NDA Exam 2021: 2 दिन बाद होगी NDA की लिखित परीक्षा, तैयारी में मदद करेंगी सफलता की ई-बुक्स

Safalta Experts Published by: Nikesh Kumar Updated Fri, 12 Nov 2021 01:54 PM IST

Free Demo Classes

Register here for Free Demo Classes

Please fill the name
Please enter only 10 digit mobile number
Please select course
Please fill the email
Something went wrong!
Download App & Start Learning
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (NDA) की परीक्षा आयोजित कराता है। UPSC अब NDA-2 की परीक्षा 14 नवंबर 2021 को आयोजित करेगा। आयोग ने अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र पहले ही जारी कर दिए हैं। कई एक्सपर्ट का मानना है कि अब NDA एग्जाम में कुछ ऐसे सवाल पूछे जाने लगे हैं जो परीक्षा के लिए निर्धारित किए गए सिलेबस के अंतर्गत तो होते हैं लेकिन उनका स्वरूप सामान्य प्रश्नों से अलग रहता है। एग्जाम में इन सवालों को देखकर स्टूडेंट्स भ्रमित हो जाते हैं।

Source: Safalta

इसलिए आप Safalta की ई-बुक्स के जरिए परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं। यद्यपि इस परीक्षा में समय थोड़ा बचा है लेकिन एक्सपर्ट टीचर्स की टीम द्वारा बनाई गईं ये ई-बुक्स आपको सफलता दिला सकती हैं। NDA की परीक्षा में शामिल होने जा रहे उम्मीदवारों के लिए ये ई-बुक्स फ्री में उपलब्ध कराई जा रही है। अलग-अलग विषयों के लिए ई-बुक्स सफलता की वेबसाइट से भी डाउनलोड की जा सकती है।
Current Affairs Ebook Free PDF: डाउनलोड करें General Knowledge Ebook Free PDF: डाउनलोड करें

NDA Exam 2021: एग्जाम पैटर्न
 
NDA की लिखित परीक्षा में दो पेपर होते हैं। इस लिखित परीक्षा को पास करने वाले अभ्यर्थी को ही SSB इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है। इसकी लिखित परीक्षा में पेपर-1 मैथ्स का होता है, तो वहीं पेपर-2 जनरल एबिल्टी टेस्ट (GAT) का होता है। कुल 900 अंक की इस परीक्षा में 300 नंबर की मैथ्स होती है, इसके अलावा अन्य 600 अंक का पेपर GAT विषय के लिए कराया जाता है, जिसमें फिजिक्स, केमिस्ट्री, जनरल साइंस, हिस्ट्री, करंट अफेयर्स, जियोग्राफी आदि विषय शामिल हैं। मैथ्स के पेपर में 120 प्रश्न पूछे जाते हैं, GAT पेपर में 150 प्रश्न पूछे जाते हैं। इन दोनों प्रश्नपत्रों को हल करने के लिए उम्मीदवारों को ढाई-ढाई घंटे का समय दिया जाता है।
 
UPSC NDA Syllabus
 
गणित और सामान्य योग्यता परीक्षा (GAT) में विभाजित है। परीक्षा में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों को उन विषयों को जानने के लिए एनडीए पाठ्यक्रम की पूरी तरह से जांच करनी चाहिए, जो उनके परीक्षा के लिए बेहद ही आवश्यक है। गणित विषय की अगर आप तैयारी करना चाहते हैं तो सफलता की ई-बुक इसमें आपकी काफी मदद कर सकती है। जिसे विशेष टीम ने डिजाइन किया है। उम्मीदवार, सफलता की गणित विषय की ई-बुक CLICK HERE  इस लिंक से हासिल कर सकते हैं।
 
