NDA Selection Process 2022, कैसे कर सकते हैं आप भी एनडीए जॉइन? जानिए यहां पूरी डिटेल

Safalta Experts Published by: Nikesh Kumar Updated Sun, 04 Sep 2022 08:04 PM IST

Source: https://timesofindia.indiatimes.com/

NDA Selection Process 2022- एनडीए परीक्षा हमारे देश की सबसे कठिन सैन्य परीक्षा है जिसके लिए लाखों अभ्यार्थी हर साल अपना आवेदन करते हैं, यूपीएससी साल में दो बार एनडीए परीक्षा का आयोजन करता है इस साल की दूसरी एनडीए परीक्षा 4 सितंबर को यूपीएससी द्वारा आयोजित करवाई गई है। एनडीए भर्ती प्रक्रिया को पूरा करके भारतीय सेना में शामिल होने के लिए कैंडिडेट को दो राउंड पूरे करने पड़ते हैं। ऐसे में जो अभ्यर्थी एनडीए भर्ती में शामिल होकर देश की सेवा करना चाहते हैं, उनको जरूर जानना चाहिए कि किस प्रकार एनडीए में छात्रों का सिलेक्शन किया जाता है और कितने प्रकार की परीक्षाएं छात्र को एनडीए में शामिल होने के लिए देनी पड़ती है। इसके अलावा अगर आपने 4 सितंबर को एनडीए परीक्षा दी है तो आपको रिजल्ट से जुड़े अपडेट के लिए यूपीएससी की अधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखनी चाहिए। तो चलिए जानते हैं अपने आज के इस आर्टिकल में क्या होता है एनडीए भर्ती में सिलेक्शन प्रोसेस।  अगर आप एनडीए परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो आप हमारी फ्री एनडीए जीके इबुक डाउनलोड कर सकते हैं। 

Attempt Free NDA Mock Tests- Click Here

एनडीए सिलेक्शन प्रोसेस 2022-

NDA सिलेक्शन प्रोसेस में निम्न स्टेज होती है।

❖       लिखित परीक्षा

❖      SSB इंटरव्यू

Register Here to Prepare for NDA/NA (I) 2022 Exam: Click Here

 लिखित परीक्षा -

लिखित परीक्षा एनडीए सिलेक्शन प्रोसेस की पहली स्टेज होती है। एनडीए 2022 परीक्षा 900 अंक की परीक्षा होती है जो दो सेक्शन में डिवाइड होती है।

मैथ और जनरल एबिलिटी टेस्ट। यह परीक्षा 180 मिनट की होती है जिसमें ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न होते है। चयन प्रक्रिया में भाग लेने के लिए आयोग द्वारा न्यूनतम योग्यता अंक तय किए गए हैं। योग्य उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए जाना होाग जिसमें मनोवैज्ञानिक योग्यता परीक्षण और बुद्धि या व्यक्तित्व परीक्षण शामिल होता है।

SSB इंटरव्यू -

NDA सिलेक्शन प्रोसेस की स्टेज 2 है - SSB इंटरव्यू । संघ लोक सेवा आयोग NA और NDA लिखित  परीक्षा में पास होने वाले सभी उम्मादवारों के लिए  SSB इंटरव्यू आयोजित करता है। SSB इंटरव्यू  से जुडी सभी जानकारी जैसे की  एग्जाम सेंटर और इंटरव्यू की डेट व टाइम आदि आधिकारिक वोबसाइट पर उपलब्ध कर दी जाएगी। SSB इंटरव्यू  के कॉल लेटर पर वेन्यू से जुड़ी सभी जानकारी मौजूद होंगी। जब उम्मीदवार लिखित परीक्षा पास कर लेंगे। इसके बाद इंटरव्यू  प्रोसेस शुरु किया जाएगा। इंटरव्यू  प्रोसेस कम से कम 4 से 5 दिन तक का समय ले सकता है।

 एनडीए परीक्षा के लिए पात्रता मापदंड, आयु, राष्ट्रीयता, योग्यता इत्यादि यहां देखें
 

एसबी इंटरव्यू  में 2 चरण शामिल हैं जो इस प्रकार है-

चरण 1 ऑफिसर इंटेलिजेंस रेटिंग: साक्षात्कार प्रक्रिया के पहले चरण में आपको निम्नलिखित परीक्षणों का सामना करना पड़ेगा; -

❖      ऑफिसर इंटेलिजेंस रेटिंग या OIR टेस्ट

❖      चित्र, धारणा और विवरण परीक्षण या पीपी और डीटी

चरण 2 एसबी इंटरव्यू : उम्मीदवारों का मूल्यांकन साक्षात्कार अधिकारी (आईओ), समूह परीक्षण अधिकारी (जीटीओ) और मनोवैज्ञानिक द्वारा किया जाएगा। एसएसबी साक्षात्कार प्रक्रिया के दूसरे चरण की अवधि सबसे लंबी है। अंतिम चयन से पहले पूरी प्रक्रिया को पूरा करने में लगभग चार दिन लगते हैं।

इसके बाद चयनित छात्रों की लिस्ट जारी होती है। एनडीए में चयन होने के बाद तीन साल की ट्रेनिंग होती है और फिर कैडेट थल सेना, जल सेना और वायु सेना के लिए स्पेशलाइज्ड ट्रेनिंग के लिए बनी एकेडमी में भेजे जाते हैं।

क्या आप जानते हैं एनडीए में मिलने वाली सैलरी और विभिन्न भत्ते के बारे में

एनडीए अंतिम चयन प्रक्रिया-

❖      एनडीए भर्ती के तहत सेना / नौसेना / नौसेना अकादमी और वायु सेना के लिए स्वीकार किए जाने के लिए, उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा और एसएसबी साक्षात्कार में अलग से एनडीए कटऑफ अंक सुरक्षित करने की आवश्यकता है।

❖      वायु सेना के लिए, उम्मीदवारों को कम्प्यूटरीकृत पायलट चयन प्रणाली (सीपीएसएस) के लिए अलग से अर्हता प्राप्त करनी चाहिए।

❖      संबंधित अकादमियों के लिए अंतिम चयन उनकी एनडीए पात्रता, मेडिकल फिटनेस और उम्मीदवारों की योग्यता-सह-वरीयता के अधीन रिक्तियों के अनुसार किया जाएगा।

NDA I और NDA II की प्रिपरेशन के लिए पढे इन टॉप बुक्स को