Attempt Free NDA Mock Tests- Click Here |
एसएसबी इंटरव्यू की तैयारी कैसे करें
कैसे चेक करें एनडीए परीक्षा के रिजल्ट
- संघ लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट - upsc.gov.in पर जाएं।
- होमपेज पर, 'लिखित परिणाम - एनडीए, एनए 1 परीक्षा 2022' वाले लिंक पर क्लिक करें।
- पीडीएफ फाइल के साथ एक नया पेज खुलेगा।
- शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों की सूची में अपना रोल नंबर खोजने के लिए इसके माध्यम से स्क्रॉल करें।
- आप यूपीएससी एनडीए, एनए 1 परिणाम के पेज 1 पर दिए गए निर्देशों को भी पढ़ सकते हैं।
एनडीए परीक्षा के लिए पात्रता मापदंड, आयु, राष्ट्रीयता, योग्यता इत्यादि यहां देखें
परीक्षा पास करने के बाद क्या होगा
एनडीए लिखित परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थियों को इंटरव्यू राउंड यानी कि एसएसबी के लिए आयोग द्वारा बुलाया जाता है यदि छात्र एसएसबी राउंड पार नहीं कर पाता है तो उसको एनडीए भर्ती से बाहर कर दिया जाता है। केवल एसएसबी राउंड पार करने वाले अभ्यर्थियों को ही फाइनल ट्रेनिंग के लिए भेजा जाएगा। अगर आप भी एनडीए लिखित परीक्षा में शॉर्टलिस्ट हुए हैं तो आपको 2 सप्ताह के भीतर इंडियन आर्मी भर्ती बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा तभी आपका सिलेक्शन सेंटर और इंटरव्यू डेट्स फाइनल होगी। आपको आपके इंटरव्यू सेंटर की जानकारी इंडियन आर्मी द्वारा आपकी रजिस्टर्ड मेल आईडी पर दी जाएगी।एनडीए परीक्षा के लिए फ्री स्टडी मैटेरियल
Maths NDA/NA E-Book- Click here to download
English NDA/NA E-Book- Click here to download
Chemistry NDA/NA E-Book- Click here to download
Physics NDA/NA E-Book- Click here to download
Biology NDA/NA E-Book- Click here to download
प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कैसे करें
अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की बेहतर तैयारी के लिए उम्मीदवार सफलता के फ्री कोर्स की सहायता भी ले सकते हैं। सफलता द्वारा इच्छुक उम्मीदवार परीक्षाओं जैसें- CUET , UP लेखपाल, NDA & NA, SSC MTS आदि परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं।