MP Patwari Syllabus in Hindi 2023: एमपी पटवारी सिलेबस हिंदी में जानें यहां

Safalta Experts Published by: Nikesh Kumar Updated Wed, 23 Nov 2022 10:45 AM IST

Source: Safalta

MP Patwari Syllabus in Hindi- एमपी में नई पटवारी भर्ती के लिए मध्य प्रदेश व्यावसायिक परीक्षा मंडल (MPPEB) ने मंगलवार को यानि 22 नवम्बर को नोटिस जारी किया है। इस साल की पटवारी भर्ती के जरिए मध्य प्रदेश में पटवारी के 3500 से ज्यादा पदों को भरा जाएगा।
अगर आप भी पटवारी भर्ती में शामिल होना चाहते है तो आपको बता की पटवारी भर्ती के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 5 जनवरी को शुरू होगी। छात्र अपना रजिस्ट्रेशन पटवारी भर्ती के लिए 19 जनवरी तक कर पाएगें। पटवारी भर्ती ना केवल मध्य प्रदेश वल्कि हर राज्य के छात्रों के लिए लोकप्रिय भर्ती इस जिस वजह से भर्ती में कम्पटीशन पटवारी भर्ती में ज्यादा रहेगा। मध्य प्रदेश व्यावसायिक परीक्षा मंडल (MPPEB) ने अपने नोटिस में एमपी पटवारी सिलेबस और एग्जाम पैटर्न भी जारी किया है जिसके बारे में आपको जरुर पढना चाहिए परीक्षा की तैयारी के लिए। तो चलिए इस अर्तिसल में जानते है मध्य प्रदेश पटवारी सिलेबस और एग्जाम पैटर्न के बारे में। अगर आप प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं और विशेषज्ञ मार्गदर्शन की तलाश कर रहे हैं, तो आप हमारे जनरल अवेयरनेस ई बुक डाउनलोड कर सकते हैं  FREE GK EBook- Download Now. / GK Capsule Free pdf - Download here
November month Current Affairs Magazine- DOWNLOAD N
Indian States & Union Territories E-book- Download Now

Table of Content 

1. MP Patwari Syllabus in Hindi
2. मध्यप्रदेश पटवारी एग्जाम पैटर्न

 

MP Patwari Syllabus in Hindi 2023 (एमपी पटवारी सिलेबस हिंदी में)

एमपी पटवारी लिखित परीक्षा में 100 प्रश्न पूछे जाएंगे सभी प्रश्न पांच विषयों से पूछे जाएंगे यानी कि प्रत्येक विषय से 20-20 प्रश्न आएंगे, प्रत्येक प्रश्न का सही उत्तर देने पर छात्र को एक अंक दिया जाएगा आप इस आर्टिकल में नीचे एमपी पटवारी सिलेबस हिंदी में टॉपिक वाइज देख सकते हैं।
  • मात्रात्मक रूझान
  • सामान्य ज्ञान
  • हिन्दी
  • संगणक
  • ग्राम अर्थव्यवस्था और पंचायत व्यवस्था 
विषय  विषय से पूछे जाने वाले टॉपिक
मात्रात्मक रूझान औसत
नाव और धारा
सीआई और एसआई
एलसीएम और एचसीएफ
मिश्रण और गठबंधन
साझेदारी
प्रतिशत
अनुपात अनुपात
उम्र पर समस्याएं
गति, समय और दूरी
सामान्य ज्ञान अर्थशास्त्र
रसायन विज्ञान
जीवविज्ञान
किताबें और लेखक
भारत और एमपी का इतिहास
महत्वपूर्ण पुरस्कार
भौतिक विज्ञान
भारत और एमपी का भूगोल
महत्वपूर्ण आविष्कार
महत्वपूर्ण तिथियाँ
राजनीति
मप्र की कला और संस्कृति
सामयिकी
हिन्दी कारक
उपसर्ग और प्रत्यय
वाक्य सुधार
पर्यायवाची/ विलोम शब्द
वर्तनी की त्रुटि
रिक्तस्थान
मुहावरे और लोकोक्तियाँ
अनेक शब्दों के लिए एक शब्द
संधि
वाक्यों में त्रुटियाँ
समास
स्त्रीलिंग
पुल्लिंग
संगणक कंप्यूटर की मूल बातें (बीओसी)
ऑपरेटिंग सिस्टम
माइक्रोसॉफ्ट वर्ड
रैम/रोम
माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस
इनपुट और आउटपुट डिवाइस
Microsoft Excel
ग्राम अर्थव्यवस्था और पंचायत व्यवस्था हरित क्रांति
भूमि सुधार
राजस्व अधिकारी की भूमिका
ग्रामीण गरीबी और संबद्ध विषय-वस्तु
ग्रामीण अर्थव्यवस्था की मूल बातें
ग्रामीण कल्याण गतिविधियाँ
सामाजिक समावेश
भारतीय कृषि
सिंचाई संसाधन और परियोजनाएं
सरकारी योजनाएं (ग्राम आवास योजना, फसल बीमा योजना, ग्राम सड़क योजना)
ग्रामीण बेरोजगारी और मनरेगा
 
Attempt Free Daily General Awareness Quiz - Click here
Attempt Free Daily Quantitative Aptitude Quiz - Click here
Attempt Free Daily Reasoning Quiz - Click here
Attempt Free Daily General English Quiz - Click here
Attempt Free Daily Current Affair Quiz - Click here

मध्यप्रदेश पटवारी एग्जाम पैटर्न

मध्यप्रदेश पटवारी परीक्षा में कुल 100 प्रश्न पूछे जाते हैं, प्रत्येक सही उत्तर का आंसर देने पर छात्र को एक अंक दिया जाता है। इसके मुताबिक परीक्षा 100 अंकों की होती है, परीक्षा को समाप्त करने के लिए छात्र को 2 घंटे का समय दिया जाता है। मध्यप्रदेश पटवारी परीक्षा में कोई नेगेटिव मार्किंग जैसी व्यवस्था लागू नहीं होती है।
 
विषय            निशान
सामान्य ज्ञान             20
मात्रात्मक रूझान             20 
हिन्दी भाषा             20 
ग्राम अर्थव्यवस्था और पंचायत प्रणाली             20 
संगणक              20 
कुल             100

मध्य प्रदेश सरकार द्वारा आयोजित प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए नि:शुल्क पुस्तक डाउनलोड करें
यदि आप अन्य सरकारी नौकरी के लिए पात्रता मापदंड के बारे में विवरण प्राप्त करना चाहते हैं, तो आप Safalta के इन लेखों पर को पढ़  सकते हैं।
UPSC Eligibility Criteria SSC CPO Eligibility Criteria Delhi Police SI Eligibility Criteria 2022
 एसएससी सीजीएल पात्रता मानदंड
SEBI ग्रेड ए परीक्षा पैटर्न 2021 Uttar Pradesh Primary Teacher Salary 2022 RBI Grade B Eligibility Criteria CLAT परीक्षा के लिेए पात्रता मापदंड

मध्यप्रदेश पटवारी परीक्षा में कितने विषय से प्रश्न पूछे जाते हैं?

मध्य प्रदेश की पटवारी लिखित परीक्षा में अभ्यार्थी से 5 वर्षों से प्रश्न पूछे जाते हैं:- मात्रात्मक योग्यता, सामान्य ज्ञान, हिंदी, कंप्यूटर, ग्राम अर्थव्यवस्था और पंचायत प्रणाली

मध्यप्रदेश पटवारी लिखित परीक्षा कितने अंक की होती है?

मध्यप्रदेश में पटवारी लिखित परीक्षा कुल 100 अंकों की होती है जिसमें पांचों विषय से 20-20 प्रश्न पूछे जाते हैं

मध्यप्रदेश पटवारी परीक्षा कितने मिनट की होती है?

पटवारी परीक्षा में पूछे जाने वाले 100 प्रश्नों का उत्तर देने के लिए छात्र को 2 घंटे का समय दिया जाता है

मध्यप्रदेश पटवारी लिखित परीक्षा में प्रश्न किस फॉर्मेट में पूछे जाते हैं

पटवारी परीक्षा में कुल 100 प्रश्न पूछे जाते हैं जो मल्टीपल चॉइस क्वेश्चन फॉर्मेट के होते हैं

मध्यप्रदेश पटवारी परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग भी होती है?

मध्यप्रदेश पटवारी परीक्षा में किसी भी प्रकार की नकारात्मक मार्किंग नहीं की जाती है