Most Wickets in ODI: 2021 में एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज

Safalta Experts Published by: Nikesh Kumar Updated Thu, 09 Dec 2021 04:31 PM IST

Source: Safalta

खेल के किसी भी प्रारूप में गेंदबाजों की उतनी ही महत्वपूर्ण भूमिका होती है जितनी कि टीम को मैच जीतने में मदद करने में बल्लेबाजों की, कई बार जब टीम के बल्लेबाज बड़ा योगदान देने में असफल होते हैं तो गेंदबाजों ने टीम को मैच में वापस लाने के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है। इस लेख में, हम उन गेंदबाजों की सूची देखेंगे जिन्होंने 2021 में एकदिवसीय क्रिकेट मैच में सबसे अधिक विकेट लिए हैं। 
 

2021 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज

गेंदबाज  टीम  मैच  विकेट
पीवीडी चमीरा  श्रीलंका  14 20
सिमी सिंह  आयरलैंड  13 19
मुस्तफिजुर रहमान  बांग्लादेश   10 18
एस लामिछाने  नेपाल  6 18
जेबी लिटिल   आयरलैंड 10 17
शाकिब अल हसन  बांग्लादेश   9 17
एआर मैकब्राइन  आयरलैंड   14 16
जीशान मकसूद   ओमान 10 16
 मेहदी हसन मिराज  बांग्लादेश   11 15
बिलाल खान   ओमान 10 15
 एजे होसेन    वेस्ट इंडीज 9 14
टी शम्सी  दक्षिण अफ्रीका  9 14
सीए सोपर  पापुआ न्यू गिनी   7 13
सीए यंग  आयरलैंड  13 13
हारिस रऊफ  पाकिस्तान   6 13
एसएन नेत्रवलकर   अमेरिका   6 12
एएस जोसेफ  वेस्ट इंडीज   9 12
केए महाराज  दक्षिण अफ्रीका   8 12
अयान खान  ओमान  10 12
पी डब्ल्यू एच डी सिल्वा  श्रीलंका 14 12
 
अंतर्राष्ट्रीय T-20 मैच में सबसे तेज शतक Most Double Hundreds in ODI टीम इंडिया का टी20 वर्ल्ड कप के लिए शेड्यूल

प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कैसे करें

प्रतियोगी परीक्षाओं की बेहतर तैयारी के लिए उम्मीदवार सफलता के फ्री कोर्स की सहायता भी ले सकते हैं। सफलता द्वारा इच्छुक उम्मीदवार परीक्षाओं जैसें- SSC GD, UP लेखपाल, NDA & NA, SSC MTS आदि परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं।
इसके साथ ही इच्छुक उम्मीदवार सफलता ऐप से जुड़कर मॉक-टेस्ट्स, ई-बुक्स और करेंट-अफेयर्स जैसी सुविधाओं का लाभ मुफ्त में ले सकते हैं।