Lowest Team Score in IPL: आईपीएल में टीम द्वारा बनाया गया सबसे कम स्कोर

Safalta Experts Published by: Nikesh Kumar Updated Fri, 25 Mar 2022 05:14 PM IST

Source: Safalta

आईपीएल के इतिहास में एक टीम द्वारा बनाया गया न्यूनतम स्कोर 39 रन है जो रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु और ने 2018 में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ बनाया था। आईपीएल के इतिहास में 38 बार ऐसा हुआ है जब 100 का आंकड़ा पार नहीं कर पाई है। इंडियन प्रीमियर लीग का 14th संस्करण 26 मार्च से शुरू होने जा रहा है, इस बार आईपीएल में दूर नई टीमें लोगों को खेलती नजर आएंगी जिनका नाम लखनऊ वॉरियर्स और गुजरात टाइटंस है। देश और दुनिया में आईपीएल की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए आईपीएल में दो नई टीमों को जोड़ा गया है जिसके बाद इस वर्ष आईपीएल में 10 टीमें खेलती नजर आएंगी। इस वर्ष होने वाले आईपीएल का फाइनल 29 मई को खेला जाएगा। चलिए जानते हैं आईपीएल के इतिहास में बनाए गए 15 सबसे कम टीम द्वारा स्कोर। Sports E Book For All Exams Hindi Edition- Download now


Lowest Team Score in IPL

टीम  स्कोर  विपक्षी टीम
रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु  49 कोलकाता नाइट राइडर्स 
राजस्थान रॉयल  58 रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु 
दिल्ली कैपिटल्स  66 मुंबई इंडियंस 
दिल्ली कैपिटल्स  67 किंग्स इलेवन पंजाब 
कोलकाता नाइट राइडर्स  67 मुंबई इंडियंस 
रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु  70 चेन्नई सुपर किंग 
रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु  70 राजस्थान रॉयल 
किंग इलेवन पंजाब  73 पुणे सुपरजाइंट्स 
कोच्चि टस्कर्स केरल 74 डेक्कन चार्जर्स 
चेन्नई सुपर किंग 79 मुंबई इंडियंस 
दिल्ली कैपिटल्स  80 सनराइजर्स हैदराबाद
राजस्थान रॉयल  81 कोलकाता नाइट राइडर्स 
डेक्कन चार्जर  82 रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु 
रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु 82 कोलकाता नाइट राइडर्स 
दिल्ली कैपिटल 83 चेन्नई सुपर किंग
 
Highest Team Score in Test Cricket Most Double Hundreds in ODI Highest Run Chase in T20

प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कैसे करें

प्रतियोगी परीक्षाओं की बेहतर तैयारी के लिए उम्मीदवार सफलता के फ्री कोर्स की सहायता भी ले सकते हैं। सफलता द्वारा इच्छुक उम्मीदवार परीक्षाओं जैसें- SSC GD, UP लेखपाल, NDA & NA, SSC MTS आदि परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं।
इसके साथ ही इच्छुक उम्मीदवार सफलता ऐप से जुड़कर मॉक-टेस्ट्स, ई-बुक्स और करेंट-अफेयर्स जैसी सुविधाओं का लाभ मुफ्त में ले सकते हैं।