Uttar Pradesh Primary Teacher Salary 2024: जानें उत्तर प्रदेश में प्राइमरी टीचर को कितना वेतन मिलता है

Safalta Experts Published by: Blog Safalta Updated Sat, 01 Jun 2024 02:39 PM IST

Free Demo Classes

Register here for Free Demo Classes

Please fill the name
Please enter only 10 digit mobile number
Please select course
Please fill the email
Something went wrong!
Download App & Start Learning
Uttar Pradesh Primary Teacher Salary- यूपी में इस समय टीजीटी और पीजीटी शिक्षकों की भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है और अभ्यार्थी 3 जुलाई तक इस भर्ती के लिए अपना ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। यदि आप उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा की तैयारी कर रहे है और एक सरकारी शिक्षक बनने का सपना देख रहे है। तो आपको वेतन और भत्तों के बारे में पता होना चाहिए। प्राइमरी शिक्षकों को सातवें वेतन आयोग के दिशा निर्देशों के बाद अच्छी खासी तनख्वाह मिलती है। उत्तर प्रदेश में वेतन संरचना सभी राज्य सरकारी कर्मचारियों के समान है।

Source: Safalta

इसमें बेसिक पे, ग्रेड पे, महंगाई भत्ता, हाउस रेंट अलाउंस और सिटी कंपेंशन शामिल होता है। तो आइए जानते है कि प्राइमरी टीचर को कितनी सैलरी मिलती है। 
 यदि आप प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं और विशेषज्ञ मार्गदर्शन की तलाश कर रहे हैं, तो आप हमारे जनरल अवेयरनेस ई बुक डाउनलोड कर सकते हैं  FREE GK EBook- Download Now.
 
UP History PDF EBook Uttar Pradesh General Knowledge Geography- Free E-Book
 
प्राइमरी टीचर सैलरी स्केल : यह बेसिक पे और ग्रेड पे स्केल पर निर्भर है। महंगाई भत्ता और हाउस रेंट अलाउंस एक साथ बेसिक पे ग्रेड पे का प्रतिशत है।

Uttar Pradesh Primary Teacher Salary

प्राथमिक अध्यापक का वेतन : यह सहायक शिक्षक मुख्य रूप से कक्षा पांचवीं तक के छात्रों को पढ़ाता है। पूरी जानकारी नीचे दी गई है, जिसमें यूपी सहायक शिक्षक की वेतन जानकारी शामिल है
प्राथमिक (कक्षा 1 से 5 तक) के सहायक अध्यापकों का वेतन (सातवें वेतनमान से)
 
बेसिक टीचर सैलरी (Basic Pay) ₹ 35,400
महंगाई भत्ता (Dearness Allowance) जुलाई 2024 के अनुसार मूल वेतन का 17%
आवास भत्ता (House Rent Allowance) 1340 अथवा 2024 अथवा 4040
NPS (New Pension Scheme) वेतन का 10%
GIS (Group Insurance Scheme) ₹ 87
  

UPTET Previous Year Solved Papers-Download Free

UPTET Child Development and Pedagogy Free E Book- Download Now
UPTET Free Hindi E Book- Download Now

 
सकल वेतन (Gross Salary) = मूल वेतन + महंगाई भत्ता + आवास भत्ता
= 35,400 + 6,018 + 1,340
= ₹42,758
देय वेतन (Salary In Hand) = सकल वेतन – कटौती (NPS+GIS)
= 42,758 – (4,276+87)
= ₹38,395
उच्च प्राथमिक (कक्षा 6 से 8 तक) के सहायक अध्यापकों का वेतन सातवें वेतनमान से
 
बेसिक टीचर सैलरी (Basic Pay) ₹ 44,900
महंगाई भत्ता (Dearness Allowance) जुलाई 2024 के अनुसार मूल वेतन का 17%
आवास भत्ता (House Rent Allowance) 1840 अथवा 2760 अथवा 5400
NPS (New Pension Scheme) वेतन का 10%
GIS (Group Insurance Scheme) ₹ 87

सकल वेतन (Gross Salary) = मूल वेतन + महंगाई भत्ता + आवास भत्ता
= 44,900 + 7,633 + 1,840
= ₹54,373
देय वेतन (Salary In Hand) = सकल वेतन – कटौती (NPS+GIS)
= 54,373 – (5434 + 87)
= ₹48,852
शहर का मुआवजा भत्ता शहरों में भिन्न होता है और बड़े शहरों और कस्बों में उच्च भत्ता होता है। Uttar Pradesh  में, अधिकांश राज्यों की तरह, इन दोनों भत्तों को आमतौर पर केंद्र सरकार के बराबर रखा जाता है और इन्हें तब और संशोधित किया जाता है, जब केंद्र सरकार भत्ता में संशोधन करती है।
CLICK HERE- प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए मॉक टेस्ट का अभ्यास करें

अब अपने एग्जाम के लिए करें पक्की तैयारी 
अगर आप NDA/NA, Airforce, SSC, Army, BSF, Navy, Railway, State Bank Clerk, IBPS Clerk जैसे किसी भी एग्जाम की पक्की तैयारी करना चाहते हैं तो अभी सफलता के जरिए चलाए जा रहे फ्री कोर्स का लाभ पाने के लिए अभ्यर्थी गूगल प्ले स्टोर पर जाकर Safalta-app डाउनलोड कर सकते हैं।
यदि आप अन्य सरकारी नौकरी के लिए पात्रता मापदंड के बारे में विवरण प्राप्त करना चाहते हैं, तो आप Safalta के इन लेखों पर को पढ़  सकते हैं।
UPSC Eligibility Criteria SSC CPO Eligibility Criteria Delhi Police SI Eligibility Criteria 
 एसएससी सीजीएल पात्रता मानदंड
SEBI ग्रेड ए परीक्षा पैटर्न 2021 Uttar Pradesh Primary Teacher Salary 2024 RBI Grade B Eligibility Criteria CLAT परीक्षा के लिेए पात्रता मापदंड

यूपी में जूनियर टीचर की सैलरी कितनी है?

यूपी में प्राइमरी टीचर को ₹4600 के ग्रेड पर के महीने का वेतन 44 हजार के करीब दिया जाता है.

मैं यूपी में सरकारी शिक्षक कैसे बन सकता हूं?

उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनतम 50% अंकों के साथ स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। उम्मीदवार की आयु 18-35 वर्ष के बीच होनी चाहिए। उसके बाद छात्र को यूपी में यूपी टेट परीक्षा नहीं तो सीटेट परीक्षा देकर सर्टिफिकेट हासिल करना होगा जिसके बाद अभ्यर्थी विभिन्न सरकारी शिक्षक भर्ती में आवेदन करने के पात्र होगा।

क्या यूपी में सीटीईटी मान्य है?

यूपी में होने वाली सरकारी शिक्षक भर्ती या प्राइवेट शिक्षक भर्ती में सी टेट सर्टिफिकेट रखने वाले सभी अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। 

यूपी टेट परीक्षा कब होती है?

यूपी में बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा हर साल यूपी टेट परीक्षा का आयोजन करवाया जाता है।

Free Demo Classes

Register here for Free Demo Classes

Trending Courses

Professional Certification Programme in Digital Marketing (Batch-11)
Professional Certification Programme in Digital Marketing (Batch-11)

Now at just ₹ 49999 ₹ 9999950% off

Advanced Certification in Digital Marketing Online Programme (Batch-29)
Advanced Certification in Digital Marketing Online Programme (Batch-29)

Now at just ₹ 24999 ₹ 3599931% off

Advanced Certification in Digital Marketing Classroom Programme (Batch-3)
Advanced Certification in Digital Marketing Classroom Programme (Batch-3)

Now at just ₹ 29999 ₹ 9999970% off

Basic Digital Marketing Course (Batch-24): 50 Hours Live+ Recorded Classes!
Basic Digital Marketing Course (Batch-24): 50 Hours Live+ Recorded Classes!

Now at just ₹ 1499 ₹ 999985% off