Source: amarujala
इसमें करीब 50% महिलाएं मेट होंगी। चयनित महिलाएं तीन साल तक इस पद पर काम करेंगी। यूपी के ग्राम्य विकास विभाग ने मेट बनाने की प्रक्रिया भी शुरू की। महिला उम्मीदवार को ब्लॉक में जाकर आवेदन फॉर्म भरना होगा। ग्राम प्रधान से भी इस संबंध में जानकारी ली जा सकती है। महिला मेट भर्ती से जुड़ी आधिकारिक जानकारी ग्राम्य विकास विभाग उत्तर प्रदेश की ऑफिशियल वेबसाइट से भी हासिल की जा सकती है। यदि आप प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं और विशेषज्ञ मार्गदर्शन की तलाश कर रहे हैं, तो आप हमारे करंट अफेयर्स को सब्सक्राइब करे FREE Current Affairs Ebook- Download Now.Current Affairs Ebook Free PDF: डाउनलोड करें | General Knowledge Ebook Free PDF: डाउनलोड करें |
क्या है आवेदन के लिए निर्धारित आयु-सीमा?
न्यूनतम 24 वर्ष और अधिकतम 45 वर्ष तक की उम्र वाली महिला उम्मीदवार ही महिला मेट की भर्ती के लिए आवेदन कर सकती हैं। ये महिला आवेदक के लिए निर्धारित आयु-सीमा है।
Mahila Mate बनने के लिए शैक्षिक योग्यता एवम् अन्य शर्तें:
- MANREGA Mate बनने के लिए महिला उम्मीदवार को 10वीं पास होना अनिवार्य है।
- उसके पास जॉब कार्ड भी होना चाहिए।
महिला मेट की क्या होंगी जिम्मेदारी?
- MANREGA मजदूरों के कार्यों की निगरानी
IBPS PO 2021 आवेदन के लिए क्या है शर्तें | IBPS क्लर्क अधिसूचना 2021 |
UPDELED च्वॉइस फिलिंग और काउंसलिंग कैसे करें | RRB Group D रेलवे देगा निशुल्क यात्रा पास |
- मजदूरों के काम का लिखित रिकॉर्ड रखना
- मजदूरों की उपस्थिति दर्ज़ करना
- मजदूरों के इलाज़ की व्यवस्था करना
- MANREGA संबंधी कार्य का संचालन कराना
महिला मेट को मिलेगा कितना वेतन
खबर है कि महिला मेट को एक अर्द्धकुशल मजदूर के बराबर वेतन मिलेगा जोकि राज्य में लोक निर्माण विभाग के 18 जोनों के अर्द्धकुशल मजदूर के काम के आधार पर तय होगी। फिलहाल, किसी अर्द्धकुशल श्रमिक को 287.90 रुपये दैनिक मजदूरी मिलती है। हालांकि, अर्द्धकुशल की दैनिक मजदूरी में 38.26 रुपये बढ़ाकर उसे 326.16 रुपये किए जाने के निर्देश भी दिए गए हैं। वेतनमान के संबंध में अधिक जानकारी संबंधित ग्राम प्रधान या ब्लॉक स्तर के अधिकारियों से भी ली जा सकती है।
फ्री मॉक टेस्ट का प्रयास करें- Click Here
अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कैसे करें
अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की बेहतर तैयारी के लिए उम्मीदवार सफलता के फ्री कोर्स की सहायता भी ले सकते हैं। सफलता द्वारा इच्छुक उम्मीदवार परीक्षाओं जैसें- SSC GD, UP लेखपाल, NDA & NA, SSC MTS आदि परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं। इसके साथ ही इच्छुक उम्मीदवार सफलता ऐप से जुड़कर मॉक-टेस्ट्स, ई-बुक्स और करेंट-अफेयर्स जैसी सुविधाओं का लाभ मुफ्त में ले सकते हैं।
सार
यूपी की ग्राम पंचायतों में मनरेगा के काम की देखरेख और संचालन के लिए महिला मेट के 25 हजार पदों पर भर्ती होगी। न्यूनतम 24 वर्ष और अधिकतम 45 वर्ष तक की उम्र वाली महिला उम्मीदवार ही महिला मेट की भर्ती के लिए आवेदन कर सकती हैं।