NEET Result 2021: इस महीने में आ सकता है नीट रिजल्ट, क्या आपने पिछले वर्षों के कट ऑफ को चेक किया

Safalta Experts Published by: Nikesh Kumar Updated Mon, 18 Oct 2021 02:09 PM IST

Source: social media

नीट परीक्षा 2021 का आयोजन 12 सितंबर को दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक किया गया था। अब छात्र परीक्षा के नतीजे का इंतजार कर रहे है। इस परीक्षा में लगभग 15,00,000 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। हम सभी छात्रों को सूचित किया जाता है कि नीट कट ऑफ 2021 अक्टूबर महीने के आखरी सप्ताह में जारी होने की संभावना है। इस लेख में, हम आपको नीट परीक्षा के पिछले सालो का कट ऑफ स्कोर को बारे में बताने जा रहे है। इसके अलावा आप NEET Answer Key पर क्लिक करके देख सकते हैं। 

नीट कट ऑफ 2018
 
श्रेणी नीट कट ऑफ पर्सेंटाइल नीट कट ऑफ 2018
सामान्य 50th 691-119
एसटी एससी ओबीसी 40th 118-96
अनारक्षित पीएच 45th 118-107
एससी एसटी ओबीसी -पीएच 40th 106-96

नीट कट ऑफ 2019 और 2020 
 
श्रेणी नीट कट ऑफ पर्सेंटाइल नीट कट ऑफ 2019 नीट कट ऑफ 2020
सामान्य 50th 701-134 720-147
एसटी एससी ओबीसी 40th 133-107 146-113
अनारक्षित पीएच 45th 133-120 146-129
एससी एसटी ओबीसी -पीएच 40th 119-107 128-113
 
NTA NEET Exam 2021परीक्षा में समान अंक आने पर क्या रहेगा आयु सीमा संबंधी नियम NEET Eligibility Criteria नीट पास किए बिना भी मेडिकल कोर्सेज में ले सकते हैं एडमिशन

नीट कटऑफ निर्धारित करने वाले कारक
  • NEET परीक्षा में बैठने वाले उम्मीदवारों की संख्या
  • नीट कठिनाई स्तर
  • कुल नीट सीटें उपलब्ध
 NEET Answer Key- CLICK HERE

नीट 2018 परीक्षा में कटऑफ कैटेगरी-वाइज क्वालिफाइड कैंडिडेट्स
 
श्रेणी योग्य उम्मीदवार
(नीट कट ऑफ प्राप्त करके)
सामान्य 2,68,316
ओबीसी 3,27,575
एससी 87,311
एसटी 31,360


नीट रिजल्ट 2021

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) नीट 2021 का रिजल्ट ntaresults.nic.in या neet.nta.nic.in पर जारी करेगी। NTA ने NEET 2021 के परिणाम की तारीख की घोषणा नहीं की है। पर परीक्षा आयोजित हुए 1 महीने का समय बीत चुका है तो उम्मीद यही लगाई जा रही है कि रिजल्ट इस माह के अंत तक आ सकता है।
 

अब अपने एग्जाम के लिए करें पक्की तैयारी 

अगर आप NDA/NA, Airforce, SSC, Army, BSF, Navy, Railway, State Bank Clerk, IBPS Clerk जैसे किसी भी एग्जाम की पक्की तैयारी करना चाहते हैं तो अभी सफलता के जरिए चलाए जा रहे फ्री कोर्स का लाभ पाने के लिए अभ्यर्थी गूगल प्ले स्टोर पर जाकर Safalta-app डाउनलोड कर सकते हैं।