भारत में मौजूद थर्मल पावर प्लांट की सूची List of Thermal power plant in India

Safalta Experts Published by: Blog Safalta Updated Wed, 10 Nov 2021 06:54 PM IST

Source: scroll.in

भारत में 65% से ज्यादा इलेक्ट्रिसिटी थर्मल पॉवर प्लांट से जेनरेट की जाती है। भारत में दस सबसे बड़े थर्मल पावर स्टेशन सभी कोयले से चलने वाले हैं।
हमने इस लेख में थर्मल पावर प्लांट के बारे में जानकारी दी है, भारत के सभी थर्मल पावर प्लांट कौन - कौन से हैं और कहाँ स्थित है, यह सब इस लेख में बताया गया है। इस विषय से संबंधित प्रश्न परीक्षाओं में भी पूछे जाते है , तो लेख को अंत तक पढ़े । यदि आप प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं और विशेषज्ञ मार्गदर्शन की तलाश कर रहे हैं, तो आप हमारे करंट अफेयर्स को सब्सक्राइब करे FREE Current Affairs Ebook- Download Now.
 

भारत में स्थित थर्मल पावर प्लांट


1) मुंद्रा थर्मल पावर प्लांट ( गुजरात) - मुंद्रा थर्मल पावर स्टेशन या मुंद्रा थर्मल प्रोजेक्ट गुजरात में कच्छ जिले के मुंद्रा में स्थित हैं, यह पावर प्लांट अडानी पावर के आधारित बिजली संयंत्रों में से एक है। 

2) सिक्का थर्मल पावर प्लांट ( गुजरात) 

3) वनकबोरी थर्मल पावर प्लांट (गुजरात) 

4) उकाई थर्मल पावर प्लांट - ताप्ती नदी के किनारे ( गुजरात) 

फ्री मॉक टेस्ट का प्रयास करें- Click Here


5) कमलंगा थर्मल पावर प्लांट (ओडिसा) - कमलंगा थर्मल पावर प्लांट के कोयला आधारित थर्मल पावर प्रोजेक्ट है जो ओडिसा में ढेंकनाल जिले के कमलंगा में स्थित है, यह बिजली संयंत्र जीएमआर समूह के कोयला आधारित बिजली संयंत्रों में से एक है।

6) तलचर थर्मल पावर प्लांट ( ओडिसा) 

7) झाड़सुगुड़ा थर्मल पावर प्लांट ( ओडिसा) 

8) कोरबा थर्मल पावर प्लांट ( छत्तीसगढ़) - कोरबा सुपर थर्मल पावर प्लांट छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले की जमनीपाली ने स्थित है, यह पावर प्लांट एनटीपीसी के कोयले पर आधारित बिजली संयंत्रों में से एक है। 

9) सिपत थर्मल पावर प्लांट ( छत्तीसगढ़) 
 
Current Affairs Ebook Free PDF: डाउनलोड करें General Knowledge Ebook Free PDF: डाउनलोड करें


10) बरौनी थर्मल पावर प्लांट ( बिहार) 

11) बोकारो थर्मल पावर प्लांट ( झारखंड ) 

12) एन्नौर थर्मल पावर प्लांट ( तमिलनाडु) 

13) नेयवेली थर्मल पावर प्लांट ( तमिलनाडु)

14) तूतीकोरिन थर्मल पावर प्लांट ( तमिलनाडु) - तूतीकोरिन थर्मल पावर स्टेशन दक्षिणी भारत के बंगाल की खाड़ी के समुद्री तट पर थूथुकुड़ी के न्यूपोर्ट के पास स्थित एक बिजली संयंत्र है।

15) दुर्गापुर थर्मल पावर प्लांट ( पश्चिम बंगाल)

अक्टूबर माह की करेंट अफेयर्स फ्री ईबुक: Download Here


16) रिहंद थर्मल पावर प्लांट - सोनभद्र ( उत्तर प्रदेश) 
 
 विश्व की दस सबसे लंबी नदियां भारत के प्रधानमंत्रियों की सूची
 करियर ऑप्शन आफ्टर 10th क्लास भारतीय क्षेत्र में लड़े गए प्रमुख युद्ध


17) अनपरा थर्मल पावर प्लांट ( उत्तर प्रदेश )

18) सिम्हाद्री सुपर थर्मल पावर प्लांट ( आंध्र प्रदेश) - सिम्हाद्री सुपर थर्मल पावर प्लांट आंध्र प्रदेश के एनटीपीसी विशाखापत्तनम जिले के कोयले आधारित बिजली संयंत्रों में से एक है।

19) विंध्याचल और सतपुड़ा थर्मल पावर प्लांट ( मध्य प्रदेश) 

20) कोटा थर्मल पावर प्लांट - कोटा ( राजस्थान) - कोटा थर्मल पावर प्लांट राजस्थान का पहला प्रमुख कोयला आधारित बिजली संयंत्र है।

21) टिरोदा थर्मल पावर प्लांट ( महाराष्ट्र)

22) गुरु नानक देव थर्मल पावर प्लांट - भटिंडा ( पंजाब) 

23) इंद्रप्रस्थ थर्मल प्लांट ( दिल्ली) 

24) बेल्लारी थर्मल पावर प्लांट - बिलारी ( कर्नाटक) 

25) विंध्याचल थर्मल पावर स्टेशन - सिंगरौली ( मध्य प्रदेश)


प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कैसे करें


अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की बेहतर तैयारी के लिए उम्मीदवार सफलता के फ्री कोर्स की सहायता भी ले सकते हैं। सफलता द्वारा इच्छुक उम्मीदवार परीक्षाओं जैसें- SSC GD, UP लेखपाल, NDA & NA, SSC MTS आदि परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं। इसके साथ ही इच्छुक उम्मीदवार सफलता ऐप से जुड़कर मॉक-टेस्ट्स, ई-बुक्स और करेंट-अफेयर्स जैसी सुविधाओं का लाभ मुफ्त में ले सकते हैं।