NEET 2021: जानिए टॉप 10 मेडिकल कॉलेज की सूची

Safalta Experts Published by: Nikesh Kumar Updated Wed, 20 Oct 2021 02:48 PM IST

Source: social media

12 सितंबर को नीट परीक्षा आयोजित की गई थी इस परीक्षा में देशभर के कुल 15 लाख छात्रों ने हिस्सा लिया था। परीक्षा आयोजित हुए 1 महीने से ज्यादा का समय बीत चुका है छात्र बेसब्री से परीक्षा के नतीजों का इंतजार कर रहे हैं। परीक्षा के नतीजे का इंतजार कर रहे छात्रों के लिए हमने इस लेख में देश के टॉप टेन मेडिकल कॉलेज की सूची तैयार की है। यह रैंकिंग मेडिकल कॉलेजों के इन मापदंडों पर तैयार की गई है जैसे टीचिंग, लेवल रिसर्च, प्रोफेशनल प्रैक्टिस, और आउटरीच प्रोग्राम को ध्यान में रखते हुए बनाई गई है। इसके साथ ही आपको ये बता दें कि मेडिकल कोर्सेज पाने के और भी रास्ते है, जानें यहाँ

टॉप टेन कॉलेजों की सूची 
 
एनआईआरएफ 2021 रैंकिंग  कॉलेज का नाम एनआईआरएफ स्कोर
1 अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, विज्ञान  92.07
2 पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च 82.62
3 क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज 75.33
4 राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य और तंत्रिका विज्ञान संस्थान, बैंगलोर 73.62
5 संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान 72.45
6 अमृता विश्व विद्यापीठम 69.25
7 बनारस हिंदू विश्वविद्यालय 67.62
8 जवाहरलाल इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्टग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च 67.42
9 किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी 64.67
10 कस्तूरबा मेडिकल कॉलेज, मणिपाली 63.60
 
NTA NEET Exam 2021परीक्षा में समान अंक आने पर क्या रहेगा आयु सीमा संबंधी नियम NEET पिछले वर्षों की कट ऑफ नीट पास किए बिना भी मेडिकल कोर्सेज में ले सकते हैं एडमिशन


टॉप मेडिकल कॉलेज इन दिल्ली
  • एम्स नई दिल्ली
  • मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज (एमएएमसी), नई दिल्ली
  • लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज, नई दिल्ली
  • महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (एमडीयू), रोहतक
  • जामिया हमदर्द विश्वविद्यालय, नई दिल्ली
 NEET Answer Key- CLICK HERE

नीट रिजल्ट 2021

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) नीट 2021 का रिजल्ट ntaresults.nic.in या neet.nta.nic.in पर जारी करेगी।
NTA ने NEET 2021 के परिणाम की तारीख की घोषणा नहीं की है। पर परीक्षा आयोजित हुए 1 महीने का समय बीत चुका है तो उम्मीद यही लगाई जा रही है कि रिजल्ट इस माह के अंत तक आ सकता है।
 

अब अपने एग्जाम के लिए करें पक्की तैयारी 

अगर आप NDA/NA, Airforce, SSC, Army, BSF, Navy, Railway, State Bank Clerk, IBPS Clerk जैसे किसी भी एग्जाम की पक्की तैयारी करना चाहते हैं तो अभी सफलता के जरिए चलाए जा रहे फ्री कोर्स का लाभ पाने के लिए अभ्यर्थी गूगल प्ले स्टोर पर जाकर Safalta-app डाउनलोड कर सकते हैं।