OSSSC Recruitment 2021: ओडिसा में 2841 पदों पर ओएसएसएससी ने ग्रुप सी पोस्ट पास निकाली भर्ती, पूरी जानकारी के लिए निचे पढ़े

Safalta Expert Published by: Blog Safalta Updated Thu, 21 Oct 2021 06:39 PM IST

Highlights

सार
ओडिसा अधीनस्थ कर्मचारी चयन आयोग (ओएसएसएससी) ने ग्रुप सी की 2481 पदों पर वैकेंसी निकल कर उम्मीदवारों को दिया मौका।  जारी की नोटिफिकेशन मुताबिक आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।

Source: amar ujjala

10वीं वे 12वीं पास उम्मीदवारों के लिए ओएसएसएससी ग्रुप सी में नौरकरी पाने का संदर मौका ,ओडिशा सरकार ने विभिन्न विभागों में फील्ड सर्वेयर, सहायक राजस्व निरीक्षक, अमीन, वन रक्षक और आबकारी सिपाही की कुल 2841 रिक्तियों के लिए आवेदन आमंत्रित किया। ओडिसा अधीनस्थ कर्मचारी चयन आयोग (ओएसएसएससी) की जारी की नोटिफिकेशन के मुताबिक आवेदन प्रक्रिया 1 अक्टूबर 2021 से शुरू हो चुकी है, योग्य और इच्छुक उम्मीदवार 28 अक्टूबर 2021 से पहले आवेदन कर सकते है । उम्मीदवार ओएसएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट osssc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते है। यदि आप प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं और विशेषज्ञ मार्गदर्शन की तलाश कर रहे हैं, तो आप हमारे करंट अफेयर्स को सब्सक्राइब करे FREE Current Affairs Ebook- Download Now
 
Current Affairs Ebook Free PDF: डाउनलोड करें General Knowledge Ebook Free PDF: डाउनलोड करें
 
ओडिसा अधीनस्थ कर्मचारी चयन आयोग (ओएसएसएससी) 2021 : पदों का विवरण
पदों का नाम पदों की संख्या
फील्ड सर्वेयर 529
सहायक राजस्व निरीक्षक 576
अमीन 538
वन रक्षक 806
आबकारी सिपाही 392
 
 फ्री मॉक टेस्ट का प्रयास करें- Click Here
 
ओडिसा अधीनस्थ कर्मचारी चयन आयोग (ओएसएसएससी) 2021 : वेतन प्रतिमाह
पदों का नाम : वेतन
फील्ड सर्वेयर 18000 रूपए
सहायक राजस्व निरीक्षक 19000 रूपए
अमीन 18000 रूपए
वन रक्षक 19000 रूपए
आबकारी सिपाही 18000 रूपए
 
 
ओडिसा अधीनस्थ कर्मचारी चयन आयोग (ओएसएसएससी) 2021 : महत्पूर्ण तिथि
ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि 1 अक्टूबर 2021
ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तिथि 28 अक्टूबर 2021
 
एनसीसी 51 कोर्स भर्ती Uttarakhand Teacher Recruitment
HSSC SI परिणाम 2021 (आउट) UP NHM Recruitment 2021
 

ओडिसा अधीनस्थ कर्मचारी चयन आयोग (ओएसएसएससी) 2021 : एजुकेशनल क्वालिफिकेशन
सांख्यिकीय फील्ड सर्वेयर और सहायक राजस्व निरीक्षक के लिए 12वीं पास होना जरूरी है, जबकि आबकारी कांस्टेबल के लिए 10वीं पास उम्मीदवार ही आवेदन कर सकते हैं
 
ओडिसा अधीनस्थ कर्मचारी चयन आयोग (ओएसएसएससी) 2021 : आयु सीमा
फील्ड सर्वेयर 21 से 32 वर्ष
सहायक राजस्व निरीक्षक 21 से 32 वर्ष
अमीन 21 से 32 वर्ष
वन रक्षक 21 से 32 वर्ष
आबकारी सिपाही 21 से 32 वर्ष
 
 
ओडिसा अधीनस्थ कर्मचारी चयन आयोग (ओएसएसएससी) 2021 : आवेदन शुल्क
सामान्य और ओबीसी वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 100 रूपए है।  जबकि एससी/एसटी वर्ग के लिए कोई शुल्क नहीं है।
 
प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कैसे करें

अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की बेहतर तैयारी के लिए उम्मीदवार सफलता के फ्री कोर्स की सहायता भी ले सकते हैं। सफलता द्वारा इच्छुक उम्मीदवार परीक्षाओं जैसें- SSC GD, UP लेखपाल, NDA & NA, SSC MTS आदि परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं। इसके साथ ही इच्छुक उम्मीदवार सफलता ऐप से जुड़कर मॉक-टेस्ट्स, ई-बुक्स और करेंट-अफेयर्स जैसी सुविधाओं का लाभ मुफ्त में ले सकते हैं।