All Exams Hindi Edition

पहली बार टी-20 विश्व कप दक्षिण अफ्रीका में 2007 में खेला गया था। पहली बार खेला गया t20 विश्व कप फाइनल मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच हुआ था। जिस मैच में भारत ने पाकिस्तान को 5 रन से हराकर T20 अंतरराष्ट्रीय विश्व कप के इतिहास का पहला खिताब अपने नाम किया था। जिसके बाद से कई टीमों ने t20 विश्व कप जीता है। अंतरराष्ट्रीय T20 वर्ल्ड कप के इतिहास में भारत और श्रीलंका दो ऐसी टीमें है जिन्होंने दो फाइनल मुकाबले खेले हैं। जिसमें से दोनों टीमों ने एक एक बार फाइनल मुकाबला जीतकर विश्व कप अपने नाम किया है। नीचे दी गई टेबल में आप अभी तक खेले गए सभी T20 अंतरराष्ट्रीय विश्व कप मुकाबलों के विजेताओं की सूची देख सकते हैं। 

List of ICC T20 Cricket World Cup winners From 2007

 
वर्ष मेज़बान देश विजेता उपविजेता नतीजा
2007 दक्षिण अफ्रीका भारत पाकिस्तान भारत 5 रन से जीता
2009 इंगलैंड पाकिस्तान श्रीलंका पाकिस्तान 8 विकेट से जीता
2010 वेस्ट इंडीज इंगलैंड ऑस्ट्रेलिया इंग्लैंड 7 विकेट से जीता
2012 श्रीलंका वेस्ट इंडीज श्रीलंका वेस्टइंडीज 36 रन से जीता
2014 बांग्लादेश श्रीलंका भारत श्रीलंका 6 विकेट से जीता
2016 भारत वेस्टइंडीज इंगलैंड वेस्टइंडीज 4 विकेट से जीता
2021 भारत ऑस्ट्रेलिया न्यूजीलैंड ऑस्ट्रेलिया 8 विकेट से जीता
 
अंतर्राष्ट्रीय T-20 मैच में सबसे तेज शतक ICC T20 World Cup Schedule 2021 टीम इंडिया का टी20 वर्ल्ड कप के लिए शेड्यूल

प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कैसे करें

 प्रतियोगी परीक्षाओं की बेहतर तैयारी के लिए उम्मीदवार सफलता के फ्री कोर्स की सहायता भी ले सकते हैं।
सफलता द्वारा इच्छुक उम्मीदवार परीक्षाओं जैसें- SSC GD, UP लेखपाल, NDA & NA, SSC MTS आदि परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं। इसके साथ ही इच्छुक उम्मीदवार सफलता ऐप से जुड़कर मॉक-टेस्ट्स, ई-बुक्स और करेंट-अफेयर्स जैसी सुविधाओं का लाभ मुफ्त में ले सकते हैं।