Most Double Hundreds in ODI: जानिए वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट मैच में दोहरा शतक मारने वाले खिलाड़ियों के बारे में

Safalta Experts Published by: Nikesh Kumar Updated Mon, 22 Nov 2021 02:44 PM IST

Source: social media

एक समय था जब एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय (ODI) मैच में दोहरा शतक बनाना एक सपने जैसा था। सचिन तेंदुलकर पहले पुरुष क्रिकेटर थे जिन्होंने 2010 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे में पहला दोहरा शतक (200*) बनाया था। उसके बाद से अभी तक 10 खिलाड़ी ऐसे हैं जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय वनडे क्रिकेट में अपने नाम दोहरा शतक किया है। इस लेख में नीचे एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में दोहरा शतक मारने वाले खिलाड़ियों की सूची दी गई है, भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने सबसे अधिक तीन दोहरे शतक एकदिवसीय क्रिकेट में बनाए हैं। 

फ्री मॉक टेस्ट का प्रयास करें- Click Here
 
खिलाड़ियों का नाम टीम उनके द्वारा बनाए गए दोहरे शतक हाईएस्ट स्कोर
रोहित शर्मा इंडिया  3 264*, 209, 208*
मार्टिन गुप्टिल न्यूजीलैंड 1 237*
अमेलिया केरो न्यूजीलैंड 1 232*
बेलिंडा क्लार्क ऑस्ट्रेलिया 1 (पहली महिला खिलाड़ी) 229*
वीरेंद्र सहवाग इंडिया 1 219
क्रिस गेल वेस्ट इंडीज 1 215
फखर जमाना पाकिस्तान 1 210*
सचिन तेंदुलकर इंडिया 1(पहले पुरुष खिलाड़ी) 200*
 
अंतर्राष्ट्रीय T-20 मैच में सबसे तेज शतक ICC T20 World Cup Schedule 2021 टीम इंडिया का टी20 वर्ल्ड कप के लिए शेड्यूल

प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कैसे करें

प्रतियोगी परीक्षाओं की बेहतर तैयारी के लिए उम्मीदवार सफलता के फ्री कोर्स की सहायता भी ले सकते हैं। सफलता द्वारा इच्छुक उम्मीदवार परीक्षाओं जैसें- SSC GD, UP लेखपाल, NDA & NA, SSC MTS आदि परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं।
इसके साथ ही इच्छुक उम्मीदवार सफलता ऐप से जुड़कर मॉक-टेस्ट्स, ई-बुक्स और करेंट-अफेयर्स जैसी सुविधाओं का लाभ मुफ्त में ले सकते हैं।