CTET Exam Question 2021: क्या आप जानते हैं सीटेट परीक्षा में किस तरह के प्रश्न पूछे जा रहे हैं, देखे यहां

Safalta Experts Published by: Nikesh Kumar Updated Mon, 20 Dec 2021 09:25 PM IST

Source: Safalta

CTET Exam Question 2021:- जैसा कि आप लोग जानते हैं सीटेट परीक्षा 16 दिसंबर से शुरू हो चुकी है जो 13 जनवरी तक सीबीएसई द्वारा कई पालियों में आयोजित करवाई जाएगी। सीटेट परीक्षा में पूरे देश से लाखों अभ्यार्थी शामिल हो रहे हैं, कई छात्र ऐसे हैं जो परीक्षा दे चुके हैं और आने वाले दिनों में बहुत से छात्र अपनी परीक्षा तिथि पर सीटेट परीक्षा देंगे। इस लेख में हम आप को बच्चों द्वारा दिए गए फीडबैक के अनुसार बालविकास  विषय के प्रश्न जो इस परीक्षा में पूछे जा रहे हैं और यह प्रश्न आपकी परीक्षा में भी पूछे जा सकते हैं, हम आपके साथ साझा करने जा रहे हैं। अगर आप भी इस पात्रता परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं और इसमें सफल होकर शिक्षक बनने के अपने सपने को साकार करना चाहते हैं, तो आपको तुरंत इसकी बेहतर तैयारी के लिए सफलता द्वारा चलाए जा रहे FREE CTET Paper 1 Ebook - Download NOW  से जुड़ जाना चाहिए। 
Current Affairs Ebook Free PDF: डाउनलोड करे General Knowledge Ebook Free PDF: डाउनलोड करें
 

CTET 2021 , 20 DECEMBER  EXAM में आये हुए बालविकास के संभावित प्रश्न

Q.1 निम्नलिखित में से कौन एक संज्ञानात्मक स्कीमा का उदाहरण है?
(a) रंग से छाँटना
(b) खड़खड़ाहट करना
(c) किसी वस्तु को देखना
(d) शामक को चूसना
 

Q.2 पियाजेट के अनुसार, पहले ज्ञानेन्द्रिय उप-चरण के दौरान शिशुओं का व्यवहार होता है?
(a) कर्मकर्ता
(b कु- अनुकूलित
(c) अपरिवर्तनीय
(d) प्रबलित

Q.3 पियाजे के अनुसार, मौजूदा योजनाओं में नई जानकारी को शामिल करने को कहा जाता है
 

(a) संक्रियात्मक चिंतन
(b) सतुलन
(c) समायोजन
(d) अनुकूलन

Q.4 "प्रतिभाशाली बालकों को सामान्य रूप से विभिन्न कक्षा में अध्ययन करना चाहिए।" यह किसका कथन है ?
(a) को को
(b) टर्मन
(c) स्किन्न
(d)  हरिमन

Read Daily Current Affairs- Click Here

Q.05 निम्नलिखित में से विशिष्ट बालकों के शिक्षा के अंतर्गत आने वाले बात क्या है?
(a) एक वर्ष में दो कक्षोन्नति
(b) पाठ्य सहगामी क्रियाओं का आयोजन
(c)  विशेष व विस्तृत पाठ्यक्रम
(d)  शिक्षक का व्यक्तिगत ध्यान

CTET फ्री मॉक: अभी अटेम्प्ट करें 

Q.06 इनमें से कौन सी विशेषता प्रतिभाशाली बच्चों की नहीं है?
(a) आत्मक्षमता
(b) उच्चतर श्रेणी की मानसिक प्रक्रियाएं
(c) निस ओसतीय मानसिक प्रक्रियाएं
(d)अंतर्दृष्टिपूर्वक समस्याओं का समाधान करना

Q.07 बच्चों को समूह कार्य देना एक प्रभावी शिक्षण रणनीति है, क्योंकि
(a) छोटे समूह में कुछ बच्चों को दूसरे बच्चों पर हावी होने की अनुमति होती है
(b) सीखने की प्रक्रिया में बच्चे एक दूसरे से सीखते हैं और परस्पर सहायता भी करते हैं
(c)  बच्चे अपना काम जल्दी करने में समर्थ होते हैं
(d) इससे शिक्षक का काम कम हो जाता है

CTET CBSE ने जारी किया मॉक टेस्ट का लिंक

Q.08 समावेशी शिक्षा मानती है कि हमें….को…..के अनुरूप बदलना है।
(a) व्यवस्था / बच्चे
(b) बच्चे / परिवेश
(c) परिवेश / परिवार
(d) बच्चे / व्यवस्था

Q.09 व्यवहार का 'करना' पक्ष में आता है।
(a) सीखने के गतिक क्षेत्र
(b) सीखने के मनोवैज्ञानिक क्षेत्र
(c) सीखने के संज्ञानात्मक क्षेत्र
(d) सीखने के भावात्मक क्षेत्र
 

Q.10 जब बच्चे एक अवधारणा को सीखते हैं और उसका प्रयोग करते हैं, तो अभ्यास उनके द्वारा की जाने वाली त्रुटियों को कम करने में मदद करता है। यह विचार के द्वारा दिया गया।
(a) ई. एल. थॉर्नडाइक
(b) जीन पियाजे
(c) जे.बी. वॉटसन
 (d) लेव वाइगोत्सकी

Q.11 बच्चा किस प्रकार सीखता है?
(a) पुस्तकें पढ़कर
(b) परिचर्या द्वारा
(c) प्रश्न पूछकर
(d) कई प्रकार से

CTET परीक्षा में पूछे जा सकते हैं ये महत्वपूर्ण सवाल

Q.12 व्यवहार का 'करना' पक्ष में आता है।
(a) सीखने के गतिक क्षेत्र
(b) सीखने के मनोवैज्ञानिक क्षेत्र
(c) सीखने के संज्ञानात्मक क्षेत्र
(d) सीखने के भावात्मक क्षेत्र

Q.13 अलग-अलग सोच वाले पैटर्न उन बच्चों की पहचान करते हैं, जो
(a) प्रत्यास्थी हैं
(b) विकलांग हैं
(c) डिस्लेक्सिक हैं
(d) सृजनात्मक हैं

Q.14 प्रतिभाशाली शिक्षार्थी (को) -
(a) अधिगम-निर्योग्य नहीं कर सकते
(b) ऐसे सहयोग की आवश्यकता होती है जो सामान्यतः विद्यालयों द्वारा उपलब्ध नहीं कराये जाते
(c) शिक्षक के बिना अपने अध्ययन को व्यवस्थति कर लेते हैं
(d) अन्य शिक्षार्थियों के लिए अच्छे मॉडल बन सकते हैं।

Q.15 एकाधिक बुद्धिमानी का सिद्धांत कहता है कि
(a) बुद्धि कई प्रकार की हो सकती है
(b) पेपर पेंसिल परीक्षण सहायक नहीं है
(c) प्रभावी अध्यापन के द्वारा बुद्धि बढ़ाई जा सकती है
(d) बुद्धि तेजी से बढ़ाई जा सकती है

UPTET Exam 2021 कर लीजिए इस तरह के प्रश्नों की तैयारी

Q.16 बच्चे को छोड़कर अन्य सभी के द्वारा लिंग भूमिकाएँ ग्रहण करते हैं।
(a) समाजीकरण
(b) संस्कृति
(c) ट्यूशन
(d) मीडिया

Q.17 मानकीकृत परीक्षणों की आलोचनाओं में से एक यह है कि
(a) उनकी भाषा को समझना मुश्किल है
(b) परीक्षण बड़ी आबादी पर लागू नहीं किए जा सकते हैं
(c) वे बच्चे की क्षमता की स्पष्ट तस्वीर नहीं देते हैं,
(d) वे मुख्य रूप से मुख्यधारा की संस्कृति का प्रतिनिधित्व करते हैं और इसलिए पक्षपाती है

अब अपने एग्जाम के लिए करें पक्की तैयारी
अगर आप भी यूपी में प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्तर के शिक्षक बनने के लिए आयोजित की जाने वाली टीईटी की घर बैठे बेहतर तैयारी करना चाहते हैं तो  आप सभी सफलता के जरिए चलाए जा रहे फ्री कोर्स का लाभ पाने के लिए गूगल प्ले स्टोर पर जाकर Safalta app डाउनलोड कर सकते हैं।