NDA 2 Exam Result 2021: जारी हुए एनडीए परीक्षा के नतीजे, देखे यहां डायरेक्ट लिंक

Safalta Experts Published by: Nikesh Kumar Updated Wed, 15 Dec 2021 07:13 PM IST

Source: social media

संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने एनडीए 2  परीक्षा परिणम 2021 की घोषणा कर दी है। एनडीए 2 2021 परीक्षा 14 नवंबर, 2021 को ऑफलाइन मोड में आयोजित की गई थी। उम्मीदवार जो यूपीएससी एनडीए 2 2021 परीक्षा में उपस्थित हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट - upsc.gov.in पर अपनी योग्यता स्थिति ऑनलाइन देख सकते है। परीक्षा में पास होने वाले  उम्मीदवार सेवा चयन बोर्ड (एसएसबी) साक्षात्कार में शामिल होने के पात्र होंगे, जो पांच दिनों के लिए आयोजित किया जाएगा।
योग्य उम्मीदवारों के लिए एसएसबी साक्षात्कार की सटीक तिथियां जल्द ही सूचित की जाएंगी।  यदि आप प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं और विशेषज्ञ मार्गदर्शन की तलाश कर रहे हैं, तो आप हमारे करंट अफेयर्स को सब्सक्राइब करे FREE Current Affairs Ebook- Download Now. 
Current Affairs Ebook Free PDF: डाउनलोड करे General Knowledge Ebook Free PDF: डाउनलोड करें


एनडीए 2 परीक्षा का परिणाम कैसे चेक करें:- 

  • आधिकारिक वेबसाइट - upsc.gov.in पर जाएं।
  • वेब पेज पर "परीक्षा" टैब के तहत "सक्रिय परीक्षा" लिंक पर क्लिक करें।
  • फिर एनडीए 2 2021 लिखित परीक्षा परिणाम लिंक की जांच करें और उस पर क्लिक करें।
  • एनडीए 2 का परिणाम एक पीडीएफ फाइल के रूप में स्क्रीन पर दिखाई देगा।
  • पीडीएफ फाइल में अपना रोल नंबर खोजने के लिए CTRL+F दबाएं।
  • भविष्य के संदर्भ के लिए एनडीए 2 परिणाम 2021 को पीडीएफ के रूप में डाउनलोड करें।

यूपीएससी एनडीए परीक्षा 2 अनुमानित कटऑफ


विशेषज्ञों ने कहा है कि पेपर मध्यम रूप से कठिन था, लेकिन एनडीए परीक्षा से इस तरह के पेपर से उम्मीद की जाती है। उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों की संख्या और सापेक्ष कठिनाई स्तर के आधार पर, विशेषज्ञों की राय है कि अपेक्षित कट ऑफ 340 के बजाय 350 के करीब होगी जैसा कि 2020 में था। आप नीचे अपेक्षित कटऑफ की सूची देख सकते हैं- 
 
साल कट ऑफ
2021 350-360 अपेक्षित
2020 355
2019 346
2018 325
2017 258
2016 229
 
UPSC Eligibility Criteria SEBI ग्रेड ए परीक्षा पैटर्न 2021
एसएससी सीपीओ परीक्षा पैटर्न 2021 SSC CGL eligibility Criteria 2022

क्यों  खास थी इस बार की NDA परीक्षा 

इस बार लिखित परीक्षा के लिए पांच लाख के करीब अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था जिसमें से 2 लाख महिला अभ्यर्थी थी। महिला अभ्यर्थियों का इस परीक्षा में शामिल होना तब संभव हो पाया जब सुप्रीम कोर्ट  ने सितंबर में केंद्र सरकार से कहा कि सशस्त्र बलों में शामिल होने की इच्छुक महिलाओं को नवंबर 2021 में एनडीए प्रवेश परीक्षा देने की अनुमति दी जानी चाहिए, इसके कुछ दिनों बाद सरकार ने अदालत को सूचित किया कि अकादमी पहले बैच का स्वागत करने के लिए जनवरी 2023 तैयार होगी। मई 2022 में प्रवेश परीक्षा में बैठने के बाद। हालांकि, अदालत ने महिलाओं के लिए परीक्षा में देरी करने के केंद्र के अनुरोध को इस आधार पर खारिज कर दिया कि अभी बहुत जमीनी काम किया जाना बाकी है। 

प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कैसे करें

 प्रतियोगी परीक्षाओं की बेहतर तैयारी के लिए उम्मीदवार सफलता के फ्री कोर्स की सहायता भी ले सकते हैं। सफलता द्वारा इच्छुक उम्मीदवार परीक्षाओं जैसें- SSC GD, UP लेखपाल, NDA & NA, SSC MTS आदि परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं। इसके साथ ही इच्छुक उम्मीदवार सफलता ऐप से जुड़कर मॉक-टेस्ट्स, ई-बुक्स और करेंट-अफेयर्स जैसी सुविधाओं का लाभ मुफ्त में ले सकते हैं।