NDA Syllabus GAT के लिए: NDA का GAT पाठ्यक्रम दो भागों में विभाजित है। भाग A में अंग्रेजी से प्रश्न शामिल हैं जबकि भाग B में सामान्य ज्ञान के प्रश्न हैं। इसमें कुल 150 प्रश्न होंगे। इस खंड के लिए कुल अंक 600 हैं। प्रत्येक प्रश्न के लिए 4 अंक निर्धारित है, जबकि गलत उत्तर के लिए 1.33 अंक काटे जाएंगे।
 
अंग्रेजी: अंग्रेजी में प्रश्न पत्र अंग्रेजी के उम्मीदवार की भाषा समझ का परीक्षण करने के लिए बनाया गया है। इस पाठ्यक्रम में अंग्रेजी भाषा के व्याकरण संबंधित सभी पहलुओं को शामिल किया गया है। सफलता की अंग्रेजी के विषय की ई-बुक का लिंक है: CLICK HERE  इस लिंक के जरिए आप ई-बुक की मदद से तैयारी कर सकते हैं।
 
सामान्य विज्ञान: सामान्य महामारी, उनके कारण और रोकथाम, सजीव और निर्जीव के बीच अंतर और उनकी कार्यप्रणाली, भोजन- मनुष्य के लिए ऊर्जा का स्रोत, सेल्स, प्रोटोपोप्लाज्म और ऊतक की सम्पूर्ण जानकारी, भोजन का निर्माण, पौधों और जानवरों में वृद्धि और प्रजनन आदि प्रसंगों की जानकारी अनिवार्य है।
 
समसामयिक: हाल के वर्षों में भारत में हुई महत्वपूर्ण घटनाओं का ज्ञान, प्रमुख व्यक्तित्व– भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय दोनों सांस्कृतिक गतिविधियों और खेल से जुड़े लोगों सहित, हाल ही में विश्व में हुई सभी घटनाओं का ज्ञान, महत्वपूर्ण दिवस और उसकी थीम आदि प्रसंगों की जानकारी एनडीए की परीक्षा देते वक्त होनी चाहिए।

फ्री मॉक टेस्ट का प्रयास करें- Click Here
 
भूगोल: परीक्षा देने वाले उम्मीदवार पृथ्वी और उसका आकार, महासागर धाराएँ और ज्वार वायुमंडल और इसकी संरचना, अक्षांस एवं देशांतर, तापमान और वायुमंडलीय दबाव, ग्रहों की हवाएं, चक्रवात और एंटीकाइकल्स, आर्द्रता, संक्षेपण और वर्षा, समय की अवधारणा, जलवायु के प्रकार, अंतर्राष्ट्रीय दिनांक रेखा, दुनिया के प्रमुख प्राकृतिक क्षेत्र आदि प्रसंगों की तैयारी भी कर लें।
 
भौतिक विज्ञान: उम्मीदवार भौतिक गुण और पदार्थ की स्थिति, गर्मी के हस्तांतरण के तरीके, द्रव्यमान, ध्वनि तरंगें और उनके गुण, वजन, सरल संगीत वाद्ययंत्र, प्रकाश, घनत्व और विशिष्ट गुरुत्व, परावर्तन और अपवर्तन, आर्किमिडीज का सिद्धांत, दर्पण और लेंस, गति आदि प्रसंगों पर भी गौर कर लें ताकि परीक्षा में अच्छे अंक पा सकें। सफलता की ई-बुक के जरिए भी आप तैयारी कर सकते हैं। सफलता की भौतिक विज्ञान की ई-बुक का लिंक है: CLICK HERE
 
रसायन विज्ञान: हाइड्रोजन, ऑक्सीजन, नाइट्रोजन और कार्बन डाइऑक्साइड, ऑक्सीकरण और कमी की तैयारी और गुण, अम्ल, क्षार और लवण, कार्बन के विभिन्न रूप आदि प्रसंगों की तैयारी भी एनडीए की परीक्षा में आपको सफलता दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। सफलता की ई-बुक के जरिए भी आप तैयारी कर सकते हैं। सफलता की रसायन विज्ञान की ई-बुक का लिंक है: CLICK HERE
 
 
जीव विज्ञान: एनडीए परीक्षा देने वाले उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वो जीव विज्ञान पर भी अच्छी पकड़ रखें। इस विषय से भी काफी प्रश्न पूछे जाते हैं। जैसे कि परीक्षा आने ही वाली है ऐसे में इस विषय की तैयारी आप सफलता की ई-बुक्स के जरिए कर सकते हैं। सफलता की जीव विज्ञान ई-बुक का लिंक है: CLICK HERE
 
इतिहास: भारत का स्वतंत्रता संग्राम, विज्ञान और तकनीक का आधुनिक समाज पर असर, भारतीय संविधान का ज्ञान, एकीकरण की समझ, पंचवर्षीय योजना का ज्ञान, संयुक्त राष्ट्र, पंचशील, लोकतंत्र, समाजवाद और साम्यवाद   पंचायती राज और उसकी शुरुआत, आधुनिक संसार में भारत की भूमिका, भूदान, सर्वोदय, राष्ट्रीय एकता और कल्याण राज्य आन्दोलनी इत्यादि प्रसंगों पर एनडीए की परीक्षा देने वाले उम्मीदवारों का ध्यान केंद्रित करने की आवश्यकता है।
UPSC NDA Syllabus PDF: एनडीए सिलेबस का पीडीएफ उम्मीदवार यूपीएससी की आधिकारिक वेेबसाईट सेे आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।
 
यूपीएससी एनडीए 2 परीक्षा 2021 एडमिट कार्ड NDA में महिलाओं की भर्ती का रास्ता खुला एनडीए परीक्षा की कट ऑफ किन चीजों पर करती है निर्भर

NDA Exam 2021: परीक्षा की तैयारी कैसे करें?
 
NDA Exam समेत अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की बेहतर तैयारी के लिए उम्मीदवार सफलता के फ्री कोर्स की सहायता भी ले सकते हैं। सफलता द्वारा इच्छुक उम्मीदवार परीक्षाओं जैसें- SSC GD, UP लेखपाल, NDA & NA, SSC MTS आदि परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं। साथ ही उम्मीदवार  सफलता ऐप  से जुड़कर मॉक-टेस्ट्स, ई-बुक्स और करेंट-अफेयर्स जैसी सुविधाओं का लाभ मुफ्त में ले सकते हैं। 
 

Free Demo Classes

Register here for Free Demo Classes

Trending Courses

Professional Certification Programme in Digital Marketing (Batch-6)
Professional Certification Programme in Digital Marketing (Batch-6)

Now at just ₹ 49999 ₹ 9999950% off

Master Certification in Digital Marketing  Programme (Batch-12)
Master Certification in Digital Marketing Programme (Batch-12)

Now at just ₹ 64999 ₹ 12500048% off

Advanced Certification in Digital Marketing Online Programme (Batch-23)
Advanced Certification in Digital Marketing Online Programme (Batch-23)

Now at just ₹ 24999 ₹ 3599931% off

Advance Graphic Designing Course (Batch-9) : 90 Hours of Learning
Advance Graphic Designing Course (Batch-9) : 90 Hours of Learning

Now at just ₹ 19999 ₹ 3599944% off

Flipkart Hot Selling Course in 2024
Flipkart Hot Selling Course in 2024

Now at just ₹ 10000 ₹ 3000067% off

Advanced Certification in Digital Marketing Classroom Programme (Batch-3)
Advanced Certification in Digital Marketing Classroom Programme (Batch-3)

Now at just ₹ 29999 ₹ 9999970% off

Basic Digital Marketing Course (Batch-24): 50 Hours Live+ Recorded Classes!
Basic Digital Marketing Course (Batch-24): 50 Hours Live+ Recorded Classes!

Now at just ₹ 1499 ₹ 999985% off

WhatsApp Business Marketing Course
WhatsApp Business Marketing Course

Now at just ₹ 599 ₹ 159963% off

Advance Excel Course
Advance Excel Course

Now at just ₹ 2499 ₹ 800069% off