Most 10 Wicket Hauls in Test: टेस्ट मैच में 10 विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की सूची

Safalta Experts Published by: Nikesh Kumar Updated Mon, 06 Dec 2021 04:50 PM IST

Source: Safalta

गेंदबाजों ने टेस्ट क्रिकेट के 144 साल के इतिहास में केवल तीन मौकों पर एक टेस्ट मैच की एक पारी में 10 विकेट हासिल किए हैं। भारत ऐसे तीन में से दो कारनामों में शामिल है। लेकिन एक टेस्ट मैच की दोनों पारियों को लेकर 10 विकेट आज तक 28 खिलाड़ियों ने लिए है। क्रिकेट इतिहास में पहला टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच 15 मार्च से 19 1877 के बीच खेला गया था।
ऑस्ट्रेलिया ने क्रिकेट के इतिहास में पहला टेस्ट मैच जीता था। आज हम अपने इस लेख में हम आपको उन खिलाड़ियों के नाम बताने वाले हैं जिन खिलाड़ियों ने टेस्ट क्रिकेट मैच  10 विकेट अपने नाम पर है और साथ ही उन खिलाड़ियों के बारे में जिन्होंने एक पारी में 10 की 10 विकेट ली है। 


टेस्ट में सर्वाधिक 10 विकेट लेने का कारनामा करने वाले खिलाड़ी

 
गेंदबाज  टीम  कितनी बार 10 विकेट
एम मुरलीधरन  श्रीलंका 22
एसके वार्न  ऑस्ट्रेलिया 10
आरजे हैडली  न्यूजीलैंड 9
एचएमआरकेबी हेराथ  श्रीलंका 9
ए कुंबले  इंडिया 8
आर अश्विन  इंडिया 7
एसएफ बार्न्स  इंग्लैंड 7
सीवी ग्रिमेट  ऑस्ट्रेलिया 7
डीके लिली  ऑस्ट्रेलिया 7
इमरान खान  पाकिस्तान 6
डीएल अंडरवुड इंग्लैंड 6
अब्दुल कादिर  पाकिस्तान 5
एवी बेडसर  इंग्लैंड 5
हरभजन सिंह  भारत 5
जीए लोहमैन  इंग्लैंड 5
डीडब्ल्यू स्टेन  दक्षिण अफ्रीका 5
वकार यूनिस  पाकिस्तान 5
वसीम अकरम  पाकिस्तान 5
सी बेलीथ  इंग्लैंड 4
आईटी बॉथम  इंग्लैंड 4
जे ब्रिग्स  इंग्लैंड 4
फजल महमूद  पाकिस्तान 4
एमडी मार्शल  वेस्ट इंडीज 4
एम एनटिनी  दक्षिण अफ्रीका 4
रबाडा  दक्षिण अफ्रीका 4
टी रिचर्डसन  इंग्लैंड 4
सईद अजमल  पाकिस्तान 4
एफआर स्पॉफ़ोर्थ  ऑस्ट्रेलिया 4
 
Highest Team Score in Test Cricket Most Wickets in Test Cricket 2021 Highest Run Chase in T20

प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कैसे करें

प्रतियोगी परीक्षाओं की बेहतर तैयारी के लिए उम्मीदवार सफलता के फ्री कोर्स की सहायता भी ले सकते हैं। सफलता द्वारा इच्छुक उम्मीदवार परीक्षाओं जैसें- SSC GD, UP लेखपाल, NDA & NA, SSC MTS आदि परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं। इसके साथ ही इच्छुक उम्मीदवार सफलता ऐप से जुड़कर मॉक-टेस्ट्स, ई-बुक्स और करेंट-अफेयर्स जैसी सुविधाओं का लाभ मुफ्त में ले सकते हैं